Harshal Patel Biography In Hindi क्रिकेट के जुनून को आईपीएल मे मिली उड़ान

हर्षल पटेल का जीवन परिचय

Harshal Patel Biography In Hindi: हर्षल वर्तमान समय में भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं। हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2021 के सत्र में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इस युवा खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। और अपने प्रदर्शन से दर्शकों समेत BCCI को भी प्रभावित भी किया है। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर हर्षल ने IPL के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है।

हर्षल पटेल का जीवन परिचय Harshal Patel Biography In Hindi

हर्षल पटेल (Harshal Patel)का जन्म 23 नवंबर सन 1990 को गुजरात (Gujrat)के साणंद जिले में हुआ था। साल  2021 के अनुसार हर्षल पटेल (Harshal Patel)की उम्र  करीब 30 साल की है। हर्षल के पिताजी का नाम विक्रम पटेल (Vikram Patel) है, जो कि एक प्राइम फ्लाइट एविएशन में कार्यरत है।

वहीं पर हर्षल पटेल की माताजी का नाम दर्शनी पटेल है, वह डंकिन डोनट्स में नौकरी करती हैं। हर्षल पटेल के भाई का नाम तपन पटेल है।

Harshal Patel की प्रारंभिक पढ़ाई

Harshal Patel Biography In Hindi education

Harshal Patel Biography In Hindi मे हर्षल (Harshal) की शुरुआती शिक्षा सानंद के प्राइवेट स्कूल से पूरी हुई। बचपन से ही हर्षल पटेल(Harshal Patel) स्कूल से आने के बाद वो सीधे क्रिकेट खेलने मे जुट जाते थे,जिसकी वजह से उन्हे कई बार डाट फटकार भी मिलती थी।

लेकिन क्रिकेट के प्रति हर्षल(Harshal) का लगाव ही कुछ ऐसा था कि वह क्रिकेट से दूर ही नहीं रह पाते थे। उसके बाद की पढ़ाई के लिए इन्होंने गुजरात के “एच ए कॉलेज ऑफ कॉमर्स”(H A Collage OF Commerce) में दाखिला लिया। यहाँ पर भी इनका पढ़ाई के साथ –साथ क्रिकेट का जुनून काम नहीं हुआ था।  

इसी कॉलेज से हर्षल(Harshal) ने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। आगे की पढ़ाई में इन्होंने कोई रुचि नहीं दिखाई बल्कि अपना सारा ध्यान क्रिकेट में लगा दिया।

हर्षल को पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट में रुचि

हर्षल पटेल(Harshal Patel)को बचपन से ही पढ़ाई के साथ क्रिकेट में काफी रूचि थी। इन्हें पढ़ाई के बाद जब भी समय मिलता वो अपना सारा समय क्रिकेट को  ही देते थे। इस तरह बचपन से ही पटेल क्रिकेट खेलते आए हैं।

Harshal Patel Biography In Hindi मे हर्षल पटेल(Harshal Patel)ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई फाइनल करने के बाद अपना सारा ध्यान क्रिकेट में लगा दिया और दिन-रात कड़ी मेहनत करके आज इस मुकाम को हासिल किया है, जहां दुनिया उनकी गेंदबाजी की दीवानी हों गई हैं।

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे मे और अधिक जानने के लिए यह भी पढ़े:- #1. सूर्यकुमार यादव  #2. दिनेश कार्तिक  #3. हार्दिक हिमांशु पांड्या (उपनाम- हैरी) #4. सचिन तेंदुलकर #5. माही-महेंद्र सिंह धोनी #6. इशांत शर्मा #7. उमेश यादव  #8. भुवनेश्वर कुमार #9. जसप्रीत बुमराह  #10. राहुल द्रविड़

Harshal Patel की शादी या लव स्टोरी

हर्षल की शादी की बात की जाए तो फिलहाल इनकी शादी नहीं हुई है। फिलहाल पटेल अविवाहित हैं। अगर इनके अफेयर्स के बाद की जाए तो इस बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है जैसे ही हमें कोई जानकारी मिलेगी हम तुरंत इस आर्टिकल को अपडेट करने का प्रयास करेंगे।

हर्षल पटेल के क्रिकेट कैरियर की शुरुआत

Harshal Patel Biography In Hindi मे हर्षल पटेल (Harshal Patel)ने आज भारत के एक तेज गेंदबाज के रूप में खुद को विकसित किया है। साल  2005 में जब हर्षल के पिता की नौकरी अमेरिका में ट्रांसफर हुई, तो पूरा परिवार अमेरिका में शिफ्ट होने को सोच रहा था।

परंतु हर्षल पटेलHarshal Patel)ने अमेरिका जाने से मना कर दिया, वह भारत में ही  रहकर अपने क्रिकेट कैरियर को सफल बना कर एक बेहतरीन क्रिकेटर बनने का सपना पूरा करना चाहते थे। इस कारण हर्षल ने परिवार के साथ अमेरिका नहीं जाकर अकेले ही भारत में रहकर अपनी मेहनत को जारी रखा।

Harshal Patel का बचपन से ही क्रिकेट मे लगाव

केवल 8 साल की उम्र से ही हर्षल पटेल में क्रिकेट के प्रति एक अद्भुत जोश और लगन थी। जिसके बाद से क्रिकेट के प्रति उनके इस लगाव और जोश को देखते हुए कोच तारक त्रिवेदी ने उन्हें अपने पास कोचिंग के लिए बुलाया।

Harshal Patel Biography In Hindi मे हर्षल ने भी बिना मौका गवाएं कोच तारक त्रिवेदी के मार्गदर्शन में अपनी मेहनत को और बढ़ाया। साल 2008 से अपनी अकादमी में हर्षल ने सबसे ज्यादा मेहनत और जोश दिखाया। क्रिकेट के प्रति इतनी मेहनत और पागलपन का ही नतीजा है कि हर्षल आज IPL…Harshal Patel Biography In Hindi मे इनका आईपीएल क्रिकेट कैरियर

डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग(IPL)की फ्रेंचाइजी की नजर हर्षल पटेल पर पड़ी। साल 2008 से लेकर 2011 तक बेहतरीन प्रदर्शन और कड़ी मेहनत का फल उन्हें साल 2012 में आईपीएल के ऑक्शन में मिला जब आरसीबी ने हर्षल को अपनी टीम में सिर्फ 8 लाख रुपए में ही शामिल कर लिया। जिसके बाद हर्षल पटेल को अपने IPL कैरियर के डेब्यू मैच में दिल्ली के खिलाफ खेलने का मौका मिला था।

कई सालों तक उन्हें टीम में कम ही खेलने का मौका मिलता था। फिर साल 2017 तक यानी कि आईपीएल के लगातार छह सीजन तक हर्षल पटेल आरसीबी की टीम में शामिल रहे थे।

खिलाड़ियों की पसंदीदा डिश के बारे मे पढ़ने के लिए क्लिक करें

हर्षल पटेल IPL मे दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी

ipl of Harshal Patel

इसके बाद साल 2018 में हर्षल पटेल को आरसीबी ने रिलीज कर दिया जिसके बाद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था। और साल 2020 तक हर्षल पटेल दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए दिखे।

हर्षल पटेल अभी तक आईपीएल के सभी सीजन में कुछ खास प्रदर्शन करने में असफल हो रहे थे। जिसके बाद साल 2021 के आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद से हर्षल को आरसीबी की टीम ने एक बार फिर से अपनी टीम में शामिल किया।साल 2021 के आईपीएल सीजन के लिए पटेल आरसीबी टीम का हिस्सा बन गए।

इस बार हर्षल कुछ अलग करने की ठान कर ही आईपीएल में आए थे। आई पी एल 2021 के सीजन के पहले ही मैच में आरसीबी की ओर से खेलकर हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस(MI) के 5 (पांच) बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में हर्षल ने 4 ओवर में 5 विकेट हासिल करके अपनी टीम को जीत का दावेदार बनाया। हर्षल अब भारत में एक चर्चा का विषय बन गए हैं हर जगह वो छा गए थे। हालांकि कोविड-19 की वजह से आईपीएल को बीच में ही रद्द करना पड़ा।

इसके बाद जब आईपीएल का सेकंड हाफ दुबई में चालू हुआ, तो भी हर्षल पटेल के  नाम की आंधी रुकने  का नाम नहीं ले रही थी।  एक बार फिर से जब मुंबई इंडियंस से आरस…आईपीएल का सेकंड हाफ दुबई में चालू हुआ, तो भी हर्षल पटेल के  नाम की आंधी रुकने  का नाम नहीं ले रही थी।  एक बार फिर से जब मुंबई इंडियंस से आरसीबी का सामना हुआ तो इस बार भी हर्षल ने मुंबई के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अब हर्षल पटेल आईपीएल के उभरते हुए सितारों में गिने जाने लगे थे।

आई पी एल 2021 के सीजन की शुरुआत से लेकर समाप्त होने तक हर्षल ने अपने सर पर पर्पल कैप सजाई रखी थी। पूरे आईपीएल के दौरान एक बार भी कोई भी गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में उनके आसपास भी नहीं दिखा।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट (32 विकेट)  लेने वाले हर्षल भारत के पहले गेंदबाज भी बन गए। और वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक (32 विकेट) विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रैवो के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए।

हर्षल पटेल की क्रिकेट रिकॉर्ड एक नजर में

पटेल ने मीनू मांकड ट्रॉफी में बतौर अंडर–19 प्लेयर सबसे अधिक 23 विकेट हासिल किए थे।

उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट महाराणा गौर से खेलते हुए कई रिकॉर्ड कायम किए हैं, इसके बाद राजस्थान की ओर से खेलकर भी इन्होंने अनगिनत विकेट हासिल किए हैं।

अभी हाल फिलहाल में इन्होंने IPL2021 के सीजन में सबसे अधिक 32 विकेट हासिल करके पर्पल कैप हासिल की।

IPLके एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड भी अब हर्षल पटेल ने अपने नाम कर लिया है।

Conclusion

Harshal Patel Biography In Hindi मे हर्षल के क्रिकेट के प्रति हर क्रिकेटर की माफिक ही बढ चर के समझ मे आ रही थी। क्योंकि एक अच्छे घर मे होने के बाद भी इन्हे क्रिकेट का नशा चढ़ गया और ये बचपन से हे क्रिकेट मे समर्पित हो गए। हालांकि इन्होंने कभी भी क्रिकेट को अपने से दूर नहीं जाने दिया और यही करण है कि देर से ही सही लेकिन अब मंजिल इनको मिल गई है बस अब दिन प्रतिदिन ये और सफलता की और बढ़ते चले जायेगे।

आप और हम      

 हम यही उम्मीद करते हैं कि हर्षल पटेल का जीवन परिचय Harshal Patel Biography In Hindi से इनकी क्रिकेटिंग लाइफ तक के सफर की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि हां तो कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों के बीच शेयर करना ना भूलें।क्रिकेट की तमाम रोचक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए cricketwisdom.in

Leave a Comment