IVPL 2024: वीवीआईपी उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ वॉरियर्स को 16 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, पवन नेगी और रजत भाटिया की शानदार पारी।  

IVPL 2024: इस मैच में पहले खेलते हुए वीवीआईपी उत्तर प्रदेश की टीम (VVIP UP Team) ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन का स्कोर बनाया। पवन नेगी (Pawan Negi) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और अंत में रजत भाटिया (Rajat Bhatia) की कमाल की बल्लेबाजी से टीम ने 180 रन का आंकड़ा पार किया। भाटिया ने 23 गेंद पर 37 रन की पारी खेली। वहीं छत्तीसगढ़ के लिए गुरकीरत मान और कलीम खान (Gurkeerat Mann and Kaleem Khan for Chhattisgarh) ने 3–3 विकेट झटके।

IVPL 2024: पवन नेगी की शानदार फॉर्म

IVPL 2024: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (Indian Veteran Premier League) के पहले सीजन में पवन नेगी बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स (Chhattisgarh Warriors) के विरुद्द 54 गेंद पर 83 रन की बेमिसाल पारी खेलकर न सिर्फ वीवीआईपी उत्तर प्रदेश (VVIP Uttar Pradesh) को जीत दिलाई, बल्कि सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया है। यूपी ने यह मैच 16 रन से जीता। सीजन का यह 12वां मैच था।

यह भी देखें: BCCI Annual Contract की लिस्ट हुई जारी, ईशान किशन और श्रेयस पर गिरी गाज, Genius यशस्वी को 1 और बड़ा इनाम मिला

IVPL 2024: छत्तीसगढ़ वॉरियर्स 16 रन से मैच हारा

184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने खूब लड़ाई की और अंतिम ओवर में उसे जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। लेकिन आखिरी ओवर में टीम महज 2 ही रन बना पाई और इस तरह से उन्होंने 16 रन से यह मुकाबला गंवा दिया। छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाई।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग मे रुचि रखने वाले लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे

IVPL 2024: पवन नेगी बनें “प्लेयर ऑफ द मैच”

IVPL 2024:
IVPL 2024:

उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से मोनू कुमार स्टार परफॉर्मर (Monu kumar Star Performer) रहे। सी एंपोफू (C Ampofu) ने भी तीन सफलताएं हासिल की। पवन नेगी ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The Match) चुना गया।

IVPL 2024: वीवीआईपी उत्तर प्रदेश सेमीफाइनल में पहुंचा  

इस जीत के साथ ही उत्तर प्रदेश की टीम ने अपना सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का कर लिया हैं। अब टीम शनिवार को सीधे सेमीफाइनल मे एक्शन करते हुए नजर आएगी। यूपी की टीम को इससे पहले मुंबई चैंपियंस (Mumbai Champions) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में सहवाग (Sahwag) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।

Leave a Comment