Afghanistan Cricket Board: 19 दिसंबर को दुबई (Dubai) में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस ऑक्शन में कई देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। अब अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाड़ियों के लिए आईपीएल (IPL) 2024 में खेलना बहुत ही मुश्किल सा लग रहा है। दरअसल अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने खिलाड़ियों को आने वाले दो सालों के लिए आईपीएल में खेलने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है।
Afghanistan Cricket Board: अफगान खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना मुश्किल-
ऐसे में अब अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में खेलना मुश्किल लग रहा है। दरअसल अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के अगले दो सालों के लिए आईपीएल में खेलने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है।
Afghanistan Cricket Board ने खिलाड़ियों के देश के लिए खेलने को दी प्राथमिकता-
इसमें मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक (Mujeeb-ur-Rehman, Fazalhaq Farooqui and Naveen-ul-Haq) शामिल हैं। यह फैसला खिलाड़ियों को उनके वार्षिक केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट (Annual central contract) से मुक्त करने के फैसले को देखते हुए लिया गया है। एसीबी ने खिलाड़ियों के अपने फायदे के लिए लीग में खेलने से ज्यादा देश के लिए खेलने को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया है।
Afghanistan Cricket Board के केंद्रीय कॉन्ट्रेक्ट से मुक्त होना चाहते हैं खिलाड़ी-
यह खिलाड़ी अपने फायदे के लिए व्यावसायिक क्रिकेट लीगों में खेलते हैं, जिसके चलते वह केंद्रीय कॉन्ट्रेक्ट से मुक्त होना चाहते हैं। अफगानिस्तान की नेशनल क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वे इसे खिलाड़ियों के इस कदम को देखते हुए उनके खिलाफ कड़े एक्शन उठाने को मजबूर हुए हैं।
Afghanistan Cricket Board: केकेआर ने खरीदा खिलाड़ी को-
अगले साल मार्च में शुरू होने वाले आईपीएल 2024 में अब तीन अफगान खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल सा हो गया है। आईपीएल ऑक्शन 2024 में मुजीब-उर-रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
Afghanistan Cricket Board: इन क्रिकेटर्स ने दी फ्रेंचाइजी क्रिकेट-
इसके अलावा नवीन को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने और फजलहक को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड (NZ) के ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) सहित कई टॉप क्रिकेटर ने सेंट्रल क्रिकेट के सामने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को प्राथमिकता देते हुए नेशनल टीम से बाहर निकलने का ऑप्शन चुना है।
1 thought on “Afghanistan Cricket Board की कैश लीग के लिए एनओसी देने से मनाही, आईपीएल2024 मे खेलना किसी चुनौती से कम नहीं ”