West Indies Cricket Team- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का इतिहास और उसकी अनसुनी Awesome बातें

हां अधिकतर क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट के इतिहास को भलीभांति से पहचानते हैं क्रिकेट को इंग्लैंड का जनक कहा जाता है क्रिकेट इंग्लैंड का खेल है इंग्लैंड में ही क्रिकेट का उदगम हुआ है फिर धीरे-धीरे सारे देश मैं भी इसका चलन बढ़ता चला गय। आज अधिकतर सभी देश क्रिकेट खेलते हैं (वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का इतिहास) लेकिन इनमें से 10 -12 देश अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने के प्रबल दावेदार बने। जिसमें टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका, जिंबाब्वे, अफगानिस्तान, इंग्लैंड आदि देश शामिल हैं। (आप पढ़ रहे है- West Indies Cricket Team- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का इतिहास और उसकी अनसुनी बातें)

अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा इन्हीं देशों के बीच अधिकतर होती है। इंग्लैंड का फेवरेट खेल क्रिकेट जब धीरे-धीरे सारे देशों में फैला तो शुरुआत में सारे देश इंग्लैंड से प्रतिस्पर्धा में जीत नहीं पाते थे फिर धीरे-धीरे उन्होंने अपने खेल को निखारा।

West Indies Cricket Team के इतिहास की शुरुआत

West Indies Cricket Team- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का इतिहास और उसकी अनसुनी Awesome बातें

आज हम आपको क्रिकेट की एक प्रमुख टीम के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने खेल से पूरे देश को एवं क्रिकेट प्रेमियों को चकाचौंध कर दिया- वह टीम हैं वेस्टइंडीज। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम जिसे संक्षिप्त रूप में विंडीज कहा जाता है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सन 1920 से इस खेल को प्रारंभ किया लेकिन उस समय इस खेल के बारे मे उन्हे इतना ज्ञान नहीं था। धीरे-धीरे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम एक शक्तिशाली टीम के रूप में उभर कर सामने आई और जिन्होंने सन 1975 का वर्ल्ड कप जीतकर विजेता बनी। फिर 4 साल बाद होने वाले दूसरे वर्ल्ड कप में भी विजेता बनी। ऐसा करने वाली वह विश्व की पहली टीम बनी।

West Indies Cricket Team में गेंदबाजों का दबदबा

West Indies Cricket Team- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का इतिहास और उसकी अनसुनी बातें

इस एक क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप विजेता बनकर एकता से सबका दिल अपनी तरफ आकर्षित किया। उस समय अधिकतर टीमे अपने प्रमुख गेंदबाज स्पिनर पर ही निर्भर थी। तब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम तेज गेंदबाजों को लेकर आई वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के 6.5 – 7 फुट के लंबे चौड़े गेंदबाज जब गेंदबाजी करते थे तो विपक्षी टीम के बल्लेबाज को समझ में नहीं आता था कि वह गेंद को देखें या गेंदबाज को, और इस तरह वह आउट हो जाते थे। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम शुरू से ही आक्रामक क्रिकेट खेलते आए हैं जो आज भी उनकी टीमों में दिखाई देता है।

आक्रामक क्रिकेट खेलने के स्वभाव कारण ही दो बार वर्ल्ड चैंपियन बने। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड शुरू से ही चार प्रमुख तेज गेंदबाज, एक स्पिनर, विकेटकीपर और पांच प्रमुख बल्लेबाज के साथ उतरती थी जिसमें तेज गेंदबाजों का काम होता था विपक्षी टीमों को कम स्कोर पर रोकना और उनके प्रमुख बल्लेबाजों का काम होता था उसे स्कोर को पार करना और और मैच जीतना। उस समय वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में डेसमंड हैंस, गार्डन ग्रीनिज, विवियन रिचर्ड्स, रिची रिचर्ड्सन, गस लोगी, कर्टले अंब्रोस, मैलकम मार्शल, माइकल होल्डिंग, क्लाइव लॉयड जैसे शानदार ऑलराउंडर थे।

70 और 90 के दशक की ओपनिंग जोड़ी थी डेसमंड हेंस ऑफ गार्डन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओपनिंग जोड़ी हैंड्स और ग्रीनिच थे। उसके बाद क्रमश: रिची रिचर्ड्सन फिर विवियन रिचर्ड्स, गस लोगी, डुजॉन, कॉल हुपर आया करते थे।

आई सी सी चैंपियंस ट्रॉफी

साल 2004 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी की विजेता बन चुकी है।

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता बन चुका है जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि 70 और 90 के दशक के बीच में वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम टेस्ट और वनडे दोनों में दमदार टीम के रूप में जानी जाती थी। उसके प्रमुख कारण थे उसके बेहतरीन खिलाड़ी जैसे गारफील्ड सोबर्स, जॉर्ज हेडली गार्डन ग्रीनिज, मैलकम मार्शल, ब्रायन लारा, क्लाइव लॉयड, एंब्रोस बिशप, विवियन रिचर्ड्स।

West Indies Cricket Team का टेस्ट मैच में परफॉरमेंस

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 23 से 26 जून 1928 में लंदन के लॉर्ड्स मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेला। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अभी तक कुल 565 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 181 में विजेता रही है और 204 मैच हारी है। 179 मैच ड्रा रहे हैं और एक मैच टाई रहा है।

West Indies Cricket Team का एकदिवसीय मैच में परफॉरमेंस

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपना पहला एकदिवसीय मैच 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला। अभी तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 852 मैच एकदिवसीय खेले हैं जिसमें से 410 मैच जीती है और 402 मैच हारी है। 10 मैच टाई रहे और 30 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।

आप पढ़ रहे है – West Indies Cricket Team- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का इतिहास और उसकी अनसुनी बातें भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे मे और अधिक जानने के लिए यह भी पढ़े:- #1. सूर्यकुमार यादव  #2. दिनेश कार्तिक  #3. हार्दिक हिमांशु पांड्या (उपनाम- हैरी) #4. सचिन तेंदुलकर #5. माही-महेंद्र सिंह धोनी #6. इशांत शर्मा #7. उमेश यादव  #8. भुवनेश्वर कुमार #9. जसप्रीत बुमराह  #10. राहुल द्रविड़

West Indies Cricket Team का 20 – 20 मैच में परफॉरमेंस

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपना पहला 20 – 20 इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 फरवरी 2006 में खेला। सन 2007 से शुरू हुए T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 6 बार इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले चुकी है और दो बार 20 – 20 वर्ल्ड कप विजेता बन चुकी है। सन 2012 और 2016 में वह इस ट्रॉफी को जीत चुकी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अभी तक 171 मैच खेले हैं जिसमें से 70 मैच में वह जीती है और 88 मैच वह हारी है और 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। तीन मैच टाई रहे हैं।

West Indies Cricket Team की खेल खेलने की स्ट्रेटेजी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम शुरू से ही एक आक्रामक सोच लेकर मैदान मे उतरती हैं। अपनी पहले गेंद से हिट करने की प्रवृत्ति के कारण ही उन्होंने अपने T20, एकदिवसीय या टेस्ट मैच हो हर मैचों में अपनी क्रिकेट टीम को निखारा है आज भी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैट मायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसैल, क्रिस गेल जैसे ऑल राउंडर खिलाड़ियों ने ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को एक नया मुकाम दिया है।

West Indies Cricket Team को शुभकामनाएं

वेस्टइंडीज क्रिकेट (West Indies Cricket Team) का इतिहास और उसकी अनसुनी बातें

वेस्टइंडीज टीम में बहुत ही परिवर्तन हो रहे हैं जिसके कारण टीम के प्रदर्शन पर असर देखने को मिला है लेकिन हमें विश्वास है कि उनके खिलाड़ी अपने उसी खेल में निखारकर अपने -अपने देशवासियों को क्रिकेट से मनोरंजन देंगे ऐसी कामनाओं के साथ हम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का अभिवादन करते हैं।

Leave a Comment