IPL TOP 5 Indian Players Who Fail To Hit Century in IPL History।इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत बस शुरू होने वाली है। 31 मार्च से इस लीग की शुरुआत अहमदाबाद (Ahmadabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हो रही है, जिसके लिए सभी 10 टीमों ने अपनी तैयारी कर ली है।
यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि आईपीएल (IPL) में आपने अभी तक कई ऐसे बल्लेबाजों को देखा है, जो कि अपनी प्रतिभा का कमाल दिखाते हुए पूरे लीग में धूम मचाते है और ऐसे खिलाड़ी हर किसी के फेवरेट बन जाते है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम यहाँ पर जानते हैं उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट (Inter National Cricket) में तो बेशक जमकर शतकों की बौछार लगाई हैं, लेकिन आईपीएल (IPL) में उनके खाते में वो अभी तक एक भी शतक नहीं लगा पाए।
IPL में शतक लगाने में प्लाप रहे ये 5 भारतीय खिलाड़ी
1. युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

इस सूची में पहले नंबर पर है टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ओपनर युवराज सिंह,(Yuvraj Singh) जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही ओवर में 6 धमाकेदार छक्के उड़ाने का कमाल किया था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि युवी अभी तक अपने आईपीएल के करियर में एक भी शतक नहीं लगा पाए है। हालांकि, 13 अर्धशतक जरूर उन्होंने लगाए और साल 2008 से लेकर साल 2019 तक आईपीएल में कुल 132 मैच खेलते हुए 2750 रन बनाए।
2. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

इस सूची में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, जिन्होंने लीग की शुरुआत से ही सबसे ज्यादा छक्के लगाने की वजह से पसंद किया जाता है, लेकिन सीएसके टीम में शामिल होने के बाद से लेकर अभी तक धोनी आईपीएल में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 84 रन रहा है।
3. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और आईपीएल के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे गौतम गंभीर का नाम है जिन्होंने आईपीएल में कुल 154 मैच खेलते हुए 4217 रन बनाए हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में शतक लगाने का कारनामा नहीं कर पाए है।
4. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)

लिस्ट में चौथे नंबर पर है टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ का नाम, जिन्होंने आईपीएल में आरसीबी (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से मैच खेले है। आईपीएल (IPL) के पहले छह सीजन तक राहुल ने 89 मैच खेल और पूरे टूर्नामेंट में कुल 11 अर्धशतक जड़े, लेकिन शतक जड़ने में द्रविड़ नाकाम रहे।
5. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

पांचवें और आखिरी नंबर पर है टीम इंडिया (Team India) के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम, जिन्होंने आईपीएल (IPL) में कई मैचों में मैच विनिंग परफॉर्मेंस कर टीम को जीत दिलाई है, लेकिन आईपीएल में शतक लगाने में वह फेल रहे हैं। कार्तिक (Kartik) ने आईपीएल (IPL) में अब तक कुल 20 अर्धशतक जड़े है और कुल 229 मैच खेलते हुए उन्होंने 4376 रन बनाए हैं।