IPL 2024 start date: BCCI ने IPL2024 की शुरुआत मार्च में करने की घोषणा की, आईपीएल का पूरा प्लान जय शाह ने बताया

IPL 2024 start date: बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह आईपीएल (jay shah IPL) को भारत (India) में करवाने के लिए बहुत ही मेहनत कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इसको लेकर बीसीसीआई और सरकार के कुछ मंत्रालयों के बीच बातचीत भी हो चुकी है। चुनाव के दौरान मैचों के लिए सुरक्षाकर्मी मुहैया होने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। आम चुनाव होने की वजह से साल 2009 और साल 2014 में आईपीएल का आयोजन विदेश में करवाना पड़ा था।

IPL 2024 start date: आईपीएल 2024 की शुरुआत मार्च मे

IPL 2024 start date:
IPL 2024 start date:

IPL 2024 start date: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का आयोजन इस वर्ष 22 मार्च से किया जाएगा, जबकि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का दूसरा सीजन फरवरी के अंत से शुरू होगा। सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष आम चुनाव होने वाले हैं और इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस साल आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। चुनाव होने के बावजूद साल 2019 की तरह ही सभी मैच भारत (IND) में ही कराए जाएंगे।

यह भी देखें: Sports Hernia की सर्जरी होगी सूर्य कुमार यादव की, स्पोर्ट्स हर्निया की चोट क्या होती है आइए आसानी से समझते है?

IPL 2024 start date: बीसीसीआई ने चुनाव को लेकर प्लान बनाया

सूत्रों के अनुसार, जिस चरण में आईपीएल की मेजबानी वाले शहरों में लोकसभा चुनाव होगा, उस दौरान वहां के मैच दूसरे स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे। वहीं अगले चरण का चुनाव जिन स्थलों में होगा, उनके मैचों की मेजबानी अन्य स्थलों पर होगी। इस तरह से लेकर बीसीसीआई मैचों को आयोजन करने की योजना बना रहा है।

IPL 2024 start date: चुनाव के दौरान मैचों के लिए सुरक्षाकर्मी मुहैया होने में कोई दिक्कत नहीं आए

IPL 2024 start date:
IPL 2024 start date:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र और बीसीसीआई के सचिव जय शाह आईपीएल को भारत में करने को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर बीसीसीआई और सरकार के कुछ मंत्रालयों के बीच बातचीत भी हो चुकी है। चुनाव के दौरान मैचों के लिए सुरक्षाकर्मी मुहैया होने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इससे पहले, आम चुनाव के कारण 2009 और 2014 में आईपीएल का आयोजन विदेश में कराना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग मे रुचि रखने वाले लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IPL 2024 start date: पहले भी चुनाव के कारण आईपीएल मे फेरबदल हुआ था  

2009 में आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी (IPL Commissioner Lalit Modi) थे और तब पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कराया गया था। वहीं, 2014 में पहले 20 मैचों का आयोजन यूएई के अबू धाबी, दुबई और शारजाह (Abu Dhabi, Dubai and Sharjah of UAE ) में कराए गए थे। वहीं 2 मई को चुनाव होने के बाद बाकी मैचों का आयोजन भारत (India) में किया गया था। लेकिन 2019 में आम चुनाव के साथ ही आईपीएल के सभी मैच देश में आयोजित किए गए थे।

IPL 2024 start date: डब्ल्यूपीएल दो शहरों में खेला जाएगा

डब्ल्यूपीएल (WPL) के दूसरे सत्र का आयोजन इस बार दो शहरों में किया जाएगा। इस बार दिल्ली और बेंगलुरु (Delhi and Bengaluru) में डब्ल्यूपीएल के मैच खेले जाएंगे। पिछले वर्ष डब्ल्यूपीएल के सभी मैच मुंबई (Mumbai) में खेले गए थे, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI) की टीम विजेता बनी थी। डब्ल्यूपीएल में पांच टीमें खेलती हैं, जिनमें दिल्ली कैपिटल्स, रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स (Delhi Capitals, Royal Challengers Bangalore, Gujarat Giants and UP Warriors) अन्य टीमें हैं।

1 thought on “IPL 2024 start date: BCCI ने IPL2024 की शुरुआत मार्च में करने की घोषणा की, आईपीएल का पूरा प्लान जय शाह ने बताया”

Leave a Comment