WPL 2023 : पहली बार शुरू होने जा रहा Special महिला आईपीएल का रोमांच चढ़ेगा 4 मार्च से, देखिए कितने बजे शुरू होंगे मैच और टीवी व मोबाइल पर कैसे देखें LIVE

WPL 2023 : महिला आईपीएल यानी डब्ल्यूपीएल (WPL) में पहला मैच चार मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात जाएंट्स (GT) के बीच खेला जाएगा। इसके लिए बी सी सी आई की तरफ से सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

WPL 2023 Live Streaming  Sports 18, Jio Cinema : आईपीएल 2023 को लेकर फैंस बहुत ही उत्सुक हैं, जो कि 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले इस बार बीसीसीआई (BCCI) की ओर से महिला आईपीएल (Women IPL) का भी आयोजन किया जा रहा है। हालांकि इससे पहले भी महिला टी20 चैलेंज (Women T20 Challenge) के नाम से बीसीसीआई (BCCI) एक टूर्नामेंट कराता था, लेकिन अब आधिकारिक तौर पर महिला आईपीएल (women IPL) शुरू हो रहा है, जिसका नाम डब्ल्यूपीएल (WPL) रखा गया है।

WPL 2023
WPL 2023

यह भी पढ़ें:Abhinav Manohar आईपीएल मे गुजरात की तरफ से आता हुआ 1 तूफान है आईपीएल से ही टीम इंडिया मे इनका भविष्य तय होगा

इसके लिए पांच टीमों का ऐलान किया गया और जिस तरह से पुरुष आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होती है, वो भी किया गया। अब टीमें तैयार हैं और बीसीसीआई (BCCI0 ने शेड्यूल का ऐलान भी कर ही दिया है। आने वाले महीने की चार तारीख से इसकी शुरुआत होने जा रही है।

WPL 2023 मे ऐसे में आपको यह जानना चाहिए कि महिला आईपीएल के मैच कितने बजे से शुरू होंगे और आप इन मैचों को लाइव किस चैनल पर पर और कैसे देख सकते हैं।

WPL 2023 :डब्ल्यूपीएल में पांच टीमें

WPL 2023
WPL 2023

WPL 2023 में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके नाम मुंबई इंडियंस, (MI) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु,(RCB) दिल्ली कैपिटल्स, (DC) गुजरात जाएंट्स, (GT) यूपी वारियर्स हैं। यानी आईपीएल (IPL) जैसे ही नाम हैं, केवल गुजरात (Gujrat) और यूपी (UP) की टीम का नाम अलग है। फ्रेंचाइजियों के मालिक भी करीब करीब वही हैं, जिनकी टीमें आईपीएल (IPL) खेल रही हैं।

WPL 2023 चार मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच होगा।

WPL 2023 : इस बार के आईपीएल में कुल मिलाकर 23 मैच खेले जाएंगे, जो 22 दिन चलेंगे। चार मार्च से शुरू होकर हमें 26 मार्च को पता चल जाएगा कि डब्ल्यूपीएल (WPL) की पहली चैंपियन टीम कौन सी है, इसी दिन फाइनल मुकाबला होगा। आईपीएल (IPL) से डब्ल्यूपीएल (WPL) का फॉर्मेट कुछ अलग है।

WPL 2023
WPL 2023

WPL 2023 : लीग चरण के बाद जो टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी, वो सीधे फाइनल में एंट्री कर जाएगी, वहीं जो दो टीमें नंबर दो और तीन पर रहेंगी, उनके बीच होगा एलिमिनेटर, यानी आईपीएल (IPL) की तरह क्वालीफायर इसमें नहीं होगा। एलिनिमनेटर जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और उसके बाद होगा, सबसे बड़ा मुकाबला। डब्ल्यूपीएल 2023 के मैच लाइव जियो सिनेमा एप और स्पोर्ट्स 18 पर देख पाएंगे

WPL 2023 के सभी मुकाबले मुंबई (Mumbai) में होंगे। लेकिन वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) को कोई मैच नहीं मिला है। डीवाई पाटिल (DY Patil) और ब्रेबोर्न स्टेडियम (Breborn) में मैच खेले जाएंगे। अब आपको बताते हैं कि आप अपने टीवी और मोबाइल पर डब्ल्यूपीएल के मैच कैसे देख पाएंगे। डब्ल्यूपीएल के मीडिया राइट्स वायकॉम 18 के पास हैं।

यह भी देखें: क्रिकेट लाइव हो साथ मे कुछ लजीज खाने को हो तो क्या बात है। इन लजीज व्यंजनों की रेसिपी के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

अगर आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो वायकॉम 18 के स्पोर्ट्स चैनल पर इसे देख पाएंगे। अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार स्पोर्ट्स 18, स्पोर्ट्स 18 एचडी और स्पोर्ट्स 18 खेल पर मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा। आप अपनी मर्जी के हिसाब से अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री भी सुन पाएंगे।

लेकिन अगर आप मोबाइल पर ही मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल में जियो सिनेमा एप डाउनलोड करना होगा। आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का सिम हो, आप फ्री में इस एप पर जाकर लाइव मैचों का आनंद ले सकते हैं। और हां, मैचों का समय शाम साढ़े सात बजे से होगा, इससे आधे घंटे पहले यानी सात बजे टॉस होगा और ठीक साढ़े सात बजे पहली गेंद फेंक दी जाएगी।

Leave a Comment