India Vs Afghanistan T20: निजी वजह से मोहाली (Mohali) में पहला टी20 मैच नहीं खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने नवंबर 2022 में इंग्लैंड (England) के विरुद्ध टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi Final) में दिल तोड़ने वाली हार के बाद से इस प्रारूप का एक भी मैच नहीं खेला है। अब उनके टीम मे आने से जहां भारतीय टीम (Indian Team) को मजबूत मिलेगी तो वहीं इस स्टार बल्लेबाज के पास भी टी-20 वर्ल्ड कप टीम के लिए अपना दावा मजबूत करने का मौका होगा।
India Vs Afghanistan T20: मोहाली में अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम पर शानदार जीत के साथ भारतीय टीम अब इंदौर (Indore) पहुंच गई है, जहां पर रविवार 14 जनवरी 2023 को दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम एक और जीत के साथ यहां पर इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा, लेकिन सभी की नजरें इस मैच मे विराट कोहली पर टिकी रहेगी क्योंकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वह 14 महीने बाद अपनी वापसी करेंगे।
India Vs Afghanistan T20: विराट दिख सकते है नई भूमिका मे
दरअसल, विराट का वर्ल्ड कप टीम में चुना जाना काफी हद तक अफगानिस्तान के विरुद्द बाकी बचे दोनों मैच और आईपीएल (IPL) में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। ऐसी भी खबरें बनी हुई है कि अगर विराट का चयन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किया जाता है तो उन्हें नई भूमिका सौंपी जा सकती है। वह कप्तान रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं।
India Vs Afghanistan T20: ओपनिंग जोड़ी पर संशय
हालांकि, कोच राहुल द्रविड़ यह बात साफ कर चुके हैं कि इस सीरीज में रोहित के साथ यशस्वी ही पारी की शुरुआत करेंगे, लेकिन यदि कही यशस्वी इंदौर में भी नहीं खेलते हैं तो हमें नई ओपनिंग जोड़ी खेलती दिख सकती है। अगर द्रविड़ दूसरे मुकाबले में भी शुभमन और रोहित से पारी की शुरुआत कराते हैं तो फिर विराट नंबर तीन पर खेलते दिखाई देंगे।
India Vs Afghanistan T20: रोहित की वापसी रही दुर्भाग्यशाली
ऐसे में तिलक वर्मा को उनके लिए जगह खाली करनी होगी। अगर यशस्वी फिट होते हैं तो शुभमन को भी बाहर बैठना पड़ सकता है। क्योंकि नंबर चार पर शिवम दुबे, पांच पर रिंकू सिंह और छठे नंबर जितेश शर्मा का खेलना लगभग तय है। वहीं, दूसरी ओर मोहाली में रोहित भी 14 महीने बाद टी-20 में वापसी कर रहे थे और सभी की निगाहें उन पर थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह केवल दो ही गेंद खेल पाए और रनआउट हो गए।
India Vs Afghanistan T20: होल्कर स्टेडियम में होती है रनों की बारिश
भारतीय उपमहाद्वीप के अन्य जगहों की तरह ही होल्कर स्टेडियम (Holkar Atadium) को भी बल्लेबाजों का स्वर्ग माना जाता है। आम तौर पर सफेद गेंद क्रिकेट में, क्योंकि यहां की बाउंड्री छोटी और विकेट सपाट होती है। पहली पारी में 210 रन का औसत स्कोर बताता है। भारत (India ) ने यहां पर तीन टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें से दो में उसे जीत मिली है, जबकि एक में हार मिली है। यहां भारत (IND) का सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 260 रन है, जो उसने 2017 में श्रीलंका (Sri Lanka) के विरुद्ध बनाया था।