Indian Cricket Team Historical Victories: भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीतें

आज हम आपको बटाएनेगे Indian Cricket Team Historical Victories(भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीतें) इससे पहले आपको यह बात दे की भारत मे क्रिकेट की शुरुआत कब और कैसे हुई ।

क्रिकेट भारत का एक लोकप्रिय खेल है ,अठारवीं शताब्दी की शुरू-शुरू में जब विदेशी खासकर अँगरेज़ जब भारत में व्यापारी बन कर आये तब वे लोग यह खेल भी अपने साथ भारत ले आये। भारत में पहला क्रिकेट क्लब कलकत्ता में 1792 को बना था। धीरे-धीरे भारतीय लोग भी क्रिकेट की तरफ आकर्षित होकर यह खेल खेलने लगे मनोरंजन के लिए ,उस समय ये खेल अमीरों के लिए ही होता था। भारत ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में 25 जून 1932 अंग्रेज़ों के विरुद्ध कप्तान सी -के -नायडू की कप्तानी में खेला था।
क्रिकेट में उसके बाद भारत ने कितनी उपलब्धियां Indian Cricket Team Historical Victories हासिल की आप ये जान कर हैरान हो जायेंगे। भारतीय बल्लेबाज़ों ने तो अपने बल्ले का लोहा पूरी दुनिया में मनवा दिया ,उनके कारनामों को देखकर आप रोमाचिंत हो उठेंगे और आप गर्व से अपनी छाती फुला लेंगे। लीजिये पेश है आपके सामने भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीतों का एक क्रम जिसे पढ़कर आप एक हैरतअंगेज़ क्रिकेट के सफर पर निकल पड़ेंगे।

Indian Cricket Team Historical Victories: 1983 का क्रिकेट विश्व कप (प्रूडेंशियल कप)

1983 Cricket World Cup Final
Indian Cricket Team Historical Victories

1983 का क्रिकेट विश्वकप टूर्नामेंट भारत के क्रिकेट इतिहास में हमेशा यादगार बनकर रहेगा | यह इंग्लैंड में 9 से 25 जून 1983 तक आयोजित किया गया था तथा यह विश्वकप भारत ने पहली बार जीता था |

इस टूर्नामेंट में 8 देशों ने भाग लिया था | भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका | इसके पहले प्रूडेंशियल कप 1975 तथा 1979 में आयोजित हुआ था तथा दोनों बार कप पर वेस्टइंडीज ने कब्जा किया था | भारत का सफर इस टूर्नामेंट में आसान नहीं था |

यह भी देखें: अगर आप क्रिकेट के साथ कुकिंग का भी शौक रखते है तो नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

फाइनल मैच से पहले भारत का जिंबाब्वे से मैच हुआ था तब टूर्नामेंट 60 ओवर का होता था | प्रारंभ में इस मैच में भारत की स्थिति बहुत ही नाजुक थी जब उसने 17 ओवर में 5 विकेट गंवा दिए थे |

सुनील गावस्कर 0, श्रीकांत 0, मोहिंदर अमरनाथ 5, संदीप पाटिल 1 और यशपाल शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो चुके थे | ऐसे समय पर कप्तान कपिलदेव क्रीज पर आए और उन्होंने इस मैच में मात्र 138 गेंदों पर 16 चौकों और 6 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 175 रन बनाकर नॉट आउट रहे और भारत ने 60 ओवर में 266 रन बना दिए | इसमें विकेट कीपर सैयद किरमानी 24 नॉट आउट का योगदान सराहनीय रहा | भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका था …………|पूरा जानने के लिए क्लिक करें

Indian Cricket Team Historical Victories: 28 सालों बाद भारत को दूसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत

Indian Cricket Team Historical Victories

2011 cricket world cup
2011 cricket world cup ;Indian Cricket Team Historical Victories

भारत में पहला क्रिकेट विश्व कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता था | उसके बाद उसे दूसरा विश्व कप जीतने के लिए 28 साल तक इंतजार करना पड़ा और भारत ने यह जीत मुंबई में 2011 में श्रीलंका को छः विकेट से हराकर अर्जित की थी |

क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत 1975 में हुई थी तब इसे प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप कहा जाता था,उस समय मैच 60 ओवर के होते थे, हर 4 वर्ष में यह मैच आयोजित किया जाता है – 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज ने विश्व कप जीता था |

उस समय वेस्टइंडीज के सामने कोई अन्य टीम ठहर नहीं पा रही थी परंतु 1983 में भारत ने यह कप जीतकर वेस्टइंडीज को पीछे धकेल दिया था, उसके बाद 1987, 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 में इस कप के लिए मैचेज हुए, तब तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार, भारत और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार तथा पाकिस्तान और श्रीलंका ने एक-एक बार यह कप जीते हैं।

1983 तक ये मैचेज 60 ओवर के हुआ करते थे परंतु 1987 से यह संख्या घटाकर 50 ओवर कर दी गई है.अब हम यहां 2011 के विश्वकप की बात करेंगे. इस मैच का आयोजन भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर …………पूरा जानने के लिए क्लिक करें

Leave a Comment