WPL2024 मे RCB की टीम तहलका मचाने के लिए तैयार है     

 WPL2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) की शुरुआत 23 फरवरी से होने जा रही है और इसके उद्घाटन मैच मे गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (Mumbai Indians And Delhi Capitals) के बीच बेंगलुरु (Bangalore) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले एक शानदार उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। आईपीएल 2024 (IPL2024) से पहले भारतीय फैंस को विमेंस प्रीमियर लीग का लुत्फ उठाने को मिलेगा।

WPL2024: RCB का पहला सीजन खराब रहा

WPL2024
WPL2024

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली आरसीबी टीम (RCB Team) की डब्ल्यूपीएल (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। आरसीबी टीम ने अपने 8 मैचों में से 6 मैचों में हार का सामना किया था।

पांच टीमों की प्रतियोगिता वाले इस टूर्नामेंट में आरसीबी टीम ने चौथे स्थान पर अपना सफर खत्म किया था। इस खराब प्रदर्शन के बाद WPL 2024 में आरसीबी टीम कई नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं आगामी सीजन के सिए आरसीबी टीम की ताकत और कमजोरियां?

यह भी देखें: Musheer Khan भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे, अब अन्डर-19 वर्ल्ड कप मे जलवा बिखेर रहे है

WPL2024: RCB टीम की ताकत

WPL 2024 के लिए आरसीबी (RCB) टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। आरसीबी टीम के पास मजबूत बैटिंग लाइन-अप है। स्मृति मंधाना और सोफी डेवाइन (Smriti Mandhana and Sophie Devine) शानदार फॉर्म में है और दोनों ही खिलाड़ी से धमाकेदार ओपनिंग की हम सभी को उम्मीदें है। मंधाना पिछले सीजन में अपनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी थी, लेकिन वह शीर्ष क्रम में एक मजबूत ताकत बनी हुई है। दूसरी ओर, डिवाइन अपने आक्रामक खेल से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में माहिर है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

WPL2024: स्मृति मंधाना की टीम पिछले सीजन की तुलना में काफी ताकतवर

आरसीबी टीम में जोर्जिया वरहम, केट क्रॉस, सोफी डिवाइन और नाडाइन डे क्लार्क (Georgia Warham, Kate Cross, Sophie Devine and Nadine de Klerk) की मौजूदगी से विरोधी टीम के प्लेयर्स खौफ में है। मंधाना के अलावा आरसीबी टीम के पास श्रेयंका पाटिल, कनिका अहूझा, रिचा घोष और शुभा सतीश (Shreyanka Patil, Kanika Ahujha, Richa Ghosh and Shubha Satish) है। यह सभी खिलाड़ी मैच विनिंग परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में इस सीजन स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी टीम पिछले सीजन की तुलना में काफी ताकतवर नजर आ रही है।

WPL2024: RCB की कमजोरियां

आरसीबी टीम ने अपने बैटिंग लाइन अप में कुछ शानदार ऑल राउंडर्स को शामिल किया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट (Megan Shut) को रिलीज करने के बाद उन्हें उनकी टीम में कमी जरूर खलने वाली है। इस सीजन के लिए रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur)  नई गेंद संभालेंगी, लेकिन यह देखना बाकी है कि उनका जोड़ीदार कौन रहेगा।

1 thought on “WPL2024 मे RCB की टीम तहलका मचाने के लिए तैयार है     ”

Leave a Comment