Javagal Srinath जब भारतीय Strong स्पीड स्टार ने छोड़ा साथ पत्नी का, थामा हाथ 1पत्रकार का, अब लेता है फैसला खिलाड़ियों पर

Javagal Srinath :  90 के दशक में टीम इंडिया (Team India) को सही मायने में एक तेज गेंदबाज मिला था ये गेंदबाज उस दौर में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता था,  और शायद इसी वजह से इस तेज गेंदबाज को भारत (Bharat) का पहला स्पीड स्टार (Speed Star) भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें:Rishabh Pant Update ऋषभ पंत Strong मेहनत कर रहे वापसी के लिए, फिजियों सेशन सुबह करीब 5.30 AM, उनका कहना जीवन मेरा क्रिकेट के लिए है।  

Javagal Srinath की इंडियन टीम मे शुरुआत

Javagal Srinath
Javagal Srinath

कपिल देव (Kapil Dev) जब अपने करियर के अंतिम चरण पर थे तब इस गेंदबाज ने धीरे-धीरे टीम में उनकी जगह लेनी शुरू की और कुछ सालों में ही वह भारतीय पेस अटैक की अगुआई करने लग गया। कर्नाटक (Karnaatak) का होने की वजह से इस गेंदबाज को लोग मैसूर एक्सप्रेस (Masoor Express) भी कहते थे इस गेंदबाज का नाम जवागल श्रीनाथ (Javagal Sri Nath) था, श्रीनाथ (Sri Nath) का करियर बहुत लंबा नहीं रहा वो 12 साल ही भारत (Bharat) की तरफ से खेले।

Javagal Srinath  की शादी

Javagal Srinath
Javagal Srinath

जवागल श्रीनाथ का क्रिकेट करियर जितना शानदार रहा उसके बिल्कुल विपरीत उनकी निजी जिंदगी  उतार-चढ़ाव भरी रही श्रीनाथ ने साल 1999 के विश्व कप के बाद ज्योत्सना से शादी की थी, लेकिन उनकी अंदरूनी कलह के कारण दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और कुछ साल के बाद ही दोनों ने आपसी रजामंदी करके तलाक ले लिया। फिर कुछ समय बाद श्रीनाथ ने पत्रकार माधवी पत्रावली का हाथ थामा और दोनों ने साल 2007 में शादी कर ली थी, गांगुली (Ganguli) के कहने पर विश्व कप (Vishwa Cup) के लिए लौटे थे।

Javagal Srinath  का इन्टर नैशनल मैच से सन्यास

श्रीनाथ ने अपनी तरफ से साल 2002 में ही संन्यास की घोषणा कर दी थी लेकिन, कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें मनाया था और कहा था कि श्रीनाथ 2003 का विश्व कप खेलें, श्रीनाथ ने विश्व कप में 23.06 की औसत से 16 विकेट हासिल किए थे। ये उनका आखिरी टूर्नामेंट था इसके बाद वो दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं लौटे, साल 2007 में दूसरी शादी करने से एक साल पहले ही श्रीनाथ मैच रैफरी बन गए थे और आज भी वो इस भूमिका को अच्छे से निभा रहे हैं।

Javagal Srinath
Javagal Srinath

यह भी देखें: क्रिकेट लाइव के साथ अगर आप कुछ चटपटा व्यंजन बनाना सीखना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे।

Javagal Srinath  का इन्टर नैशनल कॅरीयर

श्रीनाथ ने 229 वनडे मैच में कुल 315 विकेट लिए है वो 300 से अधिक वनडे विकेट लेने वाले भारत (Bharat) के इकलौते तेज गेंदबाज हैं, उन्होंने भारत (Bharat) के लिए 67 टेस्ट मैच भी खेले और इसमें 236 विकेट प्राप्त किए है। श्रीनाथ ने कुल 4 वनडे वर्ल्ड कप खेले थे 1992, 1996, 1999 और 2003 में खेले विश्व कप में श्रीनाथ के नाम पर 44 विकेट दर्ज हैं बाद में जहीर खान ने भी विश्व कप में इतने विकेट लिए थे।

1 thought on “Javagal Srinath जब भारतीय Strong स्पीड स्टार ने छोड़ा साथ पत्नी का, थामा हाथ 1पत्रकार का, अब लेता है फैसला खिलाड़ियों पर”

Leave a Comment