BCCI Selection Committee: डैब्यू सचिन के साथ, सन्यास 28 की उम्र मे, फिल्मी दुनिया के बाद अब बीसीसीआई के सिलेक्टर्स टीम मे   

BCCI Selection Committee मे भारतीय टीम का एक भूतपूर्व खिलाड़ी भी जुड़ रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से पुरुष क्रिकेट टीम के लिए नई चयन समिति का ऐलान किया जा चुका है। पिछले हफ्ते शनिवार को भारतीय बोर्ड की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को लगातार दूसरी बार चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।

उनके अलावा क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने चयन समिति के लिए चार अन्य उम्मीदवारों के नाम की सिफारिश की, जिसमें एक नाम ऐसा है जिनका करियर काफी दिलचस्प और उतार-चढ़ाव भरा रहा। वो नाम है भारतीय टीम के भूतपूर्व खिलाड़ी रहे सलिल अंकोला। 

28 साल में छोड़ा क्रिकेट सलिल अंकोला ने

BCCI Selection Committee मे पूर्व क्रिकेटर और बॉलीवुड में एक्टिंग में हाथ आजमा चुके सलिल अंकोला (Salil Ankola) को भी मौका दिया गया है। अंकोला की कहानी बहुत ही दिलचस्प है क्योंकि भारतीय क्रिकेट में चयनकर्ता के रूप में वापसी से पहले इनका क्रिकेट का सफर काफी दिलचस्प रहा। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सलिल का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा, इन्होंने सिर्फ 28 साल की उम्र में ही संन्यास ले लिया।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान का गुरूर खत्म, जय शाह से मिलने का जुगाड़ खोजते पीसीबी चीफ, जानें क्या है पूरा मामला?

सलिल अंकोला ने  सचिन के साथ किया डेब्यू

salil ankola cricket career

80 और 90 में टीम इंडिया मे रहे 54 वर्षीय अंकोला ने तेज गेंदबाज के रूप में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ ही अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया। दोनों ने एक ही साथ 1989 में पाकिस्तान (Pakistan) के विरुद्द पहले टेस्ट और फिर एक महीने बाद वनडे डेब्यू किया। लेकिन सचिन जहां क्रिकेट की दुनिया के महान खिलाड़ियों में शुमार हुए तो वहीं सलिल ने फिल्मी दुनिया का रूख किया।

सलिल अंकोला (Salil Ankola) केवल एक टेस्ट खेल पाए

सलिल के करियर पर नजर डालें तो वह भारत के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेल पाए और उसमें    2 विकेट हासिल किए। लेकिन वनडे फॉर्मेट में इनके नाम 20 मैच में 13 विकेट है। सलिल ने अपने वनडे डेब्यू पर सबसे पहला विकेट पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान का लिया था।

संजय दत्त के साथ पहली मूवी

salil ankola and sanjay dutt

सलिल क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाए और कुछ समय बाद ही इन्होंने फिल्मी दुनिया का रुख कर लिया और फिल्मों-टीवी सीरियल में काम करने लगे। सलिल की पहली फिल्म साल 2000 में कुरुक्षेत्र नाम की मूवी में वह संजय दत्त के साथ नजर आए। उसके बाद वह कुल 9 मूवी में दिखे और बाद में टीवी शो का हिस्सा बने।

वह बिग बॉस जैसे रियलिटी शो से भी जुड़े। इन सबके बावजूद इनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए और वे डिप्रेशन का शिकार भी हुए। इसी बीच पर उनने साल 2011 में अपनी पहली पत्नी को डिबोर्स दिया फिर बाद में साल 2013 में फिर से शादी की।

क्रिकेट में हुई वापसी

अंकोला बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाए और फिर कोच और चयनकर्ता के तौर पर फिर से क्रिकेट में लौटे। वह साल 2020 में मुंबई क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता बने, फिर से वहां से इन्होंने अपनी क्रिकेट की नई पारी की शुरुआत की।

Leave a Comment