Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेला जा रहा चौथा एशेज टेस्ट (Ashes 2023) मैच आखिरकार अनवरत हो रही बारिश को देखते हुए इस टेस्ट को ड्रा घोषित करना पड़ा। चौथे दिन से हो रही बारिश की वजह ने मेजबान इंग्लैंड को सीरीज में बराबरी करने के मौके से दूर कर दिया। इस मैच के ड्रॉ होने पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बहुत ही निराशा व्यक्त की है, उन्होंने कहा कि इस मैच का ये परिणाम उनके नजर से बहुत ही कठिन है।
Ashes 2023: ENG Vs AUS TEST
Ashes 2023: मैनचेस्टर में खेले इस मैच के पहले तीन दिन की अगर हम बात करे, तो इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट मैच के लगभग सभी सत्रों में आगे रही, और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपनी गेंदबाजी की गिरफ्त में बांध कर रखा था। पहली पारी में कंगारुओं के 317 रनों के जवाब मे इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 592 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, और मेहमानों पर 275 रनों की विशाल बढ़त बनाई।
और इस बड़ी बढ़त का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में, चौथे दिन बारिश आने तक 214 रन बनाए थे, जिसमें उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, और टीम अब भी इंग्लैंड की बढ़त से 61 रन पीछे थी।
Ashes 2023: ENG Vs AUS 4th टेस्ट ड्रॉ
मैच के इस तरह से ड्रा हो जाने पर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने काफी दुख जताया और कहा,
आप सभी को यह तो पता ही था कि ये मैच हमारे लिए बहुत ही मुश्किल था। लेकिन जिस तरह की क्रिकेट हमने पहले 3 दिन तक खेली, उस हिसाब से मौसम ने हमें परिणाम नहीं दिया, और सच में ये एक कठिन चीज है। मगर ये हमारे खेल का हिस्सा है। इस गेम में आने से पहले ये हमारे लिए करो या मरो वाली स्थिति थी। ऑस्ट्रेलिया को 320 रनों के आस–पास आउट कर देना और फिर खुद 590 रन बनाना, हम इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे। अब हमें अगले मैच को खेलने में बहुत गर्व महसूस होगा।
उन्होंने आगे ओली पोप के सीरीज से बाहर होने का भी जिक्र किया, साथ ही साथ ओपनर जैक क्रॉली से लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड और जिम्मी एंडरसन की भी तारीफ की और सभी की कोशिशों पर अपनी खुशी भी जाहिर की।
Ashes 2023: ENG Vs AUS 5 वा टेस्ट 27 जुलाई से
यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई से लदंन के ओवल मैदान में खेला जाएगा।