IND Vs AFG Pitch Report: T20 World Cup 2024 के सुपर-8 मे आज भारत और अफगानिस्तान की टक्कर, यहाँ पर गेंदबाजों या बल्लेबाजों, किसका देखने को मिलेगा जलवा? पिच रिपोर्ट क्या कहती है?     

IND Vs AFG Pitch Report: ग्रुप स्टेज में तीन जीत और सात प्वाइंट्स के साथ भारतीय टीम अव्वल रही (Indian team topped the group stage with three wins and seven points। आखिरी ग्रुप स्टेज (Last Group Stage)  का मुकाबला कनाडा (Canada) के साथ बारिश की वजह से रद्द हो गया था। सुपर-8 में भारत (Super-8 India) का सामना अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Team) के साथ है। इसके बाद बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया (Bangladesh And Australia) से होगा। भारत सुपर-8 का अपना पहला मुकाबला बारबाडोस (India will play its first match of Super-8 against Barbados) में खेलेगा। केंसिंग्टन के ओवल ग्राउंड में गुरुवार को भारतीय टीम मैदान (The Indian team ground at the Oval Ground in Kensington on Thursday) पर उतरेगी।

यह भी देखें: Kane Williamson News: T20 WC मे खराब प्रदर्शन के बाद Best केन विलियमसन ने कप्तानी से दिया इस्तीफा, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को भी ठुकराया

IND Vs AFG Pitch Report: अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगा भारत

IND Vs AFG Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के मुकाबले खेलने के लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज (Team India and West Indies to play Super-8 match of T20 World Cup 2024) पहुंच गई है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में भारतीय टीम (Indian Team) 20 जून गुरुवार को अफगानिस्तान टीम का सामना करेगी। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

IND Vs AFG Pitch Report: ग्रुप स्टेज में भारत पहले नंबर पर था

ग्रुप स्टेज में तीन जीत और सात प्वाइंट्स के साथ भारतीय टीम अव्वल रही। आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला कनाडा के साथ बारिश के चलते रद्द हो गया था। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया था। सुपर-8 के लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है। टीम ने बुधवार को नेट सेशन में भी हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग का भी शौक रखते है तो कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

IND Vs AFG Pitch Report: पिच रिपोर्ट कैसी है?

IND Vs AFG Pitch Report:
IND Vs AFG Pitch Report:

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। इस मैदान की पिच से गेंदबाजों को उछाल मिलता है और साथ ही यहाँ पर गेंद स्विंग भी होती है। इसके अलावा ये पिच स्पिनरों के लिए भी बहुत मददगार साबित रही है। वहीं, पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाले टीम को इस पिच पर फायदा मिलता है। ऐसे में टॉस बहुत ही अहम भूमिका निभाएगा।

IND Vs AFG Pitch Report: यहाँ के आंकड़े क्या बताते है?

केंसिंग्टन ओवल में अब तक कुल 47 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 30 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 17 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। यहां पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 138 रन रहा है। यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि बारबाडोस के मैदान पर आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS Vs ENG) के बीच ग्रुप राउंड (Group Round) के दौरान खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 201 रन बनाए थे।

Leave a Comment