Asia Cup Host News
Asia Cup Host, पाकिस्तान (Pakistan) इस साल 2023 मे कर रहा है। भारत (Bharat) और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्ते बहुत ही बिगड़ चुके है। ऐसे मे इसका असर क्रिकेट मे भी देखने को मिल रहा है। इंडिया (India) ने साफ कर दिया है कि इंडिया (India) टीम पाकिस्तान (Pakistan) एशिया कप (Asia Cup) खेलने नहीं जाएगी। ऐसे मे पाकिस्तान (Pakistan) भारत (Bharat) को मनाने मे लगा है।
Asia Cup Host – एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) ने नरम रुख अपनाया है। अब पाकिस्तान (Pakistan) बातचीत के जरिए यह मामला सुलझाना चाहता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह से मिलने की जुगत लगा रहे हैं। अगर जय शाह इंटरनेशनल लीग टी20 का पहला मैच देखने जाते हैं तो नजम सेठी उनसे मिलकर एशिया कप की मेजबानी का मामला सुलझाना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें : खिलाड़ियों पर सख्त हुई बी सी सी आई की इमरजेंसी मीटिंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा “नजम इस अवसर का फायदा एसीसी सदस्यों के साथ अपने संबंध सुधारेगे,और यह कोशिश करेगे कि एशिया कप इस साल सितंबर में पाकिस्तान में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही किया जाए। नजम यह मैच देखने इसलिए भी जा रहे हैं, कि जय शाह भी यह मैच देखने पहुंच रहे हैं।”
हालांकि बीसीसीआई की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है कि उसके सचिव या कोई अन्य पदाधिकारी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे या नहीं। इसके अलावा दूसरा बड़ा सवाल यह है कि अगर जय शाह एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव के रूप में कार्यक्रम में शामिल होते हैं, तो क्या वह पीसीबी अध्यक्ष से अनौपचारिक बातचीत करना चाहेंगे?
शाह ने एसीसी अध्यक्ष के रूप में पिछले साल कहा था कि एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर तब्दील कर दिया जाएगा और तत्कालीन पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने तब जवाबी धमकी दी थी कि उनका देश भारत में होने वाले विश्व कप से बाहर हो जाएगा।
हाल ही में, एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने एशियाई क्रिकेट का दो साल का कार्यक्रम जारी किया था। इस पर सेठी ने कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया था कि इस कार्यक्रम को जारी करने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ कोई चर्चा नहीं की गई। हालांकि, एसीसी ने जय शाह के समर्थन में बयान जारी किया था और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था।
अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल टी20 लीग का पहला मैच देखने के लिए सभी बड़े क्रिकेट बोर्डों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है। इस मौको पर नजम सेठी उपस्थित रहेंगे, जहां वह अपने अन्य एसीसी सहयोगियों से बात करना चाहते हैं। सेठी पाकिस्तान के लिए समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे ताकि वनडे एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास ही रहे।

सेठी का मानना है कि पीसीबी (PCB) को एसीसी (ACC) सदस्यों के साथ बेहतर संबंध बनाने की जरूरत है जिनका समर्थन पाकिस्तान (Pakistan) में एशिया कप (Asia Cup) के आयोजन के लिए जरूरी है। इन्होंने कहा, “एसीसी (ACC) के पूर्व अध्यक्ष होने के नाते, नजम सभी सदस्यों को आश्वासन देंगे कि पाकिस्तान क्षेत्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और भारत सहित सभी देशों को अपनी टीमों को भेजना होगा।”
पीसीबी (PCB) से जुड़े सूत्र ने कहा कि बोर्ड में यह भावना थी कि पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने एसीसी (ACC) और बीसीसीआई (BCCI) को काफी धमकी दी थी, जबकि इन्हें पहले यह निर्णय करने की जरूरत थी कि पीसीबी (PCB) एशिया कप (Asia Cup) और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने में सक्षम है। इन्होंने आगे कहा “अगर शाह दुबई आते हैं, तो सेठी के पास इनसे या बीसीसीआई (BCCI) के अन्य अधिकारियों से मिलने का मौका रहेगा और एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।”
सूत्र ने कहा कि सेठी आईसीसी (ICC) मुख्यालय भी आएंगे और पाकिस्तान (Pakistan) में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के साथ-साथ इस साल भारत में होने वाले विश्व कप पर चर्चा करने के लिए उच्च अधिकारियों से मिलेंगे।
ईसीबी (ECB) के निमंत्रण को स्वीकार करने का सेठी का निर्णय बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि पीसीबी (PCB) पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा (Rameej Raja) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस लीग में नहीं खेलने की सलाह दी थी। इसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी।