IND Vs NZ Virat Kohli:  कोहली ने World Cup 2023 के सेमी फाइनल मैच मे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना 50वा शतक लगाकर नतमस्तक होकर लिया Sachin Tendulkar का आशीर्वाद   

IND Vs NZ Virat Kohli:  मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े मैदान पर विराट कोहली ने एक नया इतिहास रच दिया है। वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में अब सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड किंग कोहली (King Kohli) के नाम हो गया है। विराट (Virat) के बल्ले से यह ऐतिहासिक शतक वर्ल्ड कप 2023 (WC2023) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के विरुद्द खेले जा रहे सेमी फाइनल  मैच (Semi Final Match) में आया है। विराट ने एक बार फिर से यह साबित करके दिखाया है कि आखिर क्यों उनको बड़े मैच का खिलाड़ी कहा जाता है।

यह भी देखें: Abdul Razzaq ने Aishwarya Rai पर की विवादित टिप्पणी, शोएब अख्तर ने लगाई जमकर क्लास, इशारों-इशारों में Shahid Afridi को भी लपेटा  

IND Vs NZ Virat Kohli:  विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में 50वां शतक

इस तरह की धमाकेदार और यादगार पारी खेलने के लिए शायद ही इससे बढ़िया मंच कोई और होता। विराट कोहली ने अपनी इस शानदार पारी के द्वारा एक बार फिर से यह साबित करके दिखाया है कि क्यों उनको बड़े मैच का प्लेयर कहा जाता है। कोहली ने वनडे में 50वां शतक लगाने का जश्न भी खास अंदाज में मनाया।

यह भी पढ़ें: क्या आप क्रिकेट के साथ कुकिंग मे भी रुचि रखते है यदि रखते है तो कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IND Vs NZ Virat Kohli:  सचिन तेंदुलकर से आगे किंग कोहली

IND Vs NZ Virat Kohli:
IND Vs NZ Virat Kohli:

IND Vs NZ Virat Kohli: विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाने का जश्न भी एक अलग अंदाज में मनाया। विराट ने शतक बनाते ही पहले तो हवा में एक जोरदार छलांग लगाई। फिर इसके बाद किंग कोहली (King Kohli) घुटने के बल मैदान पर  बैठ गए, विराट को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो उनको खुद को भी यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

विराट ने सिर और दोनों हाथ को नीचे की और झुकाते हुए स्टैंड्स में मौजूद सचिन का भी आशीर्वाद लिया। क्रिकेट के भगवान ने भी कोहली की इस यादगार पारी पर खड़े होकर तालियां बजाईं।

IND Vs NZ Virat Kohli:  विराट के शतक पर अनुष्का भी खुश

IND Vs NZ Virat Kohli:

विराट कोहली के 50वें शतक को वानखेड़े के मैदान पर मौजूद हर दर्शक ने दिल से सेलिब्रेट किया। विराट का शतक पूरा होने के बाद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी बहुत खुश हुई और उन्होंने अपनी इसी खुशी पर कोहली को फ्लाइंग किस दे डाली। विराट ने भी बीच मैदान से अनुष्का को फ्लाइंग किस दी। अनुष्का इस खास पल पर थोड़ा भावुक भी होती हुई नजर आईं।

1 thought on “IND Vs NZ Virat Kohli:  कोहली ने World Cup 2023 के सेमी फाइनल मैच मे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना 50वा शतक लगाकर नतमस्तक होकर लिया Sachin Tendulkar का आशीर्वाद   ”

Leave a Comment