IND Vs AUS 1ST Test Match Day 3 Highlights इंडियन टीम ने तीन दिन मे नागपुर टेस्ट मे ऑस्ट्रेलिया टीम को पारी और 132 रन से बुरी तरह हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंडिया टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मे 1-0 से आगे हो गई है।
IND Vs AUS 1ST Test Match Day 3 Highlights पहली पारी के स्कोर के आधार पर 223 रनों की लीड पाकर ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी पारी मे भी कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। वो दूसरी पारी मे महज 91 रन पर ही ऑल आउट हो गई और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया टीम यह पहला टेस्ट मैच पारी और 132 रन से हार गई।
IND Vs AUS 1ST Test Match Day 3 Highlights इंडिया की इस जीत के दो प्रमुख हकदार रहे है आश्विन और जडेजा
जडेजा ने पहली पारी मे 5 विकेट,दूसरी पारी मे 2 विकेट लिए,वही आश्विन ने पहली पारी मे 3 विकेट, दूसरी पारी मे 5 विकेट लिए। इसके अलावा जडेजा ने 70 रन और अक्षर पटेल ने 84 रन की बेहतरीन पारी भी खेली है।
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाया वो 120 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम का कोई भी बल्लेबाज दोनों पारियों मे मे भी 1 भी अर्धशतक नहीं लगा सके है।
IND Vs AUS 1ST Test Match Day 3 Highlights सक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 177 रन
गेंदबाजी –अश्विन 3 विकेट जडेजा 5 विकेट, शमी और सिराज 1-1 विकेट
भारत की बल्लेबाजी –राहुल 20,रोहित 120, पुजारा 7,कोहली 12,सूर्य कुमार 8 के एस भरत 8 अश्विन 23,शमी 37 जडेजा 70 अक्षर पटेल 84 रन टोटल स्कोर 400 रन,
डैब्यू ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी मर्फी 7 विकेट,लियोन 1 कॉमिन्स 2
IND Vs AUS 1ST Test Match Day 3 Highlights ऑस्ट्रेलिया को लीड 223 रन की
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी बल्लेबाजी –ख्वाजा 5 वार्नर 10 लाबुशेन 17 लियोन 8 कमिन्स 1 एलेक्स 10 हेंडसकाब 6 पूरी टीम 91 रन पर आल आउट।
गेंदबाजी –जडेजा 2 आश्विन 5 अक्षर 1 शमी 1 विकेट
इंडिया ने पहला टेस्ट मैच पारी और 132 रन से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त ली।