ICC Awards 2022: सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) विगत एक साल के अंदर ही टी 20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए थे। इन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इस फॉर्मेट में दो शतक और नौ अर्धशतक भी लगाए थे।
इंडिया (India) के स्टार क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को आई सी सी ने साल 2022 का सर्वश्रेष्ठ टी 20 क्रिकेटर चुना था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ताहिला मैक्ग्रा को साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है। साल 2022 में सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने 31 टी 20 मैच में 46.56 के औसत से और 187.43 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 1164 रन बनाए थे।

वह एक साल के अंदर ही टी 20 में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज थे। इस साल इनके बल्ले से 68 छक्के निकले। सूर्य कुमार यादव (Surya kumar Yadav) एक साल के अंदर टी 20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए थे। इन्होंने पिछले साल दो शतक और नौ अर्धशतक लगाए।
अगर आप कुकिंग का इंटेरेस्ट रखते हैं तो हिन्दी मे पढ़ने के लिए क्लिक करें:
सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पिछले साल हुए आईसीसी (ICC) मेन्स टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान अपने शानदार फॉर्म में दिखे थे। टूर्नामेंट के दौरान इन्होंने छह पारियों में तीन अर्धशतक और लगभग 60 की औसत से रन बनाए थे। इतना ही नहीं, इस दौरान सूर्या (Surya) का स्ट्राइक रेट भी 189.68 का रहा था।
सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने टी 20 में अपना पहला शतक भी पिछले साल ही इंग्लैंड (England) के विरुद् इंग्लिश जमीन पर लगाया था। इंग्लैंड (England) ने भारत (Bharat) को 216 रन बनाने का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपने बहुमूल्य तीन विकेट मात्र 31 रन पर खो दिए थे। इसके बाद सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने उस मैच मे भी अपनी एक यादगार पारी खेली थी। इन्होंने 55 गेंदों पर 117 रन बनाए थे और भारत (Bharat) को जीत के करीब ला दिया था। हालांकि, उनके आउट होते ही टीम इंडिया (Team India) मैच हार गई थी।

वहीं, टी 20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरे पर टी 20 में सूर्या ने इस फॉर्मेट में अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान ही सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) आईसीसी (ICC) टी20 मेंस बैटर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे। उनकी इन्हीं उपलब्धियों की वजह से आई सी सी ने इन्हें आई सी सी टी 20 मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया है।
ICC Awards 2022 मे ताहिला का शानदार प्रदर्शन

वहीं, ताहिला मैक्ग्रा ने पिछले साल 16 टी20 मैच खेले, जिसमें 62.14 की औसत से 435 रन बनाए। वहीं, इतने ही मैचों में मैक्ग्रा ने 12.84 की औसत से 13 विकेट भी लिए। इस दौरान इनका इकोनॉमी रेट 6.95 का रहा। 13 रन देकर तीन विकेट इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।