Cricket Home क्रिकेटर्स हमारे देश में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं दूसरे धर्म में शादी करना हो, अपने से ज्यादा उम्र की लड़की से शादी, बॉलीवुड हसीना से शादी, अपनी से काफी छोटी उम्र की लड़की से शादी, दूसरी शादी… जैसी हर खबर पर फैन्स अपनी नजर बनाए रखते हैं। क्रिकेटरों की जिंदगी में होने वाली छोटी से छोटी घटना को भी फैन्स जानना चाहते हैं और जब उनके पसंदीदा क्रिकेटर किसी तलाकशुदा महिला को अपना जीवनसाथी चुनते हैं तो यह खबर काफी बड़ी बन जाती है।
Cricket Home मे हम आपको ऐसे ही 5 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने तलाकशुदा महिलाओं को अपना जीवनसाथी चुना
यह भी देखें :IND Vs AUS नागपुर टेस्ट मे अश्विन ने रचा इतिहास, पीछे छोड़ा अनिल कुंबले को
Cricket Home मे 1 शिखर धवन
टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने साल 2012 में अपने से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से शादी की थी, फेसबुक(Face Book) से दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी कर ली। जब शिखर (Shikhar) की जिंदगी में आयशा (Ayesha) आईं, तब वह तलाकशुदा थीं और दो बेटियों की मां भी थीं फिर भी शिखर धवन का दिल उन पर आ गया।
शिखर के प्यार ने ना उम्र देखी और ना ही उनकी पहली जिंदगी. बस आयशा को अपना जीवनसाथी बना लिया, शादी के बाद दोनों के एक बेटा भी हुआ दोनों की जिंदगी अच्छी चल रही थी, लेकिन अचानक 8 साल बाद 2021 में आयशा ने शिखर धवन से अलग होने का फैसला कर दिया।
Cricket Home मे 2 मुरली विजय
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट (Inter National Cricket) से संन्यास लेने वाले मुरली विजय (Murli Vijay) भी इस लिस्ट में शामिल हैं हालांकि, मुरली विजय की शादी बाकी सभी क्रिकेटरों के हिसाब से कहीं ज्यादा विवादित रही थी मुरली विजय ने जिस तलाकशुदा महिला से शादी की थी, वह क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता वंजारा थी।
दिनेश ने अपनी बचपन की दोस्त निकिता (Nikita) से शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद निकिता का अफेयर मुरली विजय के साथ शुरू हो गया जब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को अपने सबसे अच्छे दोस्त और पत्नी के धोखे के बारे में पता चला तो उन्होंने निकिता (Nikita) को तलाक दे दिया, तलाक मिलते ही निकिता (Nikita) ने मुरली विजय (Murali Vijay) से शादी कर ली और दोनों के तीन बच्चे भी हैं
यह भी पढ़ें :क्रिकेट के साथ लजीज नाश्ता आनंद दुगुना कर देता है नई नई रेसिपी के लिए यहाँ पर लिंक करे।
Cricket Home मे 3 वेंकटेश प्रसाद
भारत (Bharat) के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने तलाकशुदा महिला जयंती (Jayanti) से शादी की, तलाकशुदा होने के साथ-साथ जयंती वेंकटेश प्रसाद से 9 साल बड़ी भी थी वेंकटेश और जयंती का मिलन अनिल कुंबले के माध्यम से हुआ। हालांकि, वेंकटेश और जयंती दोनों के विचार एक-दूसरे से उलट थे, लेकिन फिर भी वह साल 1996 में हम सफर बन गए। वेंकटेश प्रसाद ने एक इंटरव्यू में कहा कि जयंती ने इनको प्रपोज किया था वह इतने शर्मीले थे कि अगर जयंती उन्हें प्रपोज नहीं करती तो वह अपने दिल की बात कभी कह नहीं पाते।
Cricket Home मे 4 अनिल कुंबले
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने तलाकशुदा और एक बेटी की मां को जीवन संगिनी चुना था अनिल ने चेतना रामतीर्थ से साल 1999 में शादी की थी। चेतना का तलाक हो चुका था और वह अपनी बेटी की कस्टडी के लिए एक्स हस्बैंड से कानूनी लड़ाई लड़ रही थीं अनिल ने चेतना का ना केवल उनकी लड़ाई में बल्कि हर कदम पर उनका साथ देकर उनका दिल जीत लिया। अनिल और चेतना के एक बेटा और एक बेटी हैं अनिल ने चेतना की पहले पति से हुई बेटी को भी पिता का पूरा प्यार दिया है।
Cricket Home मे 5 मोहम्मद शमी
इस लिस्ट में मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है शमी ने हसीन जहां से साल 2014 में निकाह किया था। हसीन जहां आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की चियर लीडर थीं, जहां इनकी मुलाकात हुई फिर उनकी दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन शादी के 4 साल बाद 2018 में दोनों का रिश्ता बिखरने लगा, हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा समेत कई आरोप लगाए। तब से दोनों अलग रह रहे हैं। हसीन और शमी के एक बेटी भी है, जो मां के साथ रहती है इस झगड़े के बाद यह पता चला कि हसीन जहां की पहले भी एक शादी हुई थी।