दोस्तों भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को “GOD OF CRICKET” भी मानते है। इंडिया के सबसे अमीर क्रिकेटर में उनका नाम शामिल है क्यूंकि Sachin Tendulkar Net Worth इंडियन क्रिकेटर्स में सबसे अधिक है। उनका पूरा रियल नाम दरहसल सचिन रमेश तेंदुलकर है. उनका जन्म दिनांक 24 अप्रैल वर्ष 1973 में हुआ था.
उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से भिन्न-भिन्न नामों से पुकारते हैं जिनमें लिटिल मास्टर, मास्टर ब्लास्टर प्रचलित उपनाम हैं. बहुत से दर्शक सचिन तेंदुलकर जी को “GOD OF CRICKET” भी मानते हैं.
Sachin Tendulkar की Family
सचिन के पिता श्री रमेश तेंदुलकर मराठी स्कूल में शिक्षक थे. सचिन के बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए काफी प्रोत्साहित किया था. सचिन के एक भाई नितिन तेंदुलकर तथा एक बहन सविताई तेंदुलकर भी हैं.
24 मई 1995 के दिन सचिन तेंदुलकर की शादी हुई थी। Sachin Tendulkar की Wife का नाम डॉक्टर अंजली मेहता हैं। डॉक्टर अंजली मेहता गुजरात से हैं तथा बाल रोग विशेषज्ञ हैं. सचिन के दो बच्चे हैं. Sachin Tendulkar Daughter एक है जिसका नाम सारा तेंदुलकर जो बड़ी बेटी है तथा Sachin Tendulkar Son एक है जिसका नाम अर्जुन तेंदुलकर जो छोटा बेटा है.
आप पढ़ रहें हैं – Sachin Tendulkar Net Worth, Wife, Son, Daughter, Profile, Biography |
Sachin Tendulkar ने शारदाश्रम विद्या मंदिर में अपनी शुरुआती एजुकेशन लिया था। वहीं पर उन्होंने अपने प्रशिक्षक श्री रमाकांत अचरेकर के मार्गदर्शन में क्रिकेट जीवन की शुरुआत की. वैसे तो Sachin Tendulkar Bating और bowling दोनों मे उनकी रुचि थी। तेज गेंदबाज बनने के लिए भी उन्होंने प्रयास किया था. इसके लिए वे एमआरएफ पेस फाउंडेशन के अभ्यास कार्यक्रमों में भी सम्मिलित हुए थे. परंतु वहां के तेज गेंदबाजी के कोच ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली ने उनमें एक अच्छे बल्लेबाज होने की खूबी देखकर उन्हें बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी.
Sachin Tendulkar रोचक तथ्य
सचिन के विषय में एक रोचक तथ्य यह है कि जब वे अपने स्कूल के समय में अपने कोच के साथ अभ्यास करते थे तो उनके कोच स्टंप पर एक सिक्का रख देते थे और जो गेंदबाज उन्हें आउट करता वह सिक्का उसी का हो जाता था और यदि सचिन पूरे समय बल्लेबाजी करते रहे और आउट नहीं किए जा सके तो वह सिक्का सचिन को मिलता था. सचिन के अनुसार उनके द्वारा जीते गए 13 सिक्के आज भी उन्हें बहुत प्रिय लगते हैं.
Sachin Tendulkar :सचिन के स्कूल के साथी
उनके स्कूल के बहुत से साथी हूआ करते थे जिसमे से एक विनोद कांबली भी हैं. 1988 में स्कूल के एक हरीश शील्ड मैच में दोनों साथ-साथ खेल रहे थे और उस मैच में सचिन ने कांबली के साथ मिलकर 664 रन की अविजित साझेदारी की थी. इस मैच में सचिन ने नाबाद 320 रन बनाए थे.
Sachin Tendulkar :प्रथम श्रेणी मैच
सचिन छोटे कद, 5 फीट 5 इंच (165 सेंटीमीटर) के थे तथा दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे तथा दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज भी थे. सचिन ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच 14 वर्ष की आयु में मुंबई के लिए खेला था. 16 वर्ष 7 माह की उम्र में 15 नवंबर 1989 को सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ करांची टेस्ट मैच में पदार्पण किया था. सचिन तेंदुलकर ने वनडे मैच शुरुआत सन 18 दिसंबर वर्ष 1989 को पाकिस्तान के विपक्ष में किया था।
Sachin Tendulkar : अनोखी पंच शैली
सचिन तेंदुलकर सीधे हाथ से Bating करते थे और उनकी बल्लेबाजी में बेहतरीन balance एवं control दिखता था. वह भारत की धीमी पिचों की बजाय वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की सख्त तेज पिच पर खेलना ज्यादा पसंद करते थे. वह अपनी बल्लेबाजी की अनोखी पंच शैली के लिए भी जाने जाते हैं.
तेंदुलकर नियमित गेंदबाज नहीं थे किंतु वे मध्यम तेज, लेग स्पिन और आफ स्पिन गेंदबाजी अच्छी तरह कर लेते थे. कई बार ऐसा हुआ जब विपक्षी टीम की कोई जोड़ी लंबी देर तक टिकी हुई है और नियमित गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पा रहे हैं ऐसे वक्त पर कई बार तेंदुलकर को लाया गया और उन्हें विकेट लेने में सफलता भी हासिल हुई. कई मौकों पर उनकी सधी हुई गेंदबाजी से भारत को जीत भी मिली थी.
Sachin Tendulkar :सचिन का पहला टेस्ट मैच
सचिन ने अपना पहला टेस्ट मैच 15 नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. अंतिम टेस्ट मैच 14 नवम्बर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 74 रन बनाया था तथा भारत ने यह मैच जीत लिया था.1989 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद सचिन ने 1990 में मैनचेस्टर के मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध अपना पहला शतक 119 नाबाद बनाया था.
सचिन ने क्रिकेट जगत में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है. बल्लेबाजी में उन्होंने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं. अपने खेले गए 200 टेस्ट मैचों में 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए हैं जिसमें 51 शतक तथा 68 अर्धशतक हैं. वह 90 और 99 के बीच 9 बार आउट हुए हैं. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 248 नॉट आउट रहा.
आप पढ़ रहें हैं – Sachin Tendulkar Net Worth, Wife, Son, Daughter, Profile, Biography |
सचिन के नाम सर्वाधिक शतक
विश्व क्रिकेट टेस्ट और विश्व वनडे क्रिकेट मैचों में अभी तक सचिन के नाम सर्वाधिक शतक हैं. इनमें सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान भी अभी तक सचिन के ही नाम है. टेस्ट क्रिकेट में 14000 से अधिक रन बनाने वाले वह विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन जान ब्रैडमैन के 29 शतकों का रिकॉर्ड सबसे पहले सचिन ने ही तोड़ा था हालांकि ब्रैडमैन ने 29 शतक सिर्फ 80 पारियों में बनाया था जबकि सचिन को 29 शतक बनाने के लिए 148 पारियां खेलनी पड़ी.
सचिन का अंतिम शतक
सचिन ने अपना अंतिम शतक 114 रन मार्च 2012 में बांग्लादेश के विरुद्ध बना कर अंतरराष्ट्रीय शतकों का शतक पूरा किया था. ऐसा कीर्तिमान स्थापित करने वाले ( शतकों का शतक बनाने वाले) वे दुनिया के प्रथम और एकमात्र खिलाड़ी हैं. टेस्ट मैचों में टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के विरुद्ध सचिन ने शतक लगाए हैं और उनमें से प्रत्येक के विरुद्ध 150 या ज्यादा रन बनाए हैं और ऐसा करने वाले वे विश्व के दूसरे बल्लेबाज हैं.
अक्टूबर 2010 में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बीसवीं वार 150 रन बनाकर ब्रायन लारा का 19 बार का 150 से अधिक रन बनाने का विश्व कीर्तिमान तोड़ा. उन्होंने ढाका में बांग्लादेश के विरुद्ध नाबाद 248 रन बनाए जो उनका टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम स्कोर है. टेस्ट क्रिकेट में तेंदुलकर ने 6 दोहरे शतक बनाए हैं.
बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी सचिन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. टेस्ट मैचों में 46 विकेट (औसत 54.17) तथा वन डे मैचों में 154 विकेट (औसत 44.40) हासिल किए हैं. फील्डिंग के दौरान कैचेज /स्टंप बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करिअर में फील्डिंग के दौरान टेस्ट मैच में 115 एवं वनडे मैच में 135 कैचेज /स्टंप लिए हैं।
Sachin Tendulkar का पहला वनडे
सचिन ने पहला वनडे 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ तथा अंतिम वनडे भी 18 मार्च 2012 को पाकिस्तान के ही खिलाफ खेला था. हालांकि तेंदुलकर ने सन 1989 में वनडे मैच में पदार्पण किया था परंतु क्रिकेट के इस प्रारूप में शतक बनाने में उन्हें 5 साल का समय लगा जब 1994 में कोलंबो में सिंगर वर्ल्ड सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 रन बनाए. सचिन ने वनडे के 463 मैचों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं.
वनडे में उच्चतम स्कोर 200 नॉट आउट है. सन् 2001 में वनडे मैचों की 259 पारियों में 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. प्रथम श्रेणी के 310 मैचों में 57.92 की औसत से 25396 रन है जिनमें 81 शतक तथा 116 अर्धशतक हैं.
सभी देशों के विरुद्ध सचिन के शतक
अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों के विरुद्ध सचिन ने शतक लगाए हैं. 2010 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने भारत में 19 तथा दूसरे देशों में 30 एकदिवसीय शतक लगाए हैं. एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 3000 से ज्यादा रन 60 मैचों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे जिसमें 9 शतक तथा 15 अर्धशतक शामिल थे. 2003 के विश्व कप मैच में तेंदुलकर ने रिकॉर्ड 673 रन बनाए थे. एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सचिन 90 से 99 के बीच 18 बार और 80 से 89 के स्कोर के बीच 17 बार आउट हुए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग में Sachin Tendulkar का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग में सचिन मुंबई इंडियन के तरफ से खेलते थे. आईपीएल 2010 के संस्करण में मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंची थी तथा इसमें सचिन ने 15 पारियों में 618 रन बनाए थे तथा उन्होंने आईपीएल सीजन में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शान मार्श का रिकॉर्ड तोड़ा था.
उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित किया गया था. इस सीजन के पुरस्कार समारोह में सचिन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ कैप्टन पुरस्कार मिला था. इंडियन प्रीमियर लीग में सचिन तेंदुलकर ने 78 मैच खेलकर 2334 रन बनाए हैं जिनमें 1 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. चैंपियन लीग टी20 में सचिन तेंदुलकर 13 मैच खेल कर 265 रन बनाए हैं जिसमें सर्वाधिक 69 रन है.
सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच
सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, खेला और इसमें उन्होंने सिर्फ 10 रनों का योगदान दिया था. उन्होंने इस मैच में 1 विकेट भी लिया था. इसके बाद वे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कभी भी मैदान पर नहीं उतरे और यह उनका पहला और अंतिम टी20 मैच रहा.
क्रिकेट से सचिन का संन्यास
23 दिसंबर 2012 को सचिन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. 16 नवंबर 2013 को मुंबई में अपने अंतिम टेस्ट मैच में 74 रन की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. सचिन को क्रिकेट से बेहद लगाव था इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है कि विश्वकप के दौरान जब उनके पिताजी का निधन हुआ तो इसकी सूचना मिलते ही वह घर आ गए, पिता की अंत्येष्टि में शामिल हुए और फिर वापस टीम में लौट गए. उसके बाद सचिन अगले ही मैच में खेलने के लिए मैदान पर उतरे और शतक ठोककर अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रीय सम्मान
सचिन तेंदुलकर को 4 फरवरी 2014 को महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया था. 40 वर्ष की आयु में इस सम्मान को प्राप्त करने वाले वे सबसे कम उम्र के व्यक्ति तथा प्रथम खिलाड़ी हैं. वास्तव में खेल क्षेत्र में तब तक यह सम्मान नहीं दिया जाता रहा था अतः सचिन को यह सम्मान देने के पहले नियमों में बदलाव किया गया.
भारत रत्न के अलावा सचिन तेंदुलकर को और बहुत से पुरस्कार प्राप्त हुए हैं जिनमें से मुख्य, वर्ष वार, निम्न प्रकार हैं:-
वर्ष | पुरस्कार |
1994 | अर्जुन पुरस्कार |
1997-98 | राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, खेल क्षेत्र की उपलब्धि में भारत का सर्वोच्च सम्मान, |
1999 | पद्मश्री अवार्ड, भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान, |
2001 | महाराष्ट्र भूषण, महाराष्ट्र राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान |
2008 | पद्म विभूषण अवार्ड, भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान |
सामाजिक कार्य
सचिन तेंदुलकर सामाजिक कार्य भी करते रहे हैं सचिन प्रतिवर्ष 200 बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी हेतु ‘अपनालय’ नाम का एक गैर सरकारी संगठन भी चलाते हैं. सचिन तेंदुलकर पर एक बायोपिक फिल्म ‘सचिन : ए बिलीयन ड्रीम्स’ बनाई जा चुकी है. इसका निर्माण श्रीकांत भासी एवं रबी भगचंदका ने किया है तथा निर्देशन जेम्स अर्सकिन ने. 2010 में भारतीय वायुसेना द्वारा सचिन तेंदुलकर को मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि दी गई. 2013 में भारतीय पोस्टल सर्विस में तेंदुलकर का एक डाक टिकट जारी किया और वह मदर टेरेसा के बाद दूसरे भारतीय बने जिनके लिए ऐसा डाक टिकट उनके अपने जीवन काल में ही जारी किया गया.
सचिन तेंदुलकर ने कभी क्रिकेट अपने लिए नहीं बल्कि टीम और सबसे ज्यादा देश के लिए खेला. सचिन तेंदुलकर के मन में खेल के प्रति अत्यधिक सम्मान का भाव रहा. उन्होंने आवेश में आकर कभी किसी पर कोई गलत टिप्पणी नहीं की. अगर किसी खिलाड़ी ने उनके खिलाफ कोई टिप्पणी की तो उन्होने जबाब जुबान से नहीं बल्कि अपने बल्ले से देकर एक महान बल्लेवाज होने की मिसाल कायम की.
Sachin Tendulkar Net Worth
Sachin Tendulkar ने नवंबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। Sachin Tendulkar की कुल संपत्ति, साल 2022 तक 170 मिलियन डॉलर आंकी गई है। Sachin Tendulkar अभी भी कई ब्रांड एंडोर्समेंट से पैसा कमाते हैं।
Sachin Tendulkar के पास मुंबई के बांद्रा पश्चिम में एक विशाल प्रॉपर्टी है। उस हवेली की अनुमानित कीमत करीब 62 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास मुंबई के कोलाबा में तेंदुलकर के नाम से, और मुलुंड में सचिंस, के नाम से भी प्रॉपर्टी है।
Sachin Tendulkar के पास BMW कारों के अलावा निसान की GT।R Egoist शामिल हैं। जो कुछ सेकंडो में ही 100 की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस कार को “द गॉडजिला” भी कहा जाता है। सचिन के पास फेरारी, 360 मडोना, Fiat PALio S10 और मार्साडिज बेज सी 36 AMG भी शामिल हैं।
4 thoughts on “Sachin Tendulkar Net Worth, Wife, Son, Daughter, Profile, Biography – जाने भारत के Great क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बारे मे सब कुछ”