AUS vs AFG Highlights: अकेले मैक्सवेल के दम पर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा, अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया !

AUS vs AFG Highlights: वनडे विश्व कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 293 रन बना लिए और मैच जीत लिया।

AUS vs AFG:

AUS vs AFG Highlights:  दोस्तों ! खेल की दुनिया में मिसाल कायम करने वाले हीरोज की कमी नहीं है, मगर गिरकर उठने, उठकर दौड़ने और आखिर में सबको पीछे छोड़कर मंजिल तक पहुंचने वाले बाजीगर कभी कभी देखने को ही मिलते हैं। आप जिस भी परिस्थिति में हों, जिस भी खेमे में हों, ऐसे क्षण आपको ऊर्जा से भर देते हैं और आपको बरबस यह कहने को मजबूर कर देते हैं -अद्भुत,अविस्मरणीय,अप्रतिम।

AUS vs AFG Highlights

दोस्तों !  ऐसी ही एक बेमिसाल इनिंग्स खेली ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को  मुंबई में। पिछले दिनों वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक लगाने वाले मैक्सवेल के दोहरे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में भी अपनी जगह  पक्की कर ली।

अकेले अपने दम पर जीता मैच: दोस्तों ! अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को  292 रन का टारगेट दिया था और ऑस्ट्रेलिया की टीम 19वें ओवर में 91 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी।

 नाउम्मीदी के बीच यहां से मैक्सवेल ही  अपनी टीम के लिए एक उम्मीद थे। उन्हें दूसरे छोर से एक साथी भी चाहिए था। तो कप्तान पैट कमिंस ने एक छोर संभाला और 68 बॉल पर 12* रन बनाकर नॉट आउट रहे। मैक्सवेल ने रन बनाने की जिम्मेदारी अकेले ही संभाली। मैक्सवेल 3 बार क्रैंप के शिकार हुए। रन लेते हुए गिर पड़े। बीच मैदान उपचार लिया। उनका फुटवर्क भी  जीरो हो गया था। लेकिन उन्होंने उमस भरे माहौल में भी हिम्मत नहीं हारी।

AUS vs AFG Highlights
AUS vs AFG Highlights

कप्तान कमिंस एक छोर से बैट पर एक हाथ की थपथपी से उनका मनोबल बढ़ाते और मैक्सवेल हर बार चौका या छक्का लगाते। उनके लिए दौड़ना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था.

लेकिन दोस्तों मगर अफगान टीम उनके डिफेंस को नहीं भेद सकी। मैक्सवेल और कमिंस ने आठवें विकेट के लिए 170 गेंद पर नाबाद 202 रनों  की  शानदार वर्ल्ड रेकॉर्ड साझेदारी की और मैक्सवेल 201* रन पर नाबाद लौटे। उन्हें सिक्स के साथ डबल सेंचुरी भी पूरी की और टीम को अविश्वसनीय और अद्भुत जीत भी दिलाई। दोस्तों ! वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह पहली डबल सेंचुरी बनी और टारगेट का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ा स्कोर भी  बना। मैक्सवेल की यह अविश्वसनीय और अद्भुत पारी सदा याद रखी जाएगी।ग्लेन मैक्सवेल ने 21 चौके और 10 छक्के लगाकर दोहरा शतक जड़ा और अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी.

AUS vs AFG Highlights
AUS vs AFG Highlights

इब्राहिम जादरान का शतक  :

AUS vs AFG Highlights
AUS vs AFG Highlights

यह भी पढ़े : BAN Vs SL: 48 साल बाद ODI World Cup में पहली बार श्रीलंका को बांग्लादेश ने हराया, कप्तान शाकिब-शांतो की धमाकेदार पारी  

सचिन तेंडुलकर की हौसला अफजाई से प्रेरित 21 साल के इब्राहिम जदरान वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले पहले अफगानिस्तान  बल्लेबाज बने।

 जदरान ने 129* रन (143 बॉल, 8 फोर, 3 सिक्स) की शानदार पारी खेली। उनकी टीम अंतिम पांच ओवर्स में 64 रन जोड़ने में सफल रही।

दोस्तों !  राशिद खान ने भी डेथ ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद में जबरदस्त 35* रन बनाए।

दोस्तों ! 4  साल पहले वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 21 साल के जदरान ने वानखेड़े स्टेडियम में अपनी टीम के के लिए  अपने सिर्फ 26वें मैच में पांचवां शतक जड़ा।

AUS vs AFG Highlights : अफगानिस्तान की पारी

दोस्तों ! पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही रहमनुल्लाह गुरबाज 25 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए  थे।

इसके बाद रहमत शाह और इब्राहिम जादरान ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी निभाई। रहमत 30 रन बनाकर मैक्सवेल की गेंद पर आउट हुए।

 इसके बाद इब्राहिम ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। और फिर शाहिदी 26 रन बनाकर आउट भी हो गये. 

अजमतुल्लाह ओमरजई भी 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए,इसके साथ ही मोहम्मद नबी भी मात्र 12रन ही बना सके।

इस बीच इब्राहिम ने वनडे करियर का अपना पांचवां शतक लगाया। वह विश्व कप में  दोस्तों ! अफगानिस्तान की ओर से शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।

इब्राहिम जादरान 143 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 129 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, राशिद ने 18 गेंद में 35 रन की पारी में 2  चौके और 3 जोरदार  छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 2  विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा को 1 -1  विकेट मिला।

विश्व कप में अफगानिस्तान का टीम स्कोर

  • 291/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, 2023
  • 288 बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019
  • 286/2 बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023
  • 284 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023
  • 272/8 बनाम भारत, दिल्ली, 2023

 AUS vs AFG Highlights:  स्कोरकार्ड

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज कॉ स्टार्क बो हेजलवुड 21, इब्राहिम जदरान नॉट आउट 129, रहमत शाह कॉ हेजलवुड बो मैक्सवेल 30, हशमतुल्लाह शाहिदी बो स्टार्क 26, अजमतुल्लाह ओमरजाई कॉ मैक्सवेल बो जांपा 22, मोहम्मद नबी बो हेजलवुड 12, राशिद खान नॉट आउट 35

एक्स्ट्राज: 16

टोटल: 50 ओवर्स में पांच विकेट पर 291 रन

विकेट: 1-38, 2-121, 3-173, 4-210, 5-233

बोलिंग: मिचेल स्टार्क 9-0-70-1, जोश हेजलवुड 9-0-39-2, ग्लेन मैक्सवेल 10-0-55-1, पैट कमिंस 8-0-47-0, एडम जांपा 10-0-58-1, ट्रेविस हेड 3-0-15-0, मार्कस स्टोइनिस 1-0-2-0

 AUS vs AFG Highlights:  ऑस्ट्रेलिया:

 डेविड वॉर्नर बो ओमरजाई 18, ट्रेविस हेड कॉ इकराम बो नवीन 0, मिचेल मार्श एलबीडब्ल्यू बो नवीन 24, मार्नस लाबुशेन रन आउट 14, जोश इंग्लिस कॉ इब्राहिम बो ओमरजाई 0, ग्लेन मैक्सवेल नॉट आउट 201, मार्कस स्टोइनिस एलबीडब्ल्यू बो राशिद 6, मिचेल स्टार्क कॉ इकराम बो राशिद 3, पैट कमिंस नॉट आउट 12

एक्स्ट्राज: 15

टोटल: 46.5 ओवर्स में सात विकेट पर 293 रन

विकेट: 1-4, 2-43, 3-49, 4-49, 5-69, 6-87, 7-91

बोलिंग: मुजीब उर रहमान 8.5-1-72-0, नवीन उल हक 9-0-47-2, अजमतुल्लाह ओमरजाई 7-1-52-2, राशिद खान 10-0-44-2, नूर अहमद 10-1-53-0, मोहम्मद नबी 2-0-20-0

Leave a Comment