रोमांचक मुकाबले में गुजरात को मिली आखिरी गेंद पर 5 विकेट से जीत, हैदराबाद से चुकता किया बदला।
गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने एक बेहद रोमांचक आई पीए ल के मैच में आखिरी बाल पर सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से मात दे दी। राशिद खान ने मैच के आखिरी ओवर में तीन सिक्स लगाया और मैच का रुख अपनी टीम और पलटा।
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के चालीसवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से मात दे दी। मैच के आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 22 रन बनाने थे। राशिद खान ने आखिरी ओवर में शानदार तीन छक्के लगाकर गुजरात को रोमांचक जीत दिलाई। इस जीत के साथ गुजरात 14 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहतर बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन का बढ़िया स्कोर खाद्य किया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन बनाकर ये मैच जीता।
गुजरात के लिए शुभमन गिल 22 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौटे। वहीं पांड्या 10 रन बनाकर आउट हुए। साहा 68 रन का निजी स्कोर बनाकर पवेलियन लौटे। राशिद ने 11 बाल में 31 रन की धमाकेदार मैच जिताऊ पारी खेली। तेवतिया ने 21 बाल में 40 रन बनाए। उमरान मलिक ने 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं।
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई सनराइजर्स के लिये अभिषेक ने 42 बाल में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार 65 रन बनाये । वहीं मार्कराम ने 40 बाल में 56 रन की दर्शनीय पारी खेली जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। गुजरात के लिये मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए। सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि राहुल त्रिपाठी 10 बाल में 16 रन पर आउट हुए। अभिषेक 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पूरन मात्र 3 रन ही बना सके। मार्करम 56 रन का निजी स्कोर बनाकर कैच आउट हुए। सुंदर केवल 3 रन बनाकर रन आउट हुए।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस टीम ने 8 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है और प्वाइंट्स टेबल (अंकतालिका)में पहले स्थान पर है, जबकि हैदराबाद की टीम 8 में से अपने 5 मैच जीते हैं और अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है।