IND Vs ENG 4TH Test Day 2 Highlights:  शोएब बशीर की घातक गेदबाजी के आगे टीम इंडिया हुई नत मस्तक, दूसरा दिन अंग्रेजों के नाम रहा  

IND Vs ENG 4TH Test Day 2 Highlights:  पहली पारी में भारतीय टीम (Indian Team) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मात्र 2 रन बनाकर जेम्स एंडरसन (James Anderson) का शिकार बन गए। इसके बाद शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल (Shubman Gill Yashasvi Jaiswal) के साथ मिलकर दूसरे विकेट की साझेदारी मे 82 रन जोड़े।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं। रांची टेस्ट (Ranchi Test) का दूसरा दिन इंग्लैंड (England) के गेंदबाजों के नाम रहा, तो वही दूसरी और भारत (IND) की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने एक और अर्धशतकीय पारी खेली।  

IND Vs ENG 4TH Test Day 2 Highlights: टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम बैकफुट पर

 IND Vs ENG 4TH Test Day 2 Highlights: रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन इंग्लैंड (England) के गेंदबाजों के नाम रहा। शोएब बशीर और टॉम हार्टले (Shoaib Bashir and Tom Hartley) की घूमती गेंदों के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 219 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं। भारत (India) बैकफुट पर है और इंग्लैंड (England) से अभी भी 134 रन पीछे है।

यह भी देखें: Rajan Kumar Biography, Cricket Career, IPL, Wife, Net Worth क्रिकेट की दुनिया का 1 नया भारतीय खिलाड़ी  India’s Emerging Cricket Sensation”

IND Vs ENG 4TH Test Day 2 Highlights:  भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही

पहली पारी में भारतीय टीम (Indian Team) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) महज 2 रन बनाकर जेम्स एंडरसन (James Anderson) का शिकार बने। इसके बाद शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल (Shubman Gill Yashasvi Jaiswal) संग मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। हालांकि, गिल एक बार फिर से अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 38 रन बनाने के बाद विकेट के सामने पाए गए। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने भी एक बार फिर अपने प्रदर्शन से निराश किया और महज 17 रन ही बना सके।

IND Vs ENG 4TH Test Day 2 Highlights:  यशस्वी की एक और अर्धशतकीय पारी  

IND Vs ENG 4TH Test Day 2 Highlights:
IND Vs ENG 4TH Test Day 2 Highlights:

रविंद्र जडेजा भी 12 रन बनाकर चलते बने, तो सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अश्विन (Ashwin) भी सिर्फ एक रन ही बना सके। हालांकि, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया। यशस्वी ने इस सीरीज में एक और अर्धशतक जमाया और 117 गेंदों पर 73 रन की दमदार पारी खेली।

दिन का खेल खत्म होने तक ध्रुव जुरैल और कुलदीप यादव (Dhruv Jurail and Kuldeep Yadav) आठवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर चुके हैं। ध्रुव 30 और कुलदीप 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ- साथ कुकिंग का भी शौक रखते है तो कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IND Vs ENG 4TH Test Day 2 Highlights:  शोएब बशीर के नाम रहे चार बड़े विकेट

इंग्लैंड (ENG) की ओर से शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने अपनी घूमती गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों का खासा तंग किया। शोएब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टेस्ट के दूसरे दिन चार विकेट झटके। इंग्लिश स्पिनर ने शुभमन गिल, रजत, जडेजा और यशस्वी (English spinner Shubman Gill, Rajat, Jadeja and Yashasvi) जैसे बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

IND Vs ENG 4TH Test Day 2 Highlights: इंग्लैंड ने पहली पारी मे 353 रन बनाए

इंग्लैंड की टीम (England Team) पहली पारी में 353 रन बनाकर सिमटी। टीम की ओर से जो रूट (Joe Root ) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 122 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, ओली रोबिन्सन (Ollie Robinson) ने 58 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भारत (India) की ओर से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चार और आकाश दीप (Akash Deep) ने 3 विकेट चटकाए।

1 thought on “IND Vs ENG 4TH Test Day 2 Highlights:  शोएब बशीर की घातक गेदबाजी के आगे टीम इंडिया हुई नत मस्तक, दूसरा दिन अंग्रेजों के नाम रहा  ”

Leave a Comment