World Cup 2023 IND Vs PAK: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC WC2023) का सबसे बड़ा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के विरुद्द भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। डेंगू से उबरने के बाद शुभमन गिल की टीम में वापसी हो गई है। हालांकि अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
World Cup 2023 IND Vs PAK: शुभमन गिल की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और फिर अफगानिस्तान (Afghanistan) के विरुद्द मैच ना खेल पाने के बाद शुभमन गिल (Subhman Gil) प्लेइंग इलेवन में वापस आ गए हैं। गिल को ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। शुभमन इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में उनके बल्ले से जमकर रन निकले थे। गिल विश्व कप में भारतीय टीम (Indian Team) के पहले मैच से पहले ही डेंगू की चपेट में आ गए थे, जिसके चलते उनको शुरुआती दो मैचों में बाहर बैठना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग का शौक रखने वाले कुकिंग की नवीन रेसिपी के लिए यहाँ पर क्लिक करे।
World Cup 2023 IND Vs PAK: अश्विन को नहीं मिली है जगह

पाकिस्तान के विरुद्द खेले जा रहे इस महा मुकाबले के लिए रविचंद्रन अश्विन पर कप्तान रोहित शर्मा ने भरोसा नहीं दिखाया है। अश्विन को अफगानिस्तान (Afghanistan) के विरुद्द भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था। अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है। हालांकि, अश्विन के अनुभव और अहमदाबाद की पिच को देखते हुए उनका टीम में शामिल ना होना थोड़ा चौंकाने वाला जरूर है।
World Cup 2023 IND Vs PAK: 7-0 से आगे भारत
वनडे विश्व कप (ODI World Cup) में भारत (India) ने अभी तक पाकिस्तान (Pakistan) के विरुद्द हार का मुंह नहीं देखा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल सात मैच खेले गए हैं और सातों बार बाजी भारतीय टीम (Indian Team) ने मारी है। ऐसे में कप्तान रोहित अहमदाबाद (Ahmadabad) में इस बढ़त को 8-0 करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।