INDw Vs SLw Odi July2022: हरमप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय वनडे टीम ने 4 जुलाई 2022 को 10 का दम दिखाया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पल्लीकेले मे पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 3 मैच की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 10 विकेट से हराया। भारत की महिला एकदिवसीय टीम की इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 10 विकेट से 9वीं जीत है। उसने श्रीलंका के विरुद्ध पांचवी बार 10 विकेट से जीत हासिल की है। यही नहीं, भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर का यह मुकाबला 146 गेंद बाकी रहते ही जीत लिया। भारत ने इसके साथ ही श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल की। भारत ने पहले वनडे में श्रीलंकाई टीम को 4 विकेट से हराया था।
दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट पर 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 25.4 ओवर में बिना विकेट खोए 174 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम की।वुमन्स वनडे में भारत की ओर से यह 8वीं सबसे बड़ी साझेदारी है। स्मृति मंधाना ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 83 गेंद में नाबाद 94 रन बनाए। शैफाली वर्मा 71 गेंद में 71 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने अपनी टीम की जीत की नींव रखी। 26 साल की रेणुका सिंह ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा। एक फरवरी 1996 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मीं रेणुका ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए।रेणुका सिंह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका। उनके अलावा दीप्ति शर्मा (30 रन पर दो विकेट), मेघना सिंह (43 रन पर दो विकेट) का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।
INDw Vs SLw Odi July2022: श्रीलंका में महिला एकदिवसीय मैचों में भारतीय पेसर्स के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
6/10: ममता माबेन बनाम श्रीलंका, 2004
4/28: रेणुका सिंह बनाम श्रीलंका, 4 जुलाई 2022
4/34: शिखा पांडे बनाम साउथ अफ्रीका, 2017
मेजबान टीम पारी की शुरुआत में ही मुश्किलों में घिर गई। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए शुरुआती तीन विकेट झटककर श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोरा।निचले क्रम की बल्लेबाज अमा कंचना ने 83 गेंद में नाबाद 47 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अनुभवी आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने अंतिम दो गेंद पर दो विकेट चटकाकर श्रीलंका की पारी को समेटा।
हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, ‘हम लंबी साझेदारियों की बात कर रहे थे। हमने बात की कि हमें शत प्रतिशत देने की जरूरत है। साझेदारी शानदार रही। गेंदबाजी विकल्प होना शानदार है।’ भारतीय टीम गुरुवार को होने वाले अंतिम वनडे जीतकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी।