IPL Controversies: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत इस बार 31 मार्च से हो रही है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग हर सीजन मे किसी ना किसी विवाद से घिर ही जाती है। स्पॉट फिक्सिंग के अलावा इसमें अब तक कई तरह के विवाद भी सामने आ चुके हैं। मगर तमाम विवादों के बावजूद आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है।
हर साल विश्व के दिग्गज खिलाड़ी इस लीग मे हिस्सा लेते है और वो अपने बेहतरीन खेल से फैंस का खूब इन्जॉय करते हैं। हालांकि इन सबके वावजूद इस लीग में कई इस प्रकार के ऐसे विवाद भी सामने आए, जिससे इस टूर्नामेंट की जमकर किरकिरी भी हुई है आइए हम जानते है ऐसे ही कुछ विवादों के बारे में…
IPL Controversies: हरभजन का थप्पड़
आईपीएल (IPL) के पहले सीजन में एस श्रीसंत (Sri Sant) और हरभजन (Harbhajan) के बीच हुई कहा-सुनी को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल पाया हो। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के तेज गेंदबाज श्रीसंत को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने मैदान पर ही तमाचा जड़ दिया था। इसके लिए उन्हें 11 मैचों से बैन किया गया था।
साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमों को दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राजस्थान (Rajasthan) के तीन खिलाड़ियों एस श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हान को गिरफ्तार भी किया था। ये दोनों टीमें आईपीएल के 9वें और 10वें सीजन में नहीं खेलीं। इनकी जगह गुजरात लायंस (G L) और पुणे सुपरजायंट्स (PSG) ने 9वें और 10वें सीजन में शिरकत की।
IPL Controversies: शेन वॉर्न की गालियां
साल 2011 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान शेन वॉर्न (Shane Warne) ने आरसीबी (RCB) से मैच हारने के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के अध्यक्ष संजय दीक्षित (Sanjay Dixit) को सरेआम गालियां दी थीं। इसके बाद संजय (Sanjay) ने शेन वॉर्न के खिलाफ एफ आई आर (Fir) भी दर्ज करवाई थी।
IPL Controversies : रेव पार्टी में पकड़े गए खिलाड़ी
साल 2012 के आईपीएल में पुणे वॉरियर्स (PW) के दो खिलाड़ी राहुल शर्मा (Rahul Sharma) और वेन पार्नेल को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गिरफ्तार किया था। दोनों खिलाड़ियों को एक रेव पार्टी से गिरफ्तार किया गया था। आईपीएल के नियम के हिसाब से टूर्नामेंट के समय खिलाड़ियों का ऐसी किसी भी जगह पर जाना पूरी तरह से गैर कानूनी है।
IPL Controversies : पोलार्ड और गेल की बहस
एक मुकाबले के दौरान कीरोन पोलार्ड का क्रिस गेल के साथ कहासुनी हो गई। अंपायर ने बीच बचाव करते हुए पोलार्ड से मुंह बंद रखने को कहा। इसके कुछ समय बाद पोलार्ड ने अपने मुंह पर टेप लगाकर मैदान में प्रवेश किया, जिसे देखकर सभी दर्शक आश्चर्य चकित रह गए।
IPL Controversies : गंभीर से भिड़े थे विराट
साल 2013 में आईपीएल के दौरान आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान गौतम गंभीर (Goutam Gambhir) के बीच मैदान पर जमकर बहस हुई थी। कोहली प्रदीप सांगवान की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़ चुके थे और तीसरा छक्का लगाने जा रहे थे। लेकिन तीसरे छक्के के प्रयास में कोहली मात खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद केकेआर (KKR) के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे।
कोहली जब आउट होने के बाद पवेलियन लौट रहे थे, तभी गौतम गंभीर से उनकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद अंपायर ने दोनों के बीच मामला शांत कराया। इस विवाद के चलते दोनों खिलाड़ियों पर लेवल 1 (भद्दी भाषा का इस्तेमाल और गलत इशारा) का आरोप लगाया गया था।
IPL Controversies : अंपायर से भिड़ गए थे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी (M S Dhoni) को पहली बार किसी मैच के दौरान गुस्से मे देखा गया। आईपीएल के 12 वें सीजन का 25 वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच में जयपुर (Jaipur) के सवाई मान सिंह स्टेडियम (Sawai Maan Singh Stadium) में खेला जा रहा था। चेन्नई (Chennai) को आखिरी तीन गेंदो में आठ रन की दरकार थी।
इस बीच में मिचेल सेंटनर (Mitchell Sentnar) बल्लेबाजी के लिए पहुंचे, जिन्हें पहली गेंद स्टोक्स (Stocks) ने फुलटॉस डाली जिसको अंपायर उल्लास गांधी (Ullas Gandhi) ने नो बॉल करार दिया लेकिन उस मैच में दूसरे मैदानी अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड ने उनके फैसले को बदल दिया। जिसके बाद धोनी (Dhoni) गुस्से को रोक नहीं सके और मैच के बीच में ही मैदान के अंदर गए, जिसे देख सभी को बेहद हैरानी हुई थी।
IPL Controversies : पोलार्ड से भिड़े स्टार्क
आईपीएल साल 2014 में किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के बीच विवाद हो गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मुकाबले के 17वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) पर एक जबर्दस्त बाउंसर फेंक दी। इस बाउंसर से पोलार्ड (Pollard) पूरी तरह से चकमा खा गए। जिसके बाद स्टार्क (Starc) ने पोलार्ड (Pollard) पर कुछ तंज कसा। इसका जवाब उन्होंने तुरंत ही दे दिया।
वहीं जब स्टार्क (Starc) अगली गेंद फेंकने आए तो पोलार्ड (Pollard) क्रीज से हट गए। उसके बावजूद भी उन्होंने गेंद फेंक दी, जिसके बाद पोलार्ड (Pollard) ने भी अपना बल्ला स्टार्क (Starc) की तरफ फेंक दिया। मामले को शांत करने के लिए क्रिस गेल (Cris Gail) को आना पड़ा। पोलार्ड (Pollard) ने इस बात की शिकायत अंपायर से भी की। इस विवाद के चलते पोलार्ड (Pollard) पर उनकी मैच फीस का 75 प्रतिशत और स्टार्क (Starc) पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया।
IPL Controversies : रियान पराग और हर्षल पटेल का विवाद
राजस्थान (Rajasthan) और आरसीबी (RCB) के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) में जब दूसरी बार 26 अप्रैल को भिड़ंत हुई तब रियान पराग (Riyan Parag) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) आमने-सामने हो गए थे। हर्षल पटेल मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए थे।
145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी (RCB) की टीम 19.3 ओवर में 115 रनों पर सिमट गई थी। कुलदीप सेन की गेंद पर हर्षल पटेल का कैच पराग ने लिया। मैच जीतने के बाद ज्यादा जोश में वो हर्षल से भिड़ गए। राजस्थान और आरसीबी के अन्य खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया। मैच खत्म होने के बाद हर्षल ने रियान से हाथ तक नहीं मिलाया था।
यह भी देखें: क्रिकेट के अलावा कुकिंग के शौकीन लोग नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।
IPL Controversies : पंत ने अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाया
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मैच में आखिरी ओवर में दिल्ली (Delhi) को जीत के लिए 36 रन बनाने थे। रोवमन पॉवेल ने ओबेड मैकॉय के ओवर में शुरुआती तीन गेंदों पर तीन छक्के लगा दिए। तीसरी गेंद फुलटॉस थी। पॉवेल (Powel) को लगा कि कमर से ऊंची होने के कारण इसे नो-बॉल दिया जाना चाहिए। पॉवेल ने अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने नो-बॉल नहीं दिया।
इससे डग आउट में बैठे दिल्ली (Delhi) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नाराज हो गए और दोनों बल्लेबाजों को बाहर आने का इशारा किया। इसके बाद उन्होंने सहायक कोच को मैदान के अंदर भेज दिया। अंपायरों ने समझाकर उन्हें वापस भेजा। दिल्ली की टीम 15 रन से मैच हार गई थी।
1 thought on “IPL Controversies : जानिए आईपीएल इतिहास के 10 Big Controversies; जिसमे हरभजन के थप्पड़ से लेकर वॉर्न की गालियों तक शामिल है। ”