WI Vs IND टेस्ट मैच मे भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने वर्ल्ड क्रिकेट का एक बडे कीर्तिमान को अपने नाम कर लिया है। अब अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर 700 विकेट हो गए हैं और ऐसा कारनामा रचने वाले वो दुनिया के 16वें गेंदबाज बन गए हैं, जबकि भारत (India) की और से ये रिकॉर्ड बनाने वाले वो सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं।
WI Vs IND मैच मे मैच मे अश्विन की घातक गेंदबाजी
WI Vs IND मैच मे रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज (West Indies0 के विरुद्द डोमिनिका टेस्ट मैच (Dominica Test Match) के पहले दिन घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। अश्विन ने कैरेबियाई टीम के विरुद्द टेस्ट क्रिकेट में पांचवीं बार पांच विकेट लेने का अद्भुत कारनामा करके दिखाया है। इस कारनामे को रचते ही वह दिग्गज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए।
WI Vs IND अश्विन के 700 विकेट
भारत (India) की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम है जिन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 956 विकेट लिए थे। इसके बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नंबर आता है जिन्होंने 711 विकेट चटकाए थे। वहीं अश्विन के भी अब 700 से ज्यादा विकेट हो गए हैं। अल्जारी जोसेफ (Aljaari Joshef) को उन्होंने अपना 700वां शिकार बनाया। इसके अलावा अश्विन ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बोल्ड आउट करने का भी रिकॉर्ड बनाया। अश्विन ने तेजनारायण (Tej Narayan) को बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट में 95वां शिकार किया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के पास था, जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 94 बल्लेबाजों को बोल्ड किया हुआ था।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग का शौक रखने वाले कुकिंग की नई नई रेसिपी के लिए यहाँ पर क्लिक करे ।
WI Vs IND पहला टेस्ट मैच पहला दिन
यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि वेस्टइंडीज के विरुद्द पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले खेलते हुए मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम केवल 150 रन पर धराशायी हो गई, जिसके जवाब में पहले दिन स्टंप्स तक भारत (India) ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं। अपना डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल 40 रन एवं रोहित शर्मा 35 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे।
2 thoughts on “WI Vs IND अश्विन ने वर्ल्ड क्रिकेट का रिकॉर्ड बनाया, वेस्टइंडीज के विरुद्द इतिहास रचा”