Yash Dayal Biography, Profile, Age और भी जाने बहुत कुछ उनके बारे में

Yash Dayal का परिचय

Yash Dayal आज क्रिकेट (IPL) की दुनिया मे जाना माना नाम है। यश दयाल का जन्म 13 दिसम्बर 1997 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर मे हुआ था जो अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है। Yash Dayal ने क्रिकेट खेलने के शुरुआत 5 साल की उम्र से कर दी थी जब यश खेलने जाता था तो कालोनी के लोग अपने बच्चों को उसके साथ नहीं खेलने भेजते थे ओर बोलते थे कि   तुम्हारे साथ ये खराब हो जायेगे पर आज सब कालोनी के लोग फोटो खिचवाने आते है।यश का कहना है कि जब लक्ष्य बढ़ा हो तो लोग पहले मजाक ही उड़ते है। ओर पाने के बाद आप की तारीफ करते है।

Yash Dayal की प्रेरणा

Yash Dayal को काफी प्रेरित “भाग मिलखा भाग” फिल्म ने किया। यह फिल्म भारतीय धावक मिलखा सिंह की बायोपिक है। जिस को देख कर हर स्पोर्ट्स्मन कुछ न कुछ सीख सकते है ओर जीवन मे  हार न मानना ओर हर बार अपना बेस्ट निकालना है। वो मानते है कि कड़ी मेहनत ओर सही मार्गदर्शन से हर मंजिल को पाया जा सकता है।

Yash Dayal जहीर खान को आदर्श मानते है

Yash Dayal Biography

यश अपना आदर्श जहीर खान (भारत के पूर्व क्रिकेट क्रिकेटर) को मानते है Yash Dayal ने बोलिंग के गुर जहीर खान से सीखे है शुरुआत मे बोलिंग के टिप्स पिता चंद्रपाल दयाल से ली थी। चंद्रपाल  दयाल भी अपने समय के मीडियम पेस बोलर है यश ने आशीष नेहरा की कोचिंग मे बोलिंग की बारीकिया सीखी ओर जहीर खान से कैम्प के दोरण सीखी।

Yash Dayal के पसंदीदा कलाकार, शोख ओर खाना

Yash Dayal को वॉलीवूड की पसंदीदा हीरोइन दिशा पटानी ओर दीपिका पांडुकोने है। जब की हीरो मे अक्षय कुमार पसंद है। खाली समय मे वो इनकी फिल्मे देखना काफी पसंद करते है। हॉलिवूड की मूवी Bettleship फावरेट है। चेतन भगत की नोवेल्स ने भी काफी प्रभावित किया है। खाली समय मे वो नोवेल्स भी पढ़ते है। यश दयाल को क्रिकेट के अलावा घूमना ओर गाना सुनना अच्छा लगता है यश का पसंदीदा खाना राजमा चावल है।

यह भी पढ़े – जाने IPL 2023 की टीमों और उनके मालिकों को

Yash Dayal का इंटरनेशनल क्रिकेट ओर स्ट्रगल

Yash Dayal का अन्डर 19 मे सिलेक्शन हुआ पर एक्स्ट्रा बोलर के रूप मे हुआ ओर खेलने का मोका भी नहीं मिला। मगर वो निराश नहीं हुए ओर लगे रहे ओर अन्डर 23 मे मोका मिल गया। यश दयाल तेज गेंदबाजी करते है इनके गेंद की रफ्तार लगभग 140 रहती है। यश दयाल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018 से की ओर उत्तर प्रदेश की ओर से खेले। इस सत्र मे17.35 की averageसे 14 विकेट लिए ओर सब का ध्यान अपनी तरफ कही खीचा। अपने प्रदर्शन की वजह ये रणजी ट्रॉफी के लिए सिलेक्ट हुए ओर 1 नवंबर 2018 मे पहला रणजी खेला।

Yash Dayal का IPL स्ट्रगल ओर IPL 2022

Yash Dayal Biography

Yash Dayal ने 2018 मे मुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल दिया था किन्तु सिलेक्ट नहीं हुए थे। मगर उनके घरेलू प्रदर्शन को देख कर गुजरात टाइटन्स ने 3.20 करोड़ मे खरीदा ओर वो दुनिया की नज़रों मे आए। यश दयाल ने 13 अप्रैल 2022 राजस्थान रॉयल के खिलाफ अपना पहला मैच खेल कर किया ओर 3 विकेट 40 रन दे कर लिए। पहले ही मैच मे शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित कर दिया ।yash dayal ने हार्दिक पाण्ड्या की कप्तानी मे IPL 2022 का टाइटल जीतने मे इम्पॉर्टन्ट रोल निभाया। IPL 2022 मे 9 मैच मे 296 रन दे कर 11 विकेट लिए। यश दयाल ने बताया जब वह  मैच जीत कर लोटे तो कोच आशीष नेहरा ने उन्हे वेल्डन कह कर पीठ थपथपाई। यश दयाल अपने IPL टीम के कप्तान हार्दिक पाण्ड्य की काफी तारीफ करते है ओर कहते है कि मुझे  कभी यह अहेसास नहीं होने दिया कि मे छोटे परिवेश से आया हु हमेशा मुझे सपोर्ट करते रहे। जब मे चोट के कारण अन्फिट था तब भी मुझे सभी टीम मेम्बर्स ने काफी सपोर्ट किया ओर कभी लगा नहीं की मे अभी अन्फिट हु।

यह भी पढ़े – IPL 2008 से IPL 2023 तक के टाइटल स्पॉन्सर्स

Yash Dayal का जीवन परिचय

पूरा नामयश चंद्रपाल दयाल
जन्म13 दिसंबर 1997
उम्र25 साल
जन्मस्थानइलाहाबाद (प्रयागराज)
गेंदबाजी का तरीकाबाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाज हैं
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
भाई-बहनसिर्फ एक छोटी बहन
बल्लेबाजीबाएं हाथ से
कार कलेक्शनहुंडई क्रेटा
पसंदीदा एक्टरअक्षय कुमार
पसंदीदा एक्ट्रेसदिशा पटनी
पसंदीदा क्रिकेटरविराट कोहली
पसंदीदा बॉलरजहीर खान
पसंदीदा खानाराजमा चावल
शौकक्रिकेट खेलना, घूमना और गाने सुनना

Yash Dayal की भविष्य की योजना

यश दयाल का सपना है कि अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया मे जगह बनाना है। टीम का हिस्सा बन के इंडिया के लिए खेले। इसके लिए वो दिन रात मेहनत मे लगे रहते है। यश दयाल का मानना है की अगर सही दिशा मे कड़ी मेहनत किया जाए तो एक दिन मेहनत जरूर रंग लाती है।

Conclusion

Yash Dayal के जीवन से यह बात समझ मे आती है। कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से कोई भी काम अगर किया जाए, तो उसमे कामयाबी अवश्य ही मिलती है चाहे देर सबेर मिले, लेकिन मिलती जरूर है। छोटे से परिवेश से या फिर बड़े शहरों से कही से भी आप आते हो, अगर मेहनत सही दिशा की नहीं है तो आप जीवन मे कभी भी सफल नहीं हो सकते है।

हमारी उम्मीद आपके साथ

हमे आशा है कि आपको यह लेख बहुत ही पसंद आएगा इसे अपने दोस्तों परिवार और फेस बुक पर जरूर शेयर करे ताकि और भी लोगों को क्रिकेट की रोचक जानकारी मिलती रहे अगर इस लेख मे कुछ त्रुटि आपकी समझ मे आती है तो आप हमको कॉमेंट बॉक्स मे जाकर जरूर बताए ताकि हम आपके सुझाव को अगले लेख मे अपना सके क्रिकेट की रोचक और समस्त प्रकार की जानकारी के लिए पढ़ते रहिए cricketwisdom.in

1 thought on “Yash Dayal Biography, Profile, Age और भी जाने बहुत कुछ उनके बारे में”

Leave a Comment