WPL 2023: इन्हे स्पॉन्सर नहीं मिला बैट का, तो इन्होंने Great धोनी का नाम बैट पर लिखा, जाने कोन है यह और क्या है उनके संघर्ष की कहानी?

Kiran Prabhu Navgire

WPL 2023: 27 साल की किरण (Kiran) का जन्म महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर (Sholapur) में हुआ था। वह घरेलू क्रिकेट में नागालैंड (Naagaland) का प्रतिनिधित्व करती हैं। अंतरराष्ट्रीय करियर में किरण छह टी20 मैच भी खेल चुकी हैं।

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रविवार को हुए मैच मे यूपी वॉरियर्स (UPW) ने रोमांचक मैच में एक गेंद के बाकी रहते गुजरात जाएंट्स टीम (GG Team) को तीन विकेट से हरा दिया। इस मैच में यूपी (UP) की ग्रेस हैरिस (Grace Harris) ने 26 गेंदों में 59 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। हालांकि, इस जीत की बुनियाद शुरू से ही किरण नवगिरे (Kiran Navgire) ने रखी थी। उन्होंने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 53 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। उनकी पारी से यूपी (UP) की टीम को जीतने का एक मौका मिला, जिसे हैरिस (Harris) ने अंजाम तक पहुंचा दिया।

WPL 2023:Kiran Prabhu Navgire

यह भी पढ़ें:Nathan Lyon क्रिकेट का जादूगर बना 1 घास काटने वाला, पानी डालता था मैदान पर, अब Great वॉर्न और कुंबले के क्लब में शामिल

WPL 2023:क्रिकेट में किरण के नाम कई रिकॉर्ड्स

Kiran Record WPL Debut Fastest Fifty

किरण ने सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि अपने बल्ले से भी अपने सभी फैंस का ध्यान खींचा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किरण को अपने बैट का कोई स्पॉन्सर नहीं मिला तो वह अपने आदर्श महेंद्र सिंह धोनी (MSD) का शॉर्ट फॉर्म में नाम एमएसडी (MSD) और उनका जर्सी नंबर 07 (सात) लिखकर मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं। किरण एक बेहद ही गरीब परिवार से आती हैं। हालांकि, क्रिकेट में उनके नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी शामिल हैं। वो सिर्फ क्रिकेट मे ही नहीं बल्कि एथलेटिक्स की दुनिया में भी किरण अपना नाम कमा चुकी हैं।

WPL 2023: बेटी का मैच मोबाइल पर देखा माता-पिता ने

किरण के पिता किसान और उनकी मां हाउस वाइफ हैं। उनके दो भाई भी हैं। रविवार को जब किरण WPL मे बल्लेबाजी कर रही थीं, तो इस गौरवान्वित करने वाले पल को उनके माता-पिता मोबाइल पर देख रहे थे। इसकी तस्वीर भी सामने आई है। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) से पहले किरण पिछले साल तक भारत (Bharat) में हुए विमेंस टी20 चैलेंज (WT20 Challenge) भी खेल चुकी हैं। वह वेलोसिटी (Belo City) की टीम में थीं। उनके नाम इस लीग में एक खास रिकॉर्ड भी  शामिल है। पिछले साल किरण ने इस टूर्नामेंट में ट्रेलब्लेजर्स के विरुद् 25 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था, जो कि इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक भी है।

टी20 में 150+ रन बना चुकी हैं किरण

उन्होंने पिछले साल विमेंस सीनियर टी20 ट्रॉफी (Women Senior T20 Trophy) में नागालैंड (Nagaland) से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के विरुद्द नाबाद 162 रन बनाए थे। यह इस टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी है। किरण टी20 मैच में 150+ रन बनाने वालीं पहली भारतीय क्रिकेटर (महिला या पुरुष) हैं। किरण क्रिकेट में आने से पहले एथलेटिक्स (Athletics) में थीं। उन्होंने एथलेटिक्स (Athletics) में यूनिवर्सिटी (University) स्तर पर 100 से ज्यादा मेडल जीते हैं। साल 2011-12 में किरण ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता था।

WPL 2023: किरण के आदर्श हैं धोनी

WPL 2023: किरण के आदर्श हैं धोनी

किरण हमेशा कहती हैं कि धोनी (Dhoni) की वजह से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और वही उनके आदर्श हैं। 2011 वनडे विश्व कप में भारत (Bharat) की जीत के बाद किरण ने धोनी को फॉलो करना शुरू किया था। किरण बताती हैं कि उन्हें महिला क्रिकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उन्होंने पुरुषों को ही सिर्फ क्रिकेट खेलते देखा था। इसके बाद किरण ने गांव के लड़कों के साथ ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। इस तरह धीरे-धीरे किरण क्रिकेट के प्रति समर्पित होती गई और अब वह सुपरस्टार बन चुकी हैं।

WPL 2023; इस तरह क्रिकेट में आईं किरण नवगिरे

एक यूनिवर्सिटी मैच (University Match) के समय जब किरण बल्लेबाजी करने पहुंची थीं। तब वहां  पर मौजूद एक कोच ने किरण की जबरदस्त पावर हिटिंग देखी थी और इसको देखकर वो हैरान रह गए थे। वहाँ पर किरण लगातार छक्के पर छक्के लगा रही थीं। जब कोच ने किरण से खेल में उनके पसंद के बारे में पूछा तो किसान परिवार से आने वाली किरण ने उन्हें बताया था कि क्रिकेट बहुत ही महंगा खेल है और वह सिर्फ इसे एंजॉय करने के लिए खेलती हैं। कोच के बहुत मनाने के बाद ही किरण ने क्रिकेट खेलने का मन बनाया। फिर कोच ने इन्हे यकीन भी दिलाया था कि इन्हें इसके लिए कोई पैसे भी नहीं देने होंगे।

क्या आप जानते है ऐसे क्रीककेटर जो शादी से पहले पिता बने

Leave a Comment