IND vs BAN T20 Highlights: कोहली की शानदार बल्लेबाजी का Blast और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी का कमाल

IND vs BAN T20 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच में भारत का ग्रुप का चौथा मैच एडेलेड ऑस्ट्रेलिया में खेला गया. बांग्लादेश ने टॉस जीता तथा पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. शायद रोहित शर्मा भी यही सोच रहे थे कि टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करेंगे. भारत के दोनों ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा मैदान में आए तथा दोनों ने बल्लेबाजी शुरू की परंतु रोहित शर्मा ने निराश किया तथा जल्दी ही आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली आए तथा उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. राहुल इस मैच में अच्छा खेले तथा उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में 50 रन बनाए. केएल राहुल ने अपने पहले 16 गेंदों में 18 रन बनाए और अंतिम 16 गेंदों में 32 रन बनाए. राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव आए तथा उन्होंने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की तथा सिर्फ 16 गेंदों में 30 रन बनाए. अंत में रविचंद्रन अश्विन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की तथा भारत का स्कोर 184 रन पर पहुंचाने में मदद की.

यह भी पढ़े : सबसे खूबसूरत भारतीय महिला क्रिकेटर जिनके सामने हिरोइन भी फेल है

बांग्लादेश की शुरुआत बहुत अच्छी रही तथा उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज बहुत अच्छा खेले. परंतु लिटन दास की तारीफ करनी पड़ेगी उसने अकेले पहले 7 ओवर में सिर्फ 26 गेंदों में 59 रन बनाए तथा बांग्लादेश का स्कोर 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन पर पहुंचाया. परंतु बीच में बारिश ने खलल डाल दिया और बीच में ही खेल को रोक देना पड़ा. काफी देर बाद जब बारिश रुकी और खेलना शुरू हुआ तो खेल को 16 ओवर तक सीमित कर दिया गया तथा बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन बनाने का टारगेट दिया गया. बांग्लादेश के 7 ओवर में 66 रन पहले ही बन चुके थे तथा उसके कोई भी विकेट आउट नहीं हुआ था. और उसे अब 9 ओवर में 85 रन बनाने थे. बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो यह भारत के पक्ष में पलटता दिखाई दिया. उनका पूर्व में सेट बल्लेबाज लिटन दास रन आउट हो गया जिसे केएल राहुल ने काफी दूर से डायरेक्ट हिट करके आउट किया.

अब बांग्लादेश को जीत के लिए बड़ी शॉट्स खेलने की जरूरत थी. जिसके कारण उसके विकेट गिरते गए. बारिश के बाद के सत्र में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा तथा वे बांग्लादेश के एक के बाद एक विकेट चटकाने में सफल रहे. भारत की फील्डिंग भी अच्छे दर्जे की रही और जिसके कारण भारत को इस मैच में जीत हासिल हुई.

यह भी पढ़े : Top 10 Most Handsome Cricketer in The World 2022

IND vs BAN T20 Highlights: मैन ऑफ द मैच

विराट कोहली को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द प्लेयर अवार्ड दिया गया. अंक तालिका में भारत के पांच मैचों में छह अंक हो गए हैं. भारत का अगला मैच 6 नवंबर को जिंबाब्वे के साथ होगा.

Leave a Comment