Wriddhiman Saha News: इंटरव्यू देने के लिए धमकाने वाले मामले मे दोषी पाए गए पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) पर बी सी सी आई (BCCI) ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है, उन्हें तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने दोषी पाया था।
भारतीय टीम के विकेट कीपर साहा (Wriddhiman Saha) को धमकाने के मामले में पत्रकार बोरिया मजूमदार पर बड़ी कार्रवाई हुई है बोरिया मजूमदार पर 2 साल का बैन लगा दिया गया है। मजूमदार को बीसीसीआई (BCCI) की ओर से गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने दोषी पाया था, मजूमदार ने साहा को इंटरव्यू नहीं देने पर धमकी दी थी जिसका खुलासा खुद साहा ने एक ट्वीट के जरिए किया था।
हालांकि उस ट्वीट में साहा ने किसी भी पत्रकार का नाम नहीं लिखा था लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए भारतीय क्रिकेटर से बात की जिसके बाद बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) का नाम सामने आया, बीसीसीआई (BCCI) ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की और दोषी पाए जाने के बाद इस मशहूर खेल पत्रकार पर बैन लग गया है।
Wriddhiman Saha News :यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि ऋद्धिमान साहा ने 19 फरवरी को एक ट्वीट किया था जिसमें बोरिया मजूमदार के वॉटसऐप मैसेज के कुछ स्क्रीनशॉट भी थे साहा ने ट्विटर पर लिखा था, ‘भारतीय क्रिकेट के लिए इतना कुछ करने के बाद भी मुझे एक सम्मानित पत्रकार की ओर से जो भी सुनना पड़ रहा है, वो सब ये बताने को काफी है कि हमारे देश की पत्रकारिता किस ओर जा रही है।
Wriddhiman Saha News : बोरिया मजूमदार पर बड़ी कार्रवाई

बीसीसीआई (BCCI) के आदेश के मुताबिक अब बोरिया मजूमदार 2 सालों तक किसी भारतीय क्रिकेटर का इंटरव्यू नहीं ले पाएंगे बोरिया मजूमदार भारत (Bharat) के या देश में होने वाले किसी मैच का एक्रीडेशन हासिल नहीं कर पाएंगे, साथ ही बोरिया मजूमदार दो सालों तक किसी भी बीसीसीआई (BCCI) सदस्य या राज्य संघों के अधिकारियों से बातचीत नहीं कर पाएंगे।
Wriddhiman Saha News : साहा को मिला था दिग्गज खिलाड़ियों का साथ

जब साहा ने रिपोर्टर से धमकी मिलने की बात को सोशल मीडिया पर लिखा था तो उसके बाद उनको कई दिग्गज खिलाड़ियों का साथ भी मिला था, पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) और वीरेंद्र सहवाग ने उनको सार्वजनिक मंच पर आकार उस पत्रकार का नाम बताने को कहा था।
Wriddhiman Saha News मे Wriddhiman Saha Networth

साहा की कमाई अंतरराष्ट्रीय (Inter National) और घरेलू क्रिकेट से होती है। रिद्धिमान साहा की कुल संपत्ति $3 मिलियन (अनुमानित) है। भारतीय रुपये मे साहा की नेट वर्थ (Net Worth) लगभग 25 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। आईपीएल (IPL) ने उन्हें अपने नेट वर्थ को बढ़ाने में भी मदद की है, जिसमें केवल आईपीएल ने उन्हें अब तक लगभग 22 करोड़ रुपये दिए हैं। उसके ऊपर, साहा नेट वर्थ बढ़ाने में एंडोर्समेंट भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Wriddhiman Saha News ;रिद्धिमान साहा आईपीएल वेतन वर्ष वार
आईपीएल (IPL) के उद्घाटन सत्र से, वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेले। आईपीएल 2008 से लेकर आईपीएल 2010 तक वह केकेआर (KKR) के लिए खेले। केकेआर साहा की आईपीएल में सैलरी 12 लाख रुपए थी। IPL 2011 से IPL 2013 तक, वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले और उनका वेतन 46 लाख था।
आईपीएल 2014 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने खरीदा और आईपीएल 2017 तक खेला। आईपीएल 2018 से लेकर आईपीएल 2020 तक वह सनराइजर्स हैदराबाद 9SRH) के लिए खेले। 2021 अपडेट के अनुसार, रिद्धिमान साहा आईपीएल वेतन रुपये है। 1.20 करोड़ प्रति सीजन।
Wriddhiman Saha News: रिद्धिमान साहा आईपीएल वेतन 2022
साहा के पास अभी कोई फॉर्म नहीं है लेकिन फिर भी उनमें अच्छे रनों के मील के पत्थर तक पहुंचने की क्षमता है। निस्संदेह, वह भारतीय क्रिकेट टीम के एक अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्हें आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस (GT) ने खरीदा है। रिद्धिमान साहा का आईपीएल वेतन 2022 मे 1.9 करोड़ रुपये है।

वर्ष टीम वेतन
2008 कोलकाता नाइट राइडर्स रु. 12 लाख
2019 कोलकाता नाइट राइडर्स रु। 12 लाख
2010 कोलकाता नाइट राइडर्स रु. 12 लाख
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रु. 46 लाख
2012 चेन्नई सुपर किंग्स रु. 46 लाख
2013 चेन्नई सुपर किंग्स रु. 46 लाख
2014 किंग्स इलेवन पंजाब रु. 2.20 करोड़
2015 किंग्स इलेवन पंजाब रु. 2.20 करोड़
2016 किंग्स इलेवन पंजाब रु. 2.20 करोड़
2017 किंग्स इलेवन पंजाब रु. 2.20 करोड़
2018 सनराइजर्स हैदराबाद रु। 5 करोड़
2019 सनराइजर्स हैदराबाद रु। 1.20 करोड़
2020 सनराइजर्स हैदराबाद रु। 1.20 करोड़
2021 सनराइजर्स हैदराबाद रु। 1.20 करोड़
2022 गुजरात टाइटन्स रु। 1.9 करोड़
wriddhiman saha wife रेस्टोरेंट चलाती हैं विकेटकीपर साहा की पत्नी, रहती हैं ट्रैवलिंग के लिए तैयार
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेट कीपर (Wicket Keeper) बल्लेबाज की पत्नी का कोलकाता (Kolkata) में काफी फेमस रेस्टोरेंट है टीम इंडिया (Team India) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार विकेट कीपर साहा ने 2011 में रोमी मित्रा के साथ शादी की थी। शादी से बाद रोमी ने अपना नाम बदलकर देबारती साहा रखा लिया था।

रोमी ने बैचलर ऑफ एजुकेशन और मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है हालांकि, उन्होंने इन सबसे अलग अपना पेशा चुना।
साहा की पत्नी एक रेस्टोरेंट की मालकिन हैं कोलकाता (Kolkata) में उनका फूड जॉइंट (Food Joint) चलता है, जो उस शहर में काफी फेमस है। इसके अलावा रोमी को ट्रैवलिंग (Traveling) का भी बहुत ही शौक है, लेकिन इसके अलावा उन्हें परिवार के साथ समय बिताना भी बहुत अच्छा लगता है रोमी इन सब चीजों को काफी अच्छे से मैनेज भी कर लेती हैं।
ऋद्धिमान और रोमी की मुलाकात साल 2007 में सोशल नेटवर्किंग साइट आरकुट पर हुई थी और इसके बाद इस कपल ने साल 2011 में शादी कर ली।
Wriddhiman Saha News IPL 2022: दूसरे राउंड में साहा की लगी बोली, गुजरात की टीम ने उन्हे खरीदा
PL Mega Auction 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट विकेट कीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को IPL 2022 मेगा ऑक्शन में आखिरकार खरीददार मिल गया, इस अनुभवी खिलाड़ी को खरीदने में पहले राउंड में किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन दूसरे राउंड में गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में उन्हें 1.90 करोड़ में खरीदा है, साहा एक बेहतरीन कीपर के साथ ही साथ वो अपना बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में भारतीय अनुभवी विकेट कीपर (Wicket Keeper) रिद्धिमान साहा को गुजरात टाइटंस (GT) ने 1 करोड़ 90 लाख में खरीद लिया है। साहा ने अपना नाम इस मेगा नीलामी में 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ दर्ज करवाया था, जिससे पूरे 90 लाख अधिक देकर गुजरात (Gujrat) की टीम ने इनको खरीद लिया है।
साहा गुजरात (Gujrat) के लिए काफी असरदार साबित हो सकते हैं साहा अपनी मौजूदगी से टीम में बल्लेबाज़ी क्रम में एक मज़बूती प्रदान करेंगे, इसके अलावा वे एक अच्छे विकेट कीपर हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ साहा को आईपीएल (IPL) का भी अच्छा खासा अनुभव है आईपीएल 2014 (IPL2014) के फाइनल मैच में इन्होंने पंजाब किंग्स (PK) का प्रतिनिधित्व करते हुए केकेआर (KKR) के विरुद्द ज़बरदस्त तरीके से शतक लगाया था साहा की उस पारी के आज तक चर्चे होते हैं।
आईपीएल में रिद्धिमान साहा का प्रदर्शन
भारतीय विकेट कीपर (Wicket Keeper) साहा के पास आईपीएल (IPL) का अच्छा अनुभव है, वे आईपीएल (IPL) के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं साहा ने अब तक अपने आईपीएल (IPL) करियर में कुल 133 मैच खेले हैं, जिसमें इन्होंने 128.73 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 2110 रन बनाए हैं। इसी के साथ साहा ने आईपीएल (IPL) में 08 अर्धशतक और एक शानदार शतक भी लगाया है, इनका सर्वाधिक स्कोर आईपीएल (IPL) में नाबाद 115 है।
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में ये गुजरात टाइटंस (GT) की कम पैसों में बहुत अच्छी साइनिंग है, क्योंकि इन्होंने 100 से ऊपर आईपीएल (IPL) के मैच खेल रखे हैं इनको इस बात का बखूबी पता होगा कि प्रेशर वाले माहौल में किस तरह से खेल को चलाना है साथ ही वे गुजरात (Gujrat) के लिए ओपनिंग भी कर सकते हैं।
बहरहाल, गुजरात (Gujrat) की टीम के द्वारा मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में खरीदे गए साहा (Saha) का प्रदर्शन आने वाले आईपीएल (IPL) में कैसा रहता है इसी बात पर सबकी नजर उन पर रहेगी और इसी वजह से सब लोग काफी ज़्यादा एक्ससाइटेड हैं।
wriddhiman saha IPL2023
साहा को आईपीएल 2023 के लिए गुजरात ने रिटेन किया है यानि कि साहा को इस साल भी गुजरात की टीम से 1.90 करोड़ रुपए मिलेगे।