WPL Opening Ceremony में बॉलीवुड स्टार्स कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ मल्होत्रा मचाएंगे धमाल, 23 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट

WPL Opening Ceremony: WPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के दो सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ओपनिंग सेरेमनी का रोमांच बढ़ाएंगे। WPL के सोशल मीडिया हैंडल (Social Media Handle) पर इसकी जानकारी दी गई। ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी। WPLT20 के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Insta Gram Account) पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें कार्तिक आर्यन को टैग किया है।

WPL Opening Ceremony: उद्घाटन मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच

WPL Opening Ceremony
WPL Opening Ceremony

WPL Opening Ceremony: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। WPL 2024 का आगाज 23 फरवरी (WPL 2024 Start Date) से होने जा रहा है। जहां पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मैदान पर खेला जाएगा। जहां गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ओपनिंग मुकाबला होगा। इस मैच की शुरुआत से पहले बेंगलुरु में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स अपने प्रदर्शन से जमकर महफिल लूटते हुए नजर आएंगे।

यह भी देखें: Raj Limbani  Biography, IPL, Wife Net Worth गांव दयापार से वडोदरा और उससे आगे तक – राज लिम्बानी भारत के लिए एक्शन में हैं

WPL Opening Ceremony में धूम मचाएंगे कार्तिक-सिद्धार्थ

दरअसल, WPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के दो सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ओपनिंग सेरेमनी का रोमांच बढ़ाएंगे। WPL के सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई। ओपनिंग सेरेमनी का आगाज शाम 6:30 बजे से होगा।

यह भी पढ़ें: क्या आप क्रिकेट के साथ -साथ कुकिंग मे भी रुचि रखते है यदि रखते है तो कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

WPL Opening Ceremony जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते है।

WPLT20 के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें कार्तिक आर्यन को टैग किया है। इस पोस्ट में लिखा है कि ये किंगडम नहीं, क्वीनडम है। कार्तिक आर्यन को जॉइन करें। जैसा कि उन्होंने अपनी क्वीन के लिए ताज पाने के लिए संघर्ष करा। टाटा डब्ल्यूपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 की ऑफिशियल साइट (Tata WPL 2024 Opening Ceremony Official Site of Jio Cinema and Sports 18) पर देख सकते है।

WPL Opening Ceremony: पिछले सीजन एक्ट्रेस कृति सेनन और कियारा अडवाणी ने डांस किया था

यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि डब्ल्यूपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी (WPL 2023 Opening Ceremony) में एक्ट्रेस कृति सेनन और कियारा अडवाणी (Actress Kriti Sanon And Kiara Advani) ने अपने डांस से जमकर महफिल लूटी थी, जबकि सिंगर एपी ढिल्लों (Singer AP Dhillon) ने अपने गाने से समां बाधा था। वहीं, इस बार डब्ल्यूपीएल 2024 के मुकाबले बैंगलुरु और मुंबई (Bangalore and Mumbai) में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (Match defending champion Mumbai Indians and Delhi Capitals) के बीच होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 मार्च को नई दिल्ली (New Delhi) में खेला जाएगा।

1 thought on “WPL Opening Ceremony में बॉलीवुड स्टार्स कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ मल्होत्रा मचाएंगे धमाल, 23 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट”

Leave a Comment