नाई के बेटे ने क्रिकेट मे किया कमाल

अक्सर सुनने मे आता है की परिवार की हालत बहुत खराब होने के बाद भी जुनून के कारण अपनी मंजिल पाया । ऐसा नाम है कुलदीप सेन का।

Image Credit: Google

कुलदीप सेन का जन्म 22.10.1996 मे मध्यप्रदेश के रीवा शहर मे हुआ था।

Image Credit: Google

कुलदीप सेन के पिता आज भी नाई का काम करते है उनकी रीवा मे एक छोटी सी नाई की दुकान है। 

Image Credit: Google

कुलदीप सेन ने केवल 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया ।

Image Credit: Google

कुलदीप सेन ने अपनी शिक्षा रीवा मे पूरी की। 

Image Credit: Google

कुलदीप सेन को आईपीएल 2022 मे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलेने का मोका मिला ।

Image Credit: Google

राजस्थान रॉयल ने 20 लाख के बसे प्राइस मे कुलदीप को खरीद था।

Image Credit: Google

कुलदीप सेन के क्रिकेट कोच अरिल अनथोनि है जो विध्य क्रिकेट अकादमी भी चलते है। उन्होंने कुलदीप की फीस भी माफ कर दी थी।

Image Credit: Google

कुलदीप सेन मीडीअम फास्ट बोलर है । 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबजी करते है।

Image Credit: Google

कुलदीप सेन का मध्यप्रदेश अन्डर 19 क्रिकेट टीम मे 2015 मे सिलेक्शन हुआ था। जब उनके पास खेलने के लिए जूते नहीं थे तब उनको क्रिककेटेर ईश्वर पांडे ने जूते दिए थे। इस बात को वो आज भी याद करते है।

Image Credit: Google

कुलदीप सेन ने 4  दिसम्बर 2022 को पहला International Match बांग्लादेश के खिलाफ खेला ।

Image Credit: Google

IPL 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने पुराने खिलाड़ियों मे फिर से भरोसा किया