Mohsin Khan Indian Cricketer Bio – भाई के कहने पर क्रिकेट किया शुरू और आज है IPL क्रिकेट का सितारा

Mohsin Khan Indian Cricketer एक उभरता हुआ सितारा है। वो मध्यम गेंदबाज एवं विस्फोटक बल्लेबाज है। भारतीय क्रिकेट मे आल राउंडर की कमी रही है, ऐसे मे इस खिलाड़ी का बेहतर प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट को बहुत फायदा दिला सकती है। 

Mohsin Khan Indian Cricketer का जन्म एवं परिवार

Mohsin Khan Indian Cricketer का जन्म 15 जुलाई 1998 को संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश इंडिया मे हुआ। इनके पिता का नाम मुल्तान खान है। इनके पिता उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग मे सब इसपेक्टर के पद पर आसीन है मोहसिन बाए हाथ के बल्लेबाज और बाए हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज है। इनके दो भाई है।

इनके भाई का नाम का नाम आजम खान और इमरान खान है। इनके भाई आजम खान और इमरान खान मुंबई मे नोकरी करते है। इनकी एक बहन है जो कि अभी अविवाहित है। मोहसिन इस समय 23 साल के है। इनकी हाइट 5 फुट 4 इंच है इनका वजन 71 किलो है इनके बॉलिंग की गति 135 से 140 घंटे की रफ्तार तक रहती है। इनके कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी है।इनका धर्म इस्लाम है इनकी रासटीयता भारतीय है।

देखिए भारतीय खूबसूरत महिला खिलाड़ियों को जिनके सामने हेरोइन भी फेल है

मोहसिन की प्रारम्भिक शिक्षा

Mohsin Khan Indian Cricketer  ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के ही निजी स्कूलों से की है। इसके बाद की कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने केजीके कॉलेज मुरादाबाद से पूरी की है।             

Mohsin Khan Indian Cricketer का आईपीएल मे प्रथम प्रवेश

मोहसिन को सर्वप्रथम आईपीएल मे मुंबई ने साल 2018 मे खरीदा। सैय्यद मुस्ताक अली ट्राफी मे उनके खेल की प्रतिभा को देखकर मुंबई इंडियंस ने उन्हे आईपीएल मे लिया था।  

वर्तमान समय मे आईपीएल टीम

Mohsin Khan Indian Cricketer

मोहसिन वर्तमान समय मे आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जाइन्टस का हिस्सा है। आईपीएल की नीलामी मे उन्हे लखनऊ ने उन्हे साल 2022 मे 20 लाख रुपए मे खरीदा है। मोहसिन ने साल 2022 के आईपीएल मे लखनऊ सुपर जाईंटस की और से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी करके 8 मैच मे 13 विकेट प्राप्त किए ।

आप पढ़ रहे है – Mohsin Khan Indian Cricketer के लाइफ के बारे मे। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे मे और अधिक जानने के लिए यह भी पढ़े:- #1. सूर्यकुमार यादव  #2. दिनेश कार्तिक  #3. हार्दिक हिमांशु पांड्या (उपनाम- हैरी) #4. सचिन तेंदुलकर #5. माही-महेंद्र सिंह धोनी #6. इशांत शर्मा #7. उमेश यादव  #8. भुवनेश्वर कुमार #9. जसप्रीत बुमराह  #10. राहुल द्रविड़

Mohsin Khan Indian Cricketer के आइडियल

Mohsin Khan Indian Cricketer दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को अपना आइडियल मानते है। वो बताते है कि जबसे वो क्रिकेट मे आए, तबसे उन्हे जाहीर खान की गेंदबाजी ने बहुत प्रभावित किया, और वो उनकी जैसी गेंदबाजी करने की कोशिस करते रहे, और धीरे धीरे वो मेरे आइडियल बन गए।

Mohsin Khan Indian Cricketer का कॅरिअर

खान ने अपने कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी से ही शिक्षा लेकर क्रिकेट की शुरुआत की। खान को उनके कोच के पास क्रिकेट सिखाने के लिए उनके भाई इमरान ही ले गए थे। इमरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके थे। खान के कोच बद्ररुद्दीन ने उनको 135 से ऊपर गेंद फेकने की शिक्षा दी और कहा, इससे उन्हे मैच मे चुना जा सकता है।

Mohsin Khan Indian Cricketer career

Mohsin Khan Indian Cricketer की ट्रेनिंग मे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनकी मदद भी की है। साल 2020 मे जब यह लाक डाउन लगा तो खान अपने घर मे ही थे तब शमी ने उन्हे अमरोहा मे उनके घर के ग्राउण्ड पर ही उनको क्रिकेट की मूल शिक्षा दी और अपने ग्राउण्ड पर ही खेलने को कहा।            

इनके क्रिकेट की शुरुआत 10 जनवरी 2018 को सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी के टी 20 से इन्होंने डैब्यू किया। इन्होंने उस मैच मे 1 विकेट भी लिया। 7 फरवरी साल 2018 को इन्होंने विजय हजारे ट्राफी मे लिस्ट A कॅरिअर की शुरुआत की। 27 जनवरी 2020 को इन्होंने उत्तरप्रदेश की रणजी ट्राफी मे महारास्ट के खिलाफ खेलकर प्रथम श्रेणी मे पर्दापर्ण किया। इन्होंने अब तक लिस्ट “ए” मे 17 मैच मे 26 विकेट लिए है। इन्होंने 10 जनवरी 2018 को मध्य प्रदेश के विरुद्द अपना टी 20 कॅरिअर शुरू किया इस मे उन्होंने 27 मैच खेलकर 33 विकेट लिए है। 

Mohsin khan Indian cricketer की नेटवार्थ इस समय लगभग 1 मिलियन डॉलर है।

Conclusion 

Mohsin Khan Indian Cricketer हमारे सामने एक अच्छा उदाहरण है कि इंसान अगर दिल से मेहनत करे, तो कामयाबी उससे ज्यादा दूर नहीं रह सकती है। आज हमारी इंडिया टीम को मोहसिन जैसे आल राउंडर की बहुत ही जरूरत है। क्योंकि एक दिवसीय और आज सबसे ज्यादा चलन मे 20-20 प्रीतियोगिता चल रही है, उसमे शत प्रतिशत जीत की भूमिका मोहसिन जैसे खिलाड़ी ही दिला सकते है। अभी हाल मे ही हुई, टी 20 वर्ल्ड कप 2022 मे इंग्लैंड ने जिस तरह से खेल का प्रदर्सन करके उसे जीता है। उसकी ताकत उस टीम मे सेंम करन, बेन स्ट्रोक्स, मोईन अली जैसे आलराउंडर ही है, जो कि किसी भी मोड पर मैच को अपनी तरफ कर सकते है।

यह भी पढ़ें – रोहित शर्मा के बारे मे

भारत मे केवल हार्दिक पंड्या ही एकमात्र ऑल राउंडर है, जो की भारतीय टीम की नजर से काफी नहीं है, ऐसे मे मोहसिन जैसे खिलाड़ी पर बी सी सी आई अपनी निगाहे कर्म करेगा, तो इससे भारतीय टीम को तो फायदा होगा ही, उसके साथ साथ मोहसिन जैसे खिलाड़ी को भी मौका मिलेगा। कि वो अपने बेहतरीन खेल से इंडिया टीम को हर मैच मे जिताए, और भारत की क्रिकेट टीम का हर देश मे नाम हो।

Mohsin Khan Indian Cricketer

मोहसिन की ताकत उनकी 135 से 140 की स्पीड से गेंदबाजी करना, और टीम को जरूरत पढ़ने पर विस्फोटक पारी खेलना। यदि मोहसिन को इंडिया टीम मे जगह मिलती है, तो उसके जैसे खिलाड़ी जो कि क्रिकेट को पूरी शिद्दत से खेलते है, तो उनके सपनों को भी नए पंख लग जायेगे।

हमारी उम्मीद आपके साथ

हम आशा करते है, कि आपको यह लेख अवश्य ही बहुत पसंद आएगा। क्योंकि यह लेख हम और आप जैसे सामान्य आदमी की ही कहानी है। जो कि अपनी प्रतिभा को कामयाब होते हुए देखना चाहते है, और जैसा कि हर क्रिकेटर का यही सपना होता है। कि वो भारत के लिए मैच खेले, हमने यही सब इस लेख के माध्यम से आपके सामने पेश किया है।

हम आपसे उम्मीद भी यही करते है, अगर आपको यह लेख पसंद आए। तो कृपया करके उसे अपने पास ही ना रखे। बल्कि इसे अपने दोस्तों परिवार रिस्तेदारो और अपने फेस बुक पर इसे शेयर करे। अगर इस लेख मे आपको कई त्रुटि लगी हो, तो निसंकोच ही हमे कमेन्ट बॉक्स मे जाकर बताए।

अगर कुछ सुझाव आप हमे देना चाहते है, तो भी हमे अवश्य बताए हमे आपके कमेन्ट का इंतजार रहेगा। क्रिकेट की तमाम रोचक जानकारी के लिए अवश्य पढ़ते रहिए cricketwisdom.in

Leave a Comment