World Cup 2023: बीसीसीआई (BCCI) ने अपने एक्स हैंडल (X handle) के जरिए यह जानकारी सब के साथ साझा की। उसमे लिखा- हमने गोल्ड आइकॉन (Gold Icon) को गोल्डन टिकट (Golden Ticket) प्रदान किया। बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jai Shah) ने सदी के महानायक को गोल्डन टिकट प्रदान किया है। क्योंकि वो एक महान अभिनेता होने के साथ-साथ एक समर्पित क्रिकेट प्रेमी भी हैं। उन्होंने हमेशा ही भारतीय क्रिकेट फैंस का उत्साह बढ़ाया है। हम उनके साथ जुड़ने के लिए रोमांचित हैं।
वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है।
जय शाह ने अमिताभ बच्चन को भेंट किया वर्ल्ड कप का गोल्डन टिकट।
बीसीसीआई ने एक मीटिंग के बाद विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों को टीम का एलान किया।
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (WC2023) का बिगुल बज चुका है। और मंगलवार को इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा भी हो चुकी है। इसी बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को गोल्डन टिकट देकर उन्हें वर्ल्ड कप मैच (World Cup Match) देखने का आमंत्रण भी दे दिया है। बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल के जरिए यह जानकारी सबको दी।
World Cup 2023: अमिताभ बच्चन को दिया गोल्डन टिकट
बीसीसीआई ने अपने पोस्ट में लिखा कि गोल्ड आइकॉन को हमनें गोल्डन टिकट प्रदान किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सदी के महानायक को गोल्डन टिकट प्रदान किया है। वो एक महान अभिनेता के साथ-साथ एक समर्पित क्रिकेट प्रेमी हैं। उन्होंने हमेशा भारतीय क्रिकेट फैंस का उत्साह बढ़ाया है। हम उनके साथ जुड़ने के लिए रोमांचित हैं।
World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान की टक्कर अहमदाबाद में होगी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 (One Day World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, और इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England Vs New Zealand) के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद (Ahmadabad) में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच होने वाला महा मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में होगा।
World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
भारत की वर्ल्ड कप टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
World Cup 2023 के पहले एशिया कप में भारतीय टीम ने नेपाल को हराया
यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि इस समय एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को भारत (Bharat) ने नेपाल (Nepal) को 10 विकेट से हरा दिया। वहीं, पाकिस्तान (Pakistan) के विरुद्द भारत (Bharat) का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। अब भारतीय क्रिकेट फैंस को यह उम्मीद है कि एशिया कप में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर का मैच होगा।