Indian Team: Great भारतीय टीम खराब मौसम के कारण बारबाडोस में फंस गई थी, अब बारबाडोस में थम गया तूफान, भारतीय टीम आज शाम 6 बजे वतन के लिए रवाना होगी

Indian Team: भारतीय टीम (Indian Team) के टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस (Team India Barbados) में ही फंस के रह गई थी। क्योंकि रविवार (Sunday) 30 जून की रात से ही तेज बारिश ने तूफान का रूप ले लिया और उसके बाद बारबाडोस की सरकार ने एयरपोर्ट बंद करते हुए लॉकडाउन (Barbados government closed the airport and imposed lockdown) लगा दिया। और इस वजह से टीम इंडिया के वतन लौटने में देरी हुई। हालांकि अब बारबाडोस में तूफान थम गया है और आज भारतीय टीम देश वापसी के लिए रवाना होगी। (Today the Indian team will leave to return to the country)

Indian Team: बारबाडोस के तूफान मे फंसी टीम इंडिया

Indian Team: भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 7 रन से शिकस्त देकर चौथी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव (The Indian team has the honor of becoming world champion for the fourth time by defeating the South African team by 7 runs in the final match of T20 World Cup 2024) हासिल किया। चैंपियन (Champion) बनने के बाद भारतीय टीम के प्लेयर्स जहां जल्द-से-जल्द ट्रॉफी लेकर भारत पहुंचना चाहते थे, तो वहीं बारबाडोस के तूफान ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरा।

यह भी देखें: Dinesh Karthik RCB Team: IPL 2024 मे रिटायरमेंट के बाद अब Always दिनेश कार्तिक को आरसीबी ने बनाया टीम का बैटिंग कोच और मेंटर, उन्हें दी दो बड़ी जिम्मेदारी

Indian Team: बारबाडोस की सरकार ने लॉकडाउन लगाया

Indian Team:
Indian Team:

बारबाडोस में रविवार की रात को काफी तेज बारिश शुरू हुई, जो सोमवार सुबह तेज तूफान में बदल गई। इस तूफान को देखते हुए बारबाडोस की सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से एयरपोर्ट (Airport) को बंद कर दिया और रात आठ बजे से ही लॉकडाउन (Lock Down) लगा दिया था। इसके बाद हर कोई अपने होटर और घर के अंदर ही रहे।

Indian Team: बारबाडोस में थम गया तूफान

अब मीडिया रिपोर्ट्स ने बारबाडोस के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि बारबाडोस में तूफान थम चुका है और भारतीय टीम आज शाम 6 बजे (बारबाडोस लोकल समय) से दिल्ली (Delhi) के लिए चार्टर से रवाना होगी।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Indian Team: BCCI ने किया टीम इंडिया के लिए विशेष चार्टर का इंतजाम

दरअसल, भारतीय टीम मंगलवार को शाम छह बजे बारबाडोस (लोकल समय) से दिल्ली के लिए चार्टर से रवाना होगी। बीसीसीआई (BCCI) ने विशेष चार्टर से उनके भारत पहुंचने की व्यवस्था की है। यहां अब तूफान थम गया है।  ऐसे में भारतीय समयानुसार टीम इंडिया शाम 7बजे के आस-पास पहुंच जाएगी। फैंस भारतीय टीम का जोरदार स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पहले से काफी बेताब हैं।

Indian Team: बीसीसीआई सचिव जय शाह भी टीम के साथ

इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने कहा था कि रविवार को दोपहर ही उन्हें निकलना था, लेकिन इस चक्रवात के कारण उन्होंने टीम के साथ ही जाने का फैसला लिया। मैं टीम को अकेले छोड़कर नहीं जा सकता था। टीम को दूसरे चार्टर से बाद में जाना था।

Indian Team: बारबाडोस में चक्रवात ने मचाई आफत

यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि बारबाडोस में जिस चक्रवात ने आफत मचाई, उसका नाम बेरिल (The cyclone that wreaked havoc in Barbados was named Beryl) है। इस तूफान में तेज बारिश और तेज हवाएं महसूस की गई। तूफान 150 मील प्रति घंटे (240 किलोमीटर प्रति घंटे) तक की हवाएं चली।

इस तूफान में कई लोगों के घरों की छत तक उड़ गई। इस पर राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि ये बेहद खतरनाक और जानलेवा स्थिति (National Hurricane Center said that this is a very dangerous and life-threatening situation) हैं। इससे पहले कैरेबियाई क्षेत्र में 20 साल पहले ऐसा कोई भयंकर तूफान आया था, जिसका नाम इवान था। (The first such severe storm to hit the Caribbean region was 20 years ago, which was named Ivan)

Leave a Comment