IND Vs AUS ऱविचंद्रन अश्विन (Ravi Chandran Ashvin) ने नागपुर (Nagpur) टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एलेक्स कैरी (Alex Carry) को क्लीन बोल्ड करके अपना पहला विकेट लिया और इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया।
IND Vs AUS; मैच मे आश्विन का कारनामा
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विरुद्द नागपुर (Nagpur) टेस्ट में एक विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है। उन्होंने एलेक्स कैरी (Alex Carry) को क्लीन बोल्ड करके अपना 450वां टेस्ट विकेट लिया। इस मैच में इन्होंने यह विकेट लेकर एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिस मामले में भारत (Bharat) के लीडिंग विकेट टेकर अनिल कुंबले (Anil Kumble) भी उनसे पीछे हो गए। वहीं मुथैया मुरलीधरन के बाद यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने।
यह भी पढ़ें :Hrithik Shoukin क्रिकेट मे एक कदम और, आईपीएल मे जगमगाता नया स्पिनर गेंदबाज
IND Vs AUS मैच मे अश्विन (Ashvin) ने सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भारतीय बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 89वें मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की। वहीं अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने 93वें मैच में ऐसा किया था। दुनियाभर की बात करें तो श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन 80 मैचों में ऐसा करके टॉप पर हैं। इसके अलावा अश्विन पहले ऐसे एशियाई क्रिकेटर भी बने जिनके नाम 3000 टेस्ट रन और 450 विकेट दर्ज हैं।
सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन- 80 मैच
रविचंद्रन अश्विन- 89 मैच
अनिल कुंबले- 93 मैच
ग्लेन मैकग्रा- 100 मैच
शेन वॉर्न- 101 मैच
वहीं आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन (Ravi Chandran Ashvin) भारत (Bharat) के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भी दूसरे गेंदबाज हैं। विकेटों के मामले में वह बस अनिल कुंबले (Anil Kumble) से पीछे हैं। वहीं दुनियाभर की बात करें तो वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज हैं। अभी तक वह 452 विकेट ले चुके हैं और वह मौजूदा सीरीज में अपने से ऊपर काबिज 460 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नाथन लायन (Nathan Lyon) को पीछे छोड़ सकते हैं। इस सूची में टॉप पर हैं 800 विकेटों के साथ मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralidharan) और दूसरे नंबर पर शेन वार्न (Shen Warn) 708 विकेटों के साथ टॉप मे है।