KL Rahul Wedding केएल राहुल और अथिया शेट्टी(KL Rahul And Athiya Sheethy) की शादी में टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स शामिल हुए। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध रहे हैं। इस कपल ने अभी तक अपनी शादी की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की है। लेकिन इन दोनों की शादी से कई फोटोज वायरल हो रही हैं। राहुल और अथिया की शादी में कुछ क्रिकेटर्स भी पहुंचे, जिनकी तस्वीरें भी अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। राहुल के क्रिकेटर दोस्त ईशांत शर्मा और वरुण एरोन मौजूद थे, इन खिलाड़ियों की कुछ फोटोज भी हाल ही में सामने आई हैं।
राहुल की शादी में शामिल ईशांत और वरुण
केएल राहुल की शादी में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और वरुण एरोन भी पहुंचे। इन दोनों खिलाड़ियों की कुछ फोटोज सामने आई हैं। ये खिलाड़ी अपने परिवार के सदस्यों के साथ राहुल और अथिया की शादी में शामिल होते हुए नजर आए। कार में बैठे हुए ईशांत और वरुण की अलग-अलग फोटोज सामने आई हैं। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे मैच की सीरीज के कारण कई क्रिकेटर राहुल की शादी में शामिल नहीं हो पाए हैं।

KL Rahul Wedding मे फोटोज शेयर करने की मनाही
वहीं दूसरी तरफ दुल्हन के साथ कृष्णा श्रॉफ और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर और डायना पेंटी मौजूद थे। टीम इंडिया के कई सितारे न्यूजीलैंड के विरुद्द मैच होने की वजह से शादी में नहीं पहुंच पाए थे। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को कोई भी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की इजाजत नहीं थी। इस मौके पर अजय देवगन ने सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना शेट्टी (Mana Sethi) को सोशल मीडिया पर बेटी की शादी की बधाई दी है।
अगर आप कुकिंग मे रुचि रखते हैं तो हिन्दी मे पढ़ने के लिए क्लिक करें :

अथिया और के एल राहुल की तस्वीर शेयर करते हुए अजय ने कहा, ”मेरे दोस्त सुनील शेट्टी और माना शेट्टी को इनकी बेटी अथिया शेट्टी की राहुल संग शादी पर ढेरो बधाइयां। मैं इस यंग कपल को मैरिड लाइफ के लिए विश करता हूं। अन्ना तुम्हें इस शुभ अवसर पर मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं।”
बॉलीवुड डेब्यू 2015 में किया था
अथिया को केएल राहुल के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में भी स्पॉट किया गया था। अथिया 2015 में फिल्म ‘हीरो’ में पहली बार नजर आईं थी। इनको फिल्म ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में भी देखा गया था। रविवार की रात संगीत समारोह मे कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुई थी।

संगीत समारोह में घर वालों ने पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ जैसे कई अन्य सॉन्ग में डांस किया। इसे दूर से ही सुना गया। साथ ही, रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील की पत्नी माना शेट्टी और अथिया के भाई अहान शेट्टी ने भी स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी। केएल राहुल और अथिया (KL Rahul And Athiya) पिछले कुछ समय से डेटिंग कर रहे हैं अथिया को टीम इंडिया ( Teem India) के कुछ दौरों पर क्रिकेटर के साथ स्पॉट भी किया जा चुका है।