Graham Thorpe Death: 100 टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का बर्थडे के 4 दिन बाद हुआ निधन, Strong ग्राहम थोर्प ने सचिन-सहवाग के खिलाफ खेला था मैच,

Graham Thorpe Death: ईसीबी ने ये घोषणा की है कि इंग्लिश टीम के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है। 55 साल की उम्र में थोर्प दुनिया छोड़कर चले गए हैं। वह काफी लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी बीमारी को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है।

अब उनके निधन की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। 55 साल के इंग्लिश क्रिकेटर लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे इसी महीने की पहली तारीख को उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था। इंग्लैंड की तरफ से 100 टेस्ट खेल चुके ग्राहम थोर्प ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेला था।

Graham Thorpe Death: 55 साल की उम्र में निधन

Graham Thorpe Death: पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर और कोच ग्राहम थॉर्प का 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की। थॉर्प ने साल 1993 से 2005 तक इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 82 वनडे में भी हिस्सा लिया।

यह भी देखें: Mashrafe Mortaza: Now बांग्लादेश में हालात बेकाबू, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर में लगाई आग, मुर्तजा शेख हसीना के माने जाते हैं बेहद करीबी

Graham Thorpe Death: काफी लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे

Graham Thorpe Death:
Graham Thorpe Death:

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ग्राहम थोर्प (Graham Thorpe) अब इस दुनिया में नहीं रहे। इंग्लैंड के लिए उन्होंने काफी लंबे समय तक मैच खेला और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद वह इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रहे।

2022 में उन्हें अफगानिस्तान का हेड कोच नियुक्त किया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद वह ये पता चला कि वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। थोर्प की बीमारी को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ और काफी समय से बीमारी से जूझने के बाद उनका 55 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी अमांडा और चार बच्चे हेनरी, अमेलिया, किट्टी और एम्मा हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आप क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग मे भी रुचि रखते है यदि रखते है तो कुकिंग की नई-नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Graham Thorpe Death: ईसीबी ने ग्राहम थॉर्प के निधन की जानकारी दी

Graham Thorpe Death: ईसीबी ने एक्स पर लिखा कि यह बहुत ही दुख के साथ हम यह जानकारी दे रहे हैं कि ग्राहम थॉर्प का निधन हो गया है। ग्राहम की मृत्यु की खबर ने हमें गहरे सदमे में डाल दिया है और इसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है। उनकी कमी क्रिकेट जगत और उनके प्रशंसकों हमेशा खलेगी। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और सभी चाहने वालों के साथ हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बैटर ग्राहम थोर्प के निधन की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है इंग्लैंड की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल है। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 5 टेस्ट खेला था, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह जानकारी दी। इंग्लैंड की तरफ से 1993 से 2005 तक 100 टेस्ट मैच खेलने वाले थोर्प 2022 में गंभीर रूप से बीमार हो गए थे लेकिन वो किस बीमारी से जूझ रहे थे इसकी जानकारी नहीं है. ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘ईसीबी बहुत दुख के साथ यह खबर साझा कर रहा है कि ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है।’’

Graham Thorpe Death: ग्राहम थोर्पे का इंटरनेशनल करियर

यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि 1993 में इंग्लैंड में डेब्यू करने वाले ग्राहम ने 100 टेस्ट मैच खेले और 16 शतकों के साथ कुल 6774 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 82 वनडे मैच खेलते हुए 2380 रन बनाए। थोर्पे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरे के लिए 21,937 रन बनाए।

इंग्लैंड के बैटर ग्राहम थोर्प ने साल 1993 से 2005 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला, अपने करियर में उन्होंने कुल 100 टेस्ट और 82 वनडे मैच खेला। टेस्ट में 179 पारियों में 16 शतक और 39 अर्धशतक के साथ 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए। टेस्ट में ग्राहम थॉर्प का टॉप स्कोर 200 नॉट आउट रहा बात वनडे की करें तो 77 मुकाबले में 37.18 की औसत से इस बैटर ने कुल 2380 रन बनाए।

1 thought on “Graham Thorpe Death: 100 टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का बर्थडे के 4 दिन बाद हुआ निधन, Strong ग्राहम थोर्प ने सचिन-सहवाग के खिलाफ खेला था मैच,”

Leave a Comment