WPL Auction Date बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल (IPL) यानी डब्लूपीएल (WPL) के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख का ऐलान हो गया है। मुंबई (Mumbai) के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Center) में 13 फरवरी को नीलामी का आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान होना बाकी है।
यह भी पढ़ें :IND Vs AUS ऑस्ट्रेलिया की तैयारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए, भारत जैसी पिच घर पर बनाई
WPL Auction Date बोर्ड ने समय लिया था नीलामी की तारीख फाइनल करने के लिए
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) को नीलामी की तारीख और वेन्यू के निर्धारण में कुछ समय लगा। बोर्ड ने इस बारे में ठोस निर्णय लेने से पहले इससे जुड़े कुछ प्रमुख मुद्दों पर विचार किया। बोर्ड को नीलामी के आयोजन के लिए उपयुक्त स्थान नहीं मिल पा रहा था।

दूसरी तरफ डब्लूपीएल (WPL) की नीलामी में शामिल होने वाली टीमों का मैनेजमेंट अन्य टी20 लीग्स में व्यस्त था। ऐसे में फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई (BCCI) से अनुरोध किया की आईटीएल 20 (ITL 20 ) के समापन के बाद डब्लूपीएल (WPL0 की नीलामी का आयोजन किया जाए।
यह भी देखें :चटपटे स्वादिष्ट खाने के लोग यहाँ पर लिंक करे
WPL Auction Date टीमों का स्वामित्व अभी इन पाँच के पास है

आईपीएल (IPL) की तीन टीमे मुंबई इंडियन्स, (Mumbai Indians) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challenger Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) और कैपरी ग्लोबल के ऑनर्स के साथ मिलकर कुल मिलाकर 4666.99 करोड़ रुपये की कीमत पर डब्लूपीएल (WPL) की टीमें खरीदी हैं। जो कि महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी डील है। अडानी स्पोर्ट्स लाइन (Adani Sports Line) ने अहमदाबाद (Ahmadabad) की फ्रेंचाइजी हासिल की है। वहीं नॉन बैंकिंग फाइनेंशिल कंपनी कैपरी ग्लोबल (Capri Global) ने लखनऊ (Lucknow) का चुनाव अपने घरेलू मैदान के रूप में किया है।