“बैटल ऑफ़ किंग्स” की जंग मे करो या मरो जैसी स्थिति,चार बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके के लिए हर हाल में जीत जरूरी
आईपीएल 2022 के इस सत्र के 38वें मुकाबले में सोमवार को 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम मैदान मे आमने सामने होगी. चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अभी भी सुनहरा मौका है, मगर उसे अपने कई पहलुओं में समय रहते सुधार की बहुत जरूरत है. एमएस धोनी जैसे मैच विजेता सितारों से सजी सीएसके ने 7 में से सिर्फ 2 मैचों में ही जीत दर्ज की, जबकि 4 मुकाबले हारे हैं. वहीं पंजाब ने 7 में से 3 मैचों में जीत हासिल की है. ऐसे में यह मुकाबला भी बहुत रोचक होने की उम्मीद है. पंजाब पॉइंटस् टेबल (अंकतालिका)में 8वें पर और चेन्नई 9वें स्थान पर है.
चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक आईपीएल चैंपियन का खिताब बचाने के इरादे से तो उतरी लेकिन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. खेल के किसी भी विभाग में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा. रवींद्र जडेजा भी अभी तक टीम की सफलतम अगुआई करने में पूरी तरह से नाकाम रहे. पिछले मैच में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस पर 3 विकेट से जीत हासिल की थी. जिसमें एमएस धोनी ने अपना जलवा दिखाया था. धोनी ने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया कि आखिर क्यों दुनिया मे उनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशर’ की होती है.सीएसके को एडम मिल्ने और दीपक चाहर की कमी जरूर खल रही है. मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले को भूल जाएं तो गेंदबाज अभी तक अपनी सही छाप नहीं छोड़ पाए हैं. कप्तान जडेजा न गेंद से अभी तक प्रभावित कर पाए और न ही तो उनका बल्ला चल रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 73 रन की शानदार पारी खेली थी, मगर इस पारी को छोड़कर बाकी मैचों में वो कुछ खास नहीं कर पाए. ऑलराउंडर मोईन अली और शिवम दुबे को भी बहुत अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगा अगर सीएसके को प्लेऑफ की उम्मीद को बचाए रखना है तो.
बात करें पंजाब किंग्स की तो पहले मैच में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद टीम को केकेआर के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला गंवाना पड़ा है. भानुका राजपक्षा के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला शुक्रवार को संपन्न हुए मैच में नहीं चला. पूरी टीम 10.2 ओवर में 20-30 रन का स्कोर कर ढेर हो गई थी. किसी भी खिलाड़ी ने जिम्मेदारी भरी पारी नहीं खेली और अंत में गेंदबाजों की भी मैच से पकड़ ढीली रह गई और इसे मुकाबले को मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम ने गंवा दिया था.
हालांकि प्रीति जिंटा वाली इस फ्रेंचाइजी का टॉप ऑर्डर बेहद शानदार नजर आ रहा है. शिखर धवन और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले ही मैच में खुद को साबित कर दिया था. वहीं मिडल ऑर्डर में भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान और लियाम लिविंगस्टन जैसे बेहतरीन लय वाले बल्लेबाज हैं. जो दूसरे मैच में फेल रहे. वहीं निचले क्रम में फिनिशर के रूप लंबे सिक्स और पावर हिटिंग शॉट लगाने की क्षमता रखने वाले ओडियन स्मिथ भी हैं. लेकिन, पिछले मैच में जब टीम को एक शानदार पारी की जरूरत थी तो एक भी खिलाड़ी उम्मीद पर खरा नहीं उतर सका.
दूसरी तरफ टीम के गेंदबाजी के क्रम की बात करें तो पहले मैच के मुकाबले राहुल चाहर काफी किफायती रहे. वहीं तेज गेंदबाज रबाडा के टीम में आने से गेंदबाजी के साथ पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी में भी गहराई मिली है. गौर तलब रहे की अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार विकेट लेने में नामकायब रहे हैं. इसलिए जीत दर्ज करनी है तो पंजाब किंग्स को सीएसके के खिलाफ अपनी कमर कसनी होगी.
संभावित प्लेइंग XI:
पंजाब किंग्स:
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ऋषि धवन, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर
चेन्नई सुपरकिंग्स:
रुतुराज गायकवाड, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाति रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जाडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन, तुषार देशपांडे