IND Vs ENG 4TH Test: रांची में टॉस की होगी चांदी; चौथे टेस्ट के लिए पिच का मिजाज कैसा है?

IND Vs ENG 4TH Test: 23 फरवरी से भारत और इंग्लैंड (IND Vs ENG) के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहेगा। यानी जो टीम टास जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेने में नहीं हिचकेगी। यह मुकाबला सेंटर पिच पर खेला जाएगा और पहले दिन लंच से पहले तक तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के लिए दोनों टीमें रांची (Ranchi) पहुँच गई जहां पर भारत- इंग्लैंड की टीमें आज से अभ्यास करेंगी

IND Vs ENG 4TH Test: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी  

IND Vs ENG 4TH Test: 23 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहेगा। यानी जो टीम टास जीतेगी, वो पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेने में नहीं हिचकेगी। यह मुकाबला सेंटर पिच पर खेला जाएगा और पहले दिन लंच से पहले तक तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। इसके बाद पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होगी और बल्ले पर गेंद बराबर आएगी। पिच को देख  कर यह कहा जा सकता है कि दोनों टीमें अपनी अंतिम एकादश में तीन-तीन स्पिन गेंदबाज अवश्य रखेंगे।

यह भी देखें: PSL 2024: रिजवान की टीम मुल्तान सुल्तान्स ने बाबर आजम की टीम कराची किंग्स को दी करारी शिकस्त

IND Vs ENG 4TH Test: जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना कम है

चूंकि इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना नहीं है, ऐसे में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को टीम में जगह मिल सकती है। यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि भारत (India) चार स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। अगर ऐसा हुए तो सीरीज में पहली बार रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव व रवींद्र जडेजा (Ravichandran Ashwin, Akshar Patel, Kuldeep Yadav and Ravindra Jadeja) एक साथ खेलते नजर आएंगे।

IND Vs ENG 4TH Test: चौथे टेस्ट के लिए रांची पहुंची दोनों टीमें

भारत और इंग्लैंड की टीमें मंगलवार शाम को रांची पहुंच गईं। दोनों टीमें बुधवार से अभ्यास करेंगी। रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम (J S C A) में अब तक केवल दो ही टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से एक मैच में भारत की जीत हुई है और दूसरा मैच ड्रा रहा है। हालांकि, इंग्लैंड की टीम पहली बार रांची के इस स्टेडियम पर खेलने के लिए उतरेगी।

रांची में पहला टेस्ट मैच साल 2017 में भारत और आस्ट्रेलिया (India And Australia) के बीच खेला गया था। यह टेस्ट ड्रा रहा था। यह वही मैच था, जिसमें भारत ने 600 से ज्यादा रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। इसमें भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने दोहरा शतक जमाया था, वहीं रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने शतकीय पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ कुकिंग मे भी रुचि रखते है तो कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IND Vs ENG 4TH Test: रोहित ने दोहरा शतक लगाया था

इस मैदान पर दूसरा मुकाबला 2019 में खेला गया था। इसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND Vs SA) की टीमें आमने-सामने थीं। भारत ने अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हराया था। इस मैच में भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 212 रन की पारी खेली थी। वहीं, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी शतक जमाया था। भारत ने 497 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी, लेकिन इसके बाद दोनों पारियों में दक्षिण अफ्रीका की टीम इतने रन नहीं बना सकी और पारी से हार गई।

IND Vs ENG 4TH Test: कई कीर्तिमान रांची ने बन सकते है

भारत की ओर से दोनों टेस्ट मैचों में कम से कम एक दोहरा शतक और एक शतक लगा है। इससे समझा जा सकता है कि यहां खूब रन बनते हैं। भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अभी पिछले ही मैच में दोहरा शतक लगाकर आए हैं, वहीं रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया है। माना जा रहा है कि यहां भी बड़ा स्कोर टांगने में भारतीय बल्लेबाज कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

1 thought on “IND Vs ENG 4TH Test: रांची में टॉस की होगी चांदी; चौथे टेस्ट के लिए पिच का मिजाज कैसा है?”

Leave a Comment