वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन के त्रिनिदादा मे खेला जायगा। भारतीय टीम की शिखर धवन की कप्तानी में कड़ी परीक्षा होने वाली है यह सीरीज उस समय खेली जा रही है जब एकदिवसीय क्रिकेट को लेकर चर्चाएं जोरों पर चल रही है.इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी बेन स्टोक्स के एकदिवसीय क्रिकेट को छोड़ने के फैसले को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त zकार्यक्रम के चलते चर्चाओं का माहौल बाजार में और भी गर्म हो गया है।इस सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया।
जडेजा की चोट बनी परेशानी
एक दिवसीय सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि भारतीय टीम की उपकप्तानी कर रहे भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का घुटने में लगी चोट के कारण खेलना तय नजर नहीं आ रहा है पहले मैच के शुरू होने से पहले ही उनकी उपलब्धता पर फैसला लिया जाएगा टीम प्रबंधन उनकी चोट को लेकर मेडिकल टीम से विचार-विमर्श कर रही है जिसके चलते रविंद्र जडेजा को वनडे सीरीज के लिए आराम भी दिया जा सकता है अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है जो कि यजुवेंद्र चहल के साथ फिरकी गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।
फिलहाल एक दिवसीय क्रिकेट खेल रहे शिखर धवन अपने क्रिकेट करियर में दूसरी बार भारत की अगुवाई किसी सीरीज में करने जा रहे हैं क्योंकि भारत की नियमित कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है उनके साथ साथ इस सीरीज में हार्दिक पांड्या , विराट कोहली , जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को भी विश्राम दिया गया है । जिसके चलते नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा और वह अपनी छाप इस सीरीज में छोड़ना चाहेंगे।
कौन होगा धवन का जोड़ीदार
सीरीज के पहले मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि धवन के साथ पारी की शुरुआत कौन करता है.इस सीरीज में सुमन दिल की भी वापसी हुई है जोकि धवन के साथ लेफ्ट राइट कंबीनेशन बनाएंगे लेकिन टीम में शामिल किए गए ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन भी ओपनिंग की भूमिका निभा सकते हैं और वह भी इस रेस मे बने हुए हैं.
संजू-श्रेयस में से एक खिलाड़ी को मिलेगा मौका

मध्यक्रम के खिलाड़ियों का चयनटीम प्रबंधन के लिए मशक्कत भरा होने वाला है तीसरे नंबर पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा अपनी जगह बनाते हुए दिख रहे हैं सूर्यकुमार यादव का फॉर्म भी अंतिम एकादश में उन्हें जगह दिलाने में कामयाब हो सकता है ऐसे में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन मैं से टीम प्रबंधन को किसी एक का चयन करने का फैसला लेना होगा। इंग्लैंड के दौरे में उछाल लेती गेंदों के सामने श्रेयस अय्यर की कमजोरी खुलकर सामने आई थी जिसके चलते उन पर काफी दबाव होगा.शार्दुल ठाकुर हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में भारत की तरफ से तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्प होंगे.यजुवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा को पिच से काफी मदद मिलने की उम्मीद है और अगर जडेजा फिट होते हैं तो दोनों तीनों मैचों में खेलते नजर आएंगे नहीं तो तीसरे स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल विकल्प के रूप में होंगे।
एकदिवसीय पदार्पण कर सकते हैं अर्शदीप
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाने वाले अर्शदीप पेट की मांसपेशियों के खिंचाव से उभर चुके हैं उन्हें भी पदार्पण का मौका मिल सकता है गुरुवार को उन्होंने नेट प्रैक्टिस के दौरान काफी गेंदबाजी करते हुए देखा गया था मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को मुख्य तेज गेंदबाजों के रूप में अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।
हाल ही में खराब रहा है विंडीज का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो वह काफी निराशाजनक रहा है बांग्लादेश ने हाल ही में वेस्टइंडीज 3-0 से एकदिवसीय श्रृंखला में शिकस्त दी थी निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम में ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी से कुछ हद तक संतुलन पैदा होगा.कैरेबियाई टीम बल्लेबाजी के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी सुधार करने की भरसक प्रयास करेगी।