India Cricket Team के हेड कोच पद के लिए आवेदन करने की समय सीमा सोमवार 27 मई को खत्म हुई। बीसीसीआई (BCCI) और हेड कोच बनने के प्रबल दावेदार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दोनों ने ही इस मामले पर अपनी चुप्पी साध ली है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद समाप्त हो रहा है। और ऐसे मे 1 जुलाई से भारतीय टीम (Indian Team) को नए कोच की सेवाएं मिलना है। हालांकि गंभीर इस रेस के लिए सबसे आगे हैं।
India Cricket Team भारतीय हेड कोच पद आवेदन की डेडलाइन सोमवार को खत्म हुई
India Cricket Team: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian men’s cricket Team) के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करने की समय सीमा सोमवार को खत्म हो गई लेकिन बीसीसीआई और पद के प्रबल दावेदार गौतम गंभीर ने इस पर चुप्पी साध रखी है। कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरा आईपीएल खिताब दिलाने वाले गंभीर की दावेदारी प्रबल (Gambhir’s Claim To Give Third IPL Title To Kolkata Knight Riders Strong) लग रही है।
India Cricket Team: गौतम गंभीर और बोर्ड दोनों ने इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा

दोनों पक्षों ने अभी तक इस बारे में कुछ कहा नहीं है, लेकिन लगता है कि बीसीसीआई के सामने बहुत दमदार विकल्प नहीं है। समझा जाता है कि किसी बड़े विदेशी नाम ने पद के लिए आवेदन नहीं किया है और बोर्ड सचिव जय शाह (Board Secretary Jai Shah) कह ही चुके हैं कि उन्हें ऐसे उम्मीदवार की तलाश है, जो भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को समझते हो।
India Cricket Team: वीवीएस लक्ष्मण ने कोई रूचि नहीं दिखाई
बीसीसीआई की नजरें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (BCCI eyes National Cricket Academy head VVS Laxman) पर थी, लेकिन हैदराबाद के इस स्टायलिश पूर्व क्रिकेटर (This stylish former cricketer from Hyderabad) की इस पद में कोई रूचि नहीं दिखती।
India Cricket Team: बोर्ड के पास अभी बहुत समय है
बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, ”समय सीमा ठीक है, लेकिन बोर्ड निर्णय लेने से पहले कुछ और समय ले सकता है। इस समय टीम टी-20 विश्व कप (T20 WC) की तैयारी में व्यस्त है। इसके बाद श्रीलंका और जिम्बाब्वे के दौरे (Sri Lanka And Zimbabwe Tours) पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और एनसीए (NCA) से कोई सीनियर कोच (senior coach) टीम के साथ जा सकता है। ऐसे में जल्दी क्या है।’
India Cricket Team: गंभीर के लिए केकेआर छोड़ना आसान नहीं

केकेआर के मालिक शाह रुख खान (KKR Owner Shah Rukh Khan) के गंभीर से काफी घनिष्ठ संबंध (Serious To Very Close Relationship) है, लिहाजा उनके लिए भी आईपीएल टीम (IPL Team) को छोड़ना इतना आसान नहीं होगा।
1 thought on “India Cricket Team के हेड कोच पद आवेदन की डेडलाइन सोमवार 27 मई को खत्म हुई, गौतम गंभीर और Strong बोर्ड दोनों ने इस मामले पर क्यों कुछ भी नहीं कहा?”