IND Vs SA Test Series: भारतीय टीम (Indian Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच मे 78 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इसके बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका (India Vs South Africa) दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलने के लिए उतरेगी और जिसके लिए दोनों ही टीमें जोरों-शोरों से तैयारी में लगी हुई है।
टीम इंडिया (Team India) पहली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका (SA) में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उतरेगी। वहीं, पहली बार साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना लेकर भारत (IND) फिर से उतरेगा। ऐसे में टेस्ट सीरीज से पहले इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं दो मैचों का पूरा शेड्यूल।
दो टेस्ट मैच कब और कहां खेले जाएंगे?
पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर, सेंचुरियन- 1.30 बजे शुरू होगा मैच।
दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी, केपटाउन- 2 बजे से शुरू होगा मैच।
साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती टीम इंडिया
दरअसल, भारतीय टीम ने बीते 31 साल में एक बार भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल नहीं हो पाई है। पहली बार साउथ अफ्रीका की टीम ने 1992-93 में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया था। केएल राहुल (K L Rahul) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साल 2010-11 सीजन में टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ की थी, लेकिन आज तक भारत साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया।
IND Vs SA Test Series: कहां देख सकते हैं लाइव टेस्ट मैच?
यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND Vs SA) का लाइव टेस्ट मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर आप देख सकते है।
1 thought on “IND Vs SA Test Series मे रोहित की पलटन साउथ अफ्रीका मे टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचना चाहेगी, लंबे समय के इंतजार को खत्म करेगी, ”