Hasan Raja पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के बयान ने मचा दी इन्टर नैशनल क्रिकेट जगत मे खलबली, उनका मानना WC2023 मे टीम इंडिया को एक्स्ट्रा लेयर वाली बॉल दी जा रही है  

Hasan Raja: हसन रजा पाकिस्तान (Pak) के पूर्व क्रिकेटर है उन्होंने कहा है कि भारतीय गेंदबाजों को एक्स्ट्रा लेयर वाली गेंद दी जा रही है, और इसी वजह से भारतीय गेंदबाजों को विकेट मिल रहे हैं। उन्होंने कहा- कि बताइए, आपने वनडे क्रिकेट में 3 स्लिप पहले कभी देखी है। हसन रजा ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों का आगे वाला बॉल एकदम से गायब हो जाता है।

Hasan Raja ने ICC, BCCi और थर्ड अंपायर को बेईमान माना

Hasan Raja
Hasan Raja

हसन रजा ने ICC, BCCI और थर्ड अंपायर को बेईमानी के लिए जिम्मेदार ठहराया है। हसन रजा ने कहा कि जब भारतीय बल्लेबाज बैटिंग करते हैं, तब उनके रन बड़े आराम से बनते हैं। ऐसा लगता है कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। जैसे ही भारतीय गेंदबाज बॉलिंग के लिए उतरते हैं, उन्हें हद से ज्यादा सीम और स्विंग मिलने लगता है। हसन रजा ने कहा कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे बॉलर्स एलन डोनाल्ड और मखाया एंटनी बन गए हैं। जब हम साउथ अफ्रीका (SA) खेलने जाते थे, तब गेंद में एक तरफ शाइन होता था और दूसरी तरफ शाइन नहीं होता था। इसलिए गेंद रिवर्स स्विंग होती थी

यह भी देखें; Angelo Mathews को टाइम आउट करार दिया गया, BAN Vs SL मैच के बीच मे मच गया बवाल, क्रिकेट इतिहास मे पहली बार ऐसा हुआ

Hasan Raja ने कहा-शमी की गेंद पर एंजलो मैथ्यूज भी दंग

इस वर्ल्ड कप में ऐसा लग रहा है कि भारतीय गेंदबाजी शुरू होने से पहले आईसीसी, थर्ड अंपायर और बीसीसीआई बॉल बदल रहे हैं। बॉल की जांच होनी चाहिए। श्रीलंकाई गेंदबाज 350 से ज्यादा रन की पिटाई खाने के बाद डगआउट गए थे। ऐसे में तुरंत मैच शुरू हुआ और मोहम्मद शमी सीधे-सीधे स्टंप पर बॉल डाल रहा है। जिस गेंद पर शमी ने पहली विकेट ली, उसे देखकर नॉन स्ट्राइकर एंजलो मैथ्यूज भी चौक गए।

Hasan Raja का कहना- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी क्यों

Hasan Raja
Hasan Raja

Hasan Raja ने कहा जिन विकेट्स पर दुनिया के बाकी गेंदबाज ऑर्डिनरी लग रहे हैं, भारत के तेज गेंदबाज एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी क्यों लग रहे हैं। हमारे जमाने में बॉल को घिसकर रिवर्स स्विंग हासिल की जाती थी, अब तो वो भी नहीं है। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ हमने देखा कि भारत (India) ने 3 स्लिप ले रखी थी। इंटरनेशनल मैच (Inter National Match) में आपने ऐसा कब देखा था?

यह भी पढ़ें; क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Hasan Raja ने पाकिस्तान टीम को दी हिदायत

hasan raza
hasan raza

केएल राहुल (K L Rahul) भी विकेट के काफी पीछे गेंद को कैच कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि बॉल ज्यादा हार्ड है। भारतीय गेंदबाजों के लिए गेंद में एक्स्ट्रा लेयर जोड़ा गया है। हसन रजा ने कहा कि अगर पाकिस्तान और इंडिया (Pak Vs IND) का मैच होता है, तो पाकिस्तानी टीम को हर ओवर के बाद बॉल चेक करना चाहिए। उन्हें कहना चाहिए कि हमने जिस बॉल से बॉलिंग करवाई, उसी बॉल से बैटिंग करेंगे।

Hasan Raja ने कहा- भारतीय गेंदबाजों का आगे वाला बॉल एकदम से गायब हो जाता

Hasan Raja
Hasan Raja

बताइए, मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 5 ओवर में 18 रन देखकर 5 आउट कर दिए। मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर में 3 आउट कर दिए। हसन रजा ने कहा कि मेरी समझ के बाहर है कि, आखिर यह सब कैसे हो सकता है? भारतीय गेंदबाजों का आगे वाला बॉल एकदम से गायब हो जाता है। इसलिए मुझे शक हो रहा है। यह सब चीजें नोट की जानी चाहिए। हर हाल में जांच होनी चाहिए। जिस शो में हसन रजा ने यह सब बातें कहीं, आकाश चोपड़ा ने कहा है कि उसके डिस्क्रिप्शन में कॉमेडी शो लिखा होना चाहिए।

1 thought on “Hasan Raja पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के बयान ने मचा दी इन्टर नैशनल क्रिकेट जगत मे खलबली, उनका मानना WC2023 मे टीम इंडिया को एक्स्ट्रा लेयर वाली बॉल दी जा रही है  ”

Leave a Comment