हैदराबाद के विजयी रथ के आगे गुजरात टायटंस, देखने को मिलेगी अद्भुत टक्कर
शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में बुधवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश अपने शुरुआती सेशन में इस टीम से मिली सेशन की एकमात्र हार का बदला लेने की होगी. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने सात में से छह मैचों में जीत हासिल कर अंक तालिका में टॉप पर है. दोनों टीमें दूसरी बार फिर एक-दूसरे का सामना करने मैदान मे उतरेंगी.वहीं शुरुआती दो मुकाबलों में हार का स्वाद चखने के बाद लगातार एक के बाद एक पांच मैच जीतने वाली हैदराबाद की टीम इस लय को जारी रखते हुए अंकतालिका में दूसरे स्थान से शीर्ष स्थान पर आना चाहेगी. इस मैच में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों की बल्लेबाजों से शानदार भिड़ंत देखने को मिलेगी. गुजरात के लॉकी फर्ग्यूसन की 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति का जवाब हैदराबाद के युवा भारतीय गेंदबाज उमरान मलिक लगभग इसी रफ्तार से देंगे.इस मामले में हालांकि हैदराबाद की टीम का पलड़ा थोड़ा झुका हुआ दिख रहा है जिसने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पूरी टीम को महज 68 रन पर समेट दिया था. टीम के चारों तेज गेंदबाज की चौकड़ी शानदार लय में है और सभी एक-दूसरे से बहुत ही अलग तरह की गेंदबाजी के लिए जाने जाते है.दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज मार्को यानसन (5 मैच में 6 विकेट) के पास उछाल के साथ बाल को स्विंग करने की क्षमता है तो वहीं उमरान मलिक (7 मैच में 10 विकेट) के पास 150 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति है. यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन (7 मैच में 15 विकेट) और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (7 मैच में 9 विकेट) भी शानदार लय में है.टीम की कमजोर कड़ी फिरकी गेंदबाजी है जहां चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह बाएं हाथ के गेंदबाज जगदीश सुचित मोर्चा संभाल रहे है. स्पिन के मामले में गुजरात के पास एकमात्र अनुभवी गेंदबाज राशिद खान है, जिन्होंने मौजूदा सत्र में ज्यादा विकेट नहीं लिये है लेकिन रन रोकने में काफी कामयाब रहे है. तेज गेंदबाजी में फर्ग्यूसन (सात मैच में नौ विकेट) मोहम्मद शमी (सात मैच में 10 विकेट) और अल जारी जोसेफ (दो मैच में तीन विकेट) की तिकड़ी का शानदार साथ मिल रहा है.
गुजरात की टीम के लिए पॉवर प्ले में घटिया बल्लेबाजी चिंता का विषय है. शुभमन गिल ने दो बड़ी पारियां खेली है परंतु वह सात मैचों में केवल 207 रन ही बना पाये है. मैथ्यू वेड की स्थान पर टीम में शामिल हुए रिद्धिमान साहा का भी बल्ले से प्रदर्शन काफी लचर रहा है. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में गुजरात की टीम के पास अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज का एकमात्र विकल्प है लेकिन उन्हें मौका देने के लिए वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जोसेफ को अंतिम ग्यारह से बाहर होकर बेंच मे बैठना पड़ सकता है.हार्दिक पाण्ड्या (6 मैचों में 295 रन) बनाकर कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ टीम की बल्लेबाजी का बोझ भी उठा रहे है. उन्हें डेविड मिलर (7 मैचों में 220 रन) का अच्छा साथ मिला है लेकिन फिनिशर की भूमिका में राहुल तेवतिया और अभिनव मनोहर को अपनी बल्लेबाजी में काफी निरंतरता लानी होगी. फिटनेस की समस्या की वजह से लंबे समय तक खेल से दूर रहे पंड्या को जरूर इस मामलें में अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच मे नहीं खेल सके थे और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी खेलते हुए थोड़ी परेशानी में दिखे थे।
संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल,ऋद्धिमान साहा,राहुल तेवतिया अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, , राशिद खान, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्युसन, यश दयाल, अल्ज़ारी जोसेफ
सनराइजर्स हैदराबाद
केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन,एडेन मार्करम,मार्को जानसेन,राहुल त्रिपाठी, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक