IND Vs SA 1st Test Day 1 Highlights: टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) की शुरुआत बहुत ही खराब रही। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मात्र 5 रन बनाकर आउट हुए तो वही उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी महज 17 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे। नंबर तीन की पोजिशन पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल (Shubhman Gill) भी बल्ले से अपना कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए।
IND Vs SA 1st Test Day 1 Highlights: सेंचुरियन टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों का रहा
IND Vs SA 1st Test Day 1 Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका (IND Vs SA) के बीच सेंचुरियन (Centurion) में खेले जा रहे टेस्ट मैच का पहला दिन मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों के नाम रहा। कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने अपनी रफ्तार के दम पर जमकर कहर बरपाया और पांच विकेट अपने नाम किए। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 208 रन लगा लिए हैं।
IND Vs SA 1st Test Day 1 Highlights: भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा महज 5 रन बनाकर आउट हुए, तो यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे। नंबर तीन की पोजिशन पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए।
24 पर 3 विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर संग मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। कोहली 38 रन बनाने के बाद रबाडा का शिकार बने। वहीं, अय्यर को 31 रन के स्कोर पर रबाडा ने चलता किया।
IND Vs SA 1st Test Day 1 Highlights: केएल राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी
कोहली-अय्यर के पवेलियन लौटने के बाद केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और टीम इंडिया के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम किरदार निभाया। राहुल ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 24 रन जोड़े। शार्दुल 24 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह महज एक रन बनाकर मार्को जेनसन का शिकार बने। दिन का खेल खत्म होने तक राहुल 70 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि सिराज बिना खाता खोले उनका साथ निभा रहे हैं।
IND Vs SA 1st Test Day 1 Highlights: रबाडा ने खोला पंजा
साउथ अफ्रीका (South Africa) की ओर से गेंदबाजी से कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada ने जमकर कहर बरपाया। रबाडा ने भारत (India) के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। रबाडा ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकर और अश्विन जैसे बड़े बल्लेबाजों के विकेट झटकते हुए भारतीय बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ी। रबाडा के अलावा नांद्रे बर्गर ने 2 विकेट झटके।