IND Vs ENG 1st Test Highlights: भारत और इंग्लैंड (IND Vs ENG 1st Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट हैदराबाद (Hyderabad) में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल भारत के नाम रहा। मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड (England) टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लिश टीम (English Team) 246 रन पर ऑल आउट हो गई।
IND Vs ENG 1st Test Highlights: पहले दिन के खेल तक भारतीय टीम इंग्लैंड से 127 रन पीछे हैं।
IND Vs ENG 1st Test Highlights: भारत की तरफ से आर अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की फिरकी के आगे इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाए। इसके जवाब में भारत ने पहले दिन यशस्वी और रोहित शर्मा ने पारी का आगाज किया और यशस्वी ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 76 रन बना लिए हैं। पहले दिन के खेल तक भारतीय टीम इंग्लैंड से 127 रन पीछे हैं।
IND Vs ENG 1st Test Highlights: अश्विन और जडेजा की फिरकी मे उलझे इंग्लिश बल्लेबाज

दरअसल, इंग्लैंड टीम ने पहले बैटिंग करते हुए जैक क्वॉली और बेन डकेट ने पारी का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, दोनों ही ओपनर्स आर अश्विन का शिकार बने।
इसके बाद ओली पोप और जो रूट को रवींद्र जडेजा ने अपने जाल में फंसाया और उन्हें पवेलियन भेजा। जो रूट 60 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाकर आउट हुए। जॉनी बेयरस्टो 58 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी को संभालने की पूरी कोशिश की।
स्टोक्स के बल्ले से 88 गेंदों पर 70 रन निकले, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। भारत (IND) की तरफ से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन (Ravindra Jadeja And R Ashwin) ने 3-3 विकेट झटके, जबकि बुमराह और अक्षर (Bumrah And Axer) के खाते में 2-2 सफलताएं आई।
IND Vs ENG 1st Test Highlights: यशस्वी की शानदार बल्लेबाजी

इसके जवाब में भारत (India) की तरफ से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा 24 रन बनाते ही जैक का शिकार बने। बेन स्टोक्स (Ben Stroks) ने कप्तान रोहित का कैच लपका। इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए। रोहित के विकेट क बाद यशस्वी ने पारी को संभाला और 70 रन पर उन्होंने 76 रन बना लिए हैं। उनका साथ शुभमन गिल (Shubhman Gil) दे रहे हैं, जो 14 रन बनाकर वापस लौटे। पहले दिन के खेल के बाद भारतीय टीम (Indian Team) इंग्लैंड (England) से 127 रन पीछे हैं।