Angelo Mathews को टाइम आउट करार दिया गया, BAN Vs SL मैच के बीच मे मच गया बवाल, क्रिकेट इतिहास मे पहली बार ऐसा हुआ

Angelo Mathews: श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team) के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) बांग्लादेश (Bangladesh) के विरुद्द खेले जा रहे मैच में अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए। श्रीलंका (SL) के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया दरअसल, क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा क्रिकेट इतिहास में देखने को मिला है। मैथ्यूज को अंपायर ने टाइम आउट (Time Out) करार दिया। यह इंटरनेशनल क्रिकेट (Inter National Cricket) में पहली बार देखने को मिला जब किसी बल्लेबाज को इस तरह से आउट दिया गया है। इसके बाद एंजेलो बहुत ही गुस्से में नजर आए और अंपायर से बहस करने लगे।

यह भी देखें: IND VS SA World Cup 2023: विराट कोहली ने कब-कहां और किसके विरुद्द शतक लगाए, उनके 49 शतकों के बारे मे जानिए?    

Angelo Mathews टाइम आउट

Angelo Mathews
Angelo Mathews

Angelo Mathews: भला ऐसा कैसे हो सकता है कि इतने बड़े टूर्नामेंट में एक भी विवाद देखने को न मिले। हाल ही में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI WC2023) के 38वें मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश (SL Vs BAN) के बीच खेले जा रहे मैच में एक बड़ा बवाल हो गया।

दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jhethli Stadium) में खेले जा रहे मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज ऐंजेलो मैथ्यूज बिना कोई गेंद खेले ही आउट हो गए। उन्हें जिस तरह से आउट किया गया, उसकी उम्मीद भी किसी को नहीं थी।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग मे रुचि रखने वाले कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Angelo Mathews क्रीज़ पर देरी से पहुँचें

Angelo Mathews
Angelo Mathews

 यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज सदीरा के आउट हो जाने के बाद मैदान पर पहुंच रहे थे, लेकिन गलत हेलमेट के कारण उन्हें मैदान पर पहुंचने में एक मिनट की देर हो गई और इसके बाद उन्हें नियम के मुताबिक ‘टाइम आउट’ दे दिया गया।

Angelo Mathews टाइम आउट के पहले क्रिकेटर

ऐसा क्रिकेट में पहली बार देखने को मिला है एंजेलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्हें टाइम आउट दिया गया।

दरअसल, एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्हें टाइम आउट दिया गया है।  श्रीलंकाई टीम की पारी के 25वें ओवर के दौरान एंजेलो मैथ्यूज सदीरा के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए  क्रीज पर आ रहे थे, लेकिन उन्हें सही हेलमेट नहीं लाने की वजह से पवेलियन जाना पड़ा।

क्रीज पर आकर दूसरा हेलमेट लाने के लिए उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी की ओर इशारा किया, लेकिन इस बीच मैदान पर मौजूद कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से टाइम आउट देने की अपील की और वीडियो में देखने से लगा कि यह मजाक है, लेकिन ऐसा सही में हो गया।